पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक कैसे करें 2024

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल में 6000 रूपये की राशि को 2000 रूपये के तीन किस्तों में लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से अंतरित किया जाता है। इस डीबीटी पेमेंट चेक करने के लिए वेबसाइट उपलब्ध किया गया है। जिसके माध्यम से लाभार्थी किसान घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन के द्वारा ऑनलाइन डीबीटी पेमेंट चेक कर सकेंगे।

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट ऑनलाइन चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट pfms.nic.in है। जिसमें चेक करने के लिए कुछ ऑनलाइन प्रक्रिया होता है। लेकिन उस प्रक्रिया की जानकारी कई लोगों को नहीं होती है। इसलिए ऑनलाइन सेवा उपलब्ध होने के बावजूद भी डीबीटी पेमेंट चेक नहीं कर पाते और बैंकों में कई घंटे लाइन लगाकर चेक करवाते हैं। इसलिए हम पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताने बता रहे है।

इसे पढ़ें – आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड ऐसे चेक करें

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक कैसे करें ऑनलाइन

  • पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। आपकी सुविधा के लिए हमने इस वेबसाइट का लिंक यहाँ दिया हुआ है। जिस लिंक के माध्यम से आप सीधे वेबसाइट ओपन कर सकते है – pfms.nic.in
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको मेनू वाले सेक्शन में जाना होगा। जिसमें आपको बहुत सारे मेनू दिखाई देगा। जिसमें से Payment Status मेनू को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद आपको dbt status tracker के ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
dbt payment tracker option 1 1
  • उसके बाद Category में आपको PMKISAN सेलेक्ट करना होगा। फिर DBT Status में पेमेंट वाले चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको पीएम किसान योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई Application id या Beneficiary Code को एंटर करना है। जिसके बाद दिए गए कैप्चा कोड (word verification) को टाइप करके Search बटन को सेलेक्ट कर देना है।
dbt payment chek application id enter 2
  • जैसे ही अपना Application id या Beneficiary Code को एंटर कर सर्च करते है, फिर आपके सामने उस ID नंबर के अंतर्गत उस लाभार्थी किसान का Payment Details दिखाई देगा।
PAYMENT DETAILS 4
  • उसके बाद आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करने पर Payment Success का पूरा विवरण दिखाई देगा। जिसके अंतर्गत आपको किस बैंक खाता में पैसा जमा हुआ है और किस डेट में जमा हुआ है। उसकी पूरी जानकारी देख पाएंगे।
PAYMENT STATUS 3

इस प्रकार आप बहुत आसानी से घर बैठे ही अपना पैसा आने की जानकारी ले सकते है। ध्यान रहे की Application ID या Beneficiary Code सही होना चाहिए। आईडी संख्या सही होने पर ही लाभार्थी का डीबीटी पेमेंट स्टेटस देख पाएंगे।

इसे पढ़ें – नरेगा का पैसा किस खाते में गया है ऐसे चेक करें

सारांश (Summary) :

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले pfms.nic. in वेबसाइट को ओपन करना होगा। फिर उसमें Payment Status मेनू में DBT Status Tracker के ऑप्शन सेलेक्ट करना है। इसके बाद कैटेगरी में PM Kisan के ऑप्शन का चयन करना होगा और DBT Status बॉक्स में Payment को सेलेक्ट करना है। फिर नीचे दिए बॉक्स में Application Id या Beneficiary Code को एंटर करके दिए गए कैप्चा कोड भर कर Search बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आप पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट से संबंधित प्रश्न (FAQs)

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें ?

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक करने के लिए आपको pfms.nic.in सर्च करना होगा। उसके बाद वेबसाइट के होम पेज में पेमेंट स्टेटस मेनू को सेलेक्ट करना है। जिसके बाद एप्लीकेशन आईडी या बेनेफिशरी कोड नंबर एंटर करना होगा। फिर आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर पीएम किसान योजना की डीबीटी पेमेंट स्टेटस देख सकते है।

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक करने के लिए क्या-क्या आवश्यक दस्तावेज चाहिए ?

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक करने के लिए आवेदन आईडी तथा लाभार्थी कोड की जानकारी होना जरूरी है। यह पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त होता है। अगर आपको आवेदन आईडी तथा लाभार्थी कोड नहीं पता हो, तब आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हो।

पीएम किसान का किस्त बैंक खाते में नहीं आया क्या करें ?

पीएम किसान योजना का किस्त बैंक में खाते में नहीं आया हो तब आपको सम्बंधित अधिकारी के पास जाकर अपने आवेदन की जाँच करवाना चाहिए। क्योंकि अधिकृत अधिकारी जब तक आपके आवेदन को एक्सेप्ट करके विभाग को नहीं भेजेगा, आपको पीएम किसान का पैसा नहीं मिलेगा।

पीएम किसान डीबीटी पेमेंट कैसे चेक करें, उसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिससे अब कोई भी लाभार्थी किसान घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से किसान योजना डिबीटी पेमेंट चेक कर सकते हैं। यदि इससे जुड़े कोई अन्य सवाल आपके मन में आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में my Sarkari Yojana टाइप करके सर्च कीजिए। धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

1 thought on “पीएम किसान डीबीटी पेमेंट चेक कैसे करें 2024”

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?