केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर हर एक परिवार के नाम पर आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। जिसको चेक करने के लिए आवेदक को पहले सरकारी दफ्तर या कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होता था। लेकिन अब अपने आधार कार्ड से घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। लेकिन अधिकांश लोगो को इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित सुविधाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जिससे अब आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए आपको केवल अपना आधार कार्ड नंबर मालूम होना चाहिए। फिर आप आयुष्मान कार्ड से सम्बंधित जानकारी जैसे – लिस्ट में नाम, परिवार की जानकारी, eKYC status, कार्ड बना है या नहीं आदि चेक कर सकेंगे। आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें, इसकी पूरी प्रक्रिया आप यहाँ देख सकते है।
इसे पढ़ें – आयुष्मान कार्ड में नाम ऐसे जोड़े ऑनलाइन
आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन
- आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र को सर्च बार में beneficiary.nha.gov.in टाइप करके सर्च करना होगा। आप यहाँ दिए गए लिंक से भी सीधे आधिकारिक वेबसाइट में जा सकते है।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर या कोई भी मोबाइल नंबर एंटर करना होगा और वेरीफाई करके प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। जिसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके LOGIN बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप LOGIN करते हैं, फिर आपको अगले पेज में कुछ जानकारी सेलेक्ट करना होगा। जैसे राज्य, जिला, योजना का नाम तथा Search By ऑप्शन में आधार नंबर ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपना आधार नंबर एंटर करना होगा, फिर सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही आप अपना आधार नंबर एंटर करेंगे, आपके सामने आयुष्मान कार्ड की जानकारी खुल जाएगी। जैसे नाम, पिता / पति का नाम, मोबाइल नंबर, eKYC स्टेटस, कार्ड स्टेटस आदि जानकारी चेक कर सकते है। यहाँ लिस्ट में Action वाले रिकार्ड में आपको डाउनलोड बटन दिखाई देगा, जिसे सेलेक्ट करें।
- जैसे ही डाउनलोड बटन को क्लिक करते है, फिर आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। इसे ओपन करके अपना कार्ड देख सकते हैं। आप उस आयुष्मान कार्ड को प्रिंट आउट करके उपयोग में ला सकते है।
इसे पढ़ें – नरेगा का पैसा किस खाते में गया है ऐसे चेक करें
सारांश (Summary) :
आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in में जाना होगा। जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर एंटर करके ओटीपी और कैप्चा कोड भरकर के login करना होगा। उसके बाद अपना राज्य, योजना का नाम (PMJAY) और जिला का नाम सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर एंटर करें। इसके बाद आपको आयुष्मान कार्ड की जानकारी दिखाई देगा। यहाँ आप पूरी जानकारी चेक कर सकते है।
आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड चेक करने से संबंधित प्रश्न (FAQs)
आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे निकालें ?
आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड निकालने के लिए सबसे पहले आयुष्मान के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके बाद अपने मोबाइल नंबर इंटर करके आधार कार्ड नंबर इंटर करना होगा। फिर उस आधार कार्ड के अंतर्गत लिस्ट दिखाई देगी। जिस लिस्ट में डाउनलोड बटन को चयन कर आयुष्मान कार्ड निकाल सकते है।
आधार नंबर से आयुष्मान कार्ड में अपना नाम कैसे देखे ?
आधार नंबर से आयुष्मान कार्ड में नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in को ओपन करना है। फिर अपने मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफाई करके लॉगिन करना है। इसके बाद आप अपना आधार नंबर दर्ज करके आयुष्मान कार्ड में अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।
आधार कार्ड से आयुष्मान लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ?
आधार कार्ड से आयुष्मान लिस्ट में नाम देखने के लिए beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके बाद अपने मोबाइल नंबर इंटर कर ओटीपी और कैप्चा कोड दर्ज करना है। जिसके बाद अपने राज्य, योजना का नाम जिला और आधार कार्ड नंबर दर्ज करके लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से आयुष्मान कार्ड लाभार्थी घर बैठे ही अपना नाम चेक कर सकेंगे। यदि इससे जुड़े अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में my Sarkari Yojana टाइप करके सर्च कीजिए। धन्यवाद !
Sir aayushman yojna mai ghar mai 6 logo ka hona jaruri h kya
नहीं सर,
गांव भैंसा टोडाभीम तहसील जिला करौली