ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखे

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सभी ग्रामीण की आर्थिक स्थिति को सुधार करने के लिए नरेगा योजना का कार्य शुरू किया जाता है। जिससे कोई भी ग्रामीण बेरोजगार न रहे और न ही गरीबी का शिकार हो। इसके लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध किया है। जिससे योजना के लाभ सभी लाभार्थी अपने घर बैठे ही लाभ उठा सके। लेकिन कई लोगो को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने के कारण लाभ नहीं ले पाते।

नरेगा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिस्ट जारी किया जाता है। जिस लिस्ट में लाभार्थी अपना नाम देख कर जानकारी ले सकते हैं, कि नरेगा योजना के तहत चलने वाले कार्य में कार्य कर पायेंगे या नहीं। नरेगा योजना लिस्ट नाम देखने के लिए अधिकारिक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको नरेगा लिस्ट में नाम देखने का ऑनलाइन तरीका बताएंगे।

इसे पढ़ें – नरेगा की हाजिरी ऐसे देखते हैं ऑनलाइन

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया

Gram Panchayat Narega list में Name check करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे स्टेप द्वारा बताया गया है। जिसे आपको ध्यान पूर्वक पढ़कर फॉलो करना होगा –

1. nrega.nic.in वेब पोर्टल ओपन करें

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले गूगल ब्राउज़र ओपन करके सर्च बार में nrega.nic.in टाइप करके सर्च कीजिए। हम आपकी सुविधा के लिए वेबसाइट लिंक दिए हुए है। उस लिंक से भी आप आधिकारिक पोर्टल ओपन कर सकते हैं।

2. Quick Access बॉक्स का चयन करें

जैसे ही आप नरेगा योजना के आधिकारिक पोर्टल ओपन करते हैं, आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर आपके सामने होम पेज प्राप्त होगा। जिस पेज में आपको नीचे की ओर डाउन करने पर Quick Access वाले बॉक्स दिखाई देगा। जिसे आप को सेलेक्ट करना है।

quick access 1

3. Panchayts GP/PS/ZP login को सेलेक्ट करें

उसके बाद जैसे ही क्विक एक्सेस वाले बॉक्स को सेलेक्ट करते हैं, आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगा। जिसमें से Panchayts GP/PS/ZP login ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

panchayt box 1

4. Gram panchayat ऑप्शन को चुने

इसके बाद आपको अगले स्टेप में तीन विकल्प दिखाई देगा, जिसमें से आपको ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) वाले विकल्प का चयन करना होगा।

gram panchayt 1

5. Generate report ऑप्शन सेलेक्ट करें

अब आप जैसे ही ग्राम पंचायत के विकल्प का चयन करते हैं, अगले स्टेप में आपको Generate report वाले ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आपको क्लिक कर देना है।

generet reports 1

6. राज्य (state) का नाम सेलेक्ट करें

इसके बाद स्क्रीन पर आपको भारत के सभी राज्य के नाम दिखाई देगा। जिसमें आपको अपने राज्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा।

SATATE LIST 1

7. District, block, panchayat के नाम को चुने

अब इसके बाद रिपोर्ट बॉक्स में जिस वर्ष के नरेगा लिस्ट में नाम देखना है, उस वित्तीय वर्ष को सेलेक्ट करना होगा। फिर अपने जिला, ब्लॉक, पंचायत के नाम को चयन करना होगा। उसके बाद फिर नीचे दी हुई proceed के बटन को सेलेक्ट करना है।

proceed 1

8. Job card related report ऑप्शन सेलेक्ट करें

फिर अब जैसे ही Job card related report वाले सेक्शन में जाएंगे तो, आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगा।जिसमें से आपको चौथे नंबर में job card employment registr वाले ऑप्शन का चयन करना होगा।

employment registation 1

9. ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखे

इस प्रकार आप सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन में ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से आप अपने नाम को लिस्ट में से सर्च कर देख सकते हैं तथा आप नरेगा योजना के अंतर्गत जॉब कार्ड भी देख सकते हैं। जो कि नीचे हमने इमेज पर दर्शाया गया है।

nrega list name 1

सारांश (Summary) :

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले ब्राउजर में narega.in आधिकारिक वेबसाइट को सर्च करना है।उसके बाद quick access वाले बॉक्स को सेलेक्ट कर पंचायत वाले सेक्शन में ग्राम पंचायत के ऑप्शन का चयन करना है। फिर अपने राज्य को सेलेक्ट कर generate report वाले विकल्प का चयन करके वित्तीय वर्ष तथा जिला, ब्लॉक, पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना है फिर उसके बाद proceed के बटन पर क्लिक कर देना है। उसके बाद Narega employment registration वाले ऑप्शन को चयन करके नरेगा लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हैं।

इसे पढ़ें – महात्मा गाँधी नरेगा का पेमेंट ऐसे चेक करें

नरेगा योजना लिस्ट से संबंधित प्रश्न (FAQ)

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखने के आधिकारिक पोर्टल क्या है?

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट जारी किया है। जो कि आप गूगल ब्राउज़र में https://nrega.nic.in/ टाइप कर सर्च करने में प्राप्त कर सकते हैं।

क्या ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड को ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है?

नरेगा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थीयों के एक नरेगा जॉब कार्ड बने होते हैं, जिसे अब घर बैठे ही अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा प्राप्त किये जा सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन प्राप्त करने की प्रक्रिया ऊपर स्टेप के द्वारा बताया हुआ है।

ग्राम पंचायत नरेगा योजना लिस्ट नाम द्वारा कैसे चेक करें?

यदि आपको नरेगा योजना के लिस्ट को नाम द्वारा चेक करना चाहते हैं, तो आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाकर लिस्ट ओपन करना होगा। जिसके बाद अपना नाम सर्च करके लिस्ट में नाम आसानी से देख सकते हैं।

ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल द्वारा विस्तार से बताया हुआ है। यदि आपको इस योजना के अंतर्गत कोई भी परेशानी आए तो नीचे दिए हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते हैं। सरकारी योजनाओं से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च कीजिए – mysarkariyojana.in धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

नरेगा का पैसा किस खाते में गया है कैसे चेक करें

महात्मा गाँधी नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें 2024

नरेगा की हाजिरी कैसे देखते हैं ऑनलाइन 2024

4 thoughts on “ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें 2024”

  1. Garam Panchayat Echalo Dagrua Purnia Bihar work on going details 2024 and his work against complaint sorkari Portal of head quarters

    Reply
  2. Gram Panchayat Echalo Dagrua Purnia Bihar on going work details knowledge and his against complaint sorkari Portal of head quarters

    Reply
  3. Sar ji UP mein jo High school or inter me 65% anko se pass hue he. unko up free laptop Yojana ka kaise Labh milega aur kahan se online karna hoga.. iski Puri jankari den college se hoga ya Jan seva Kendra se karana hoga.

    Reply

Leave a Comment