प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी लिस्ट चेक करने की सुविधा ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध किया गया है। जिसको देखने के लिए सभी ग्रामीण बहुत परेशान होते है। जबकि ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपने गांव की आवास की लिस्ट चेक किया जा सकता है। इसके बावजूद भी अधिकांश लोग चेक नहीं कर पाते। इसका कारण है, लोगों को ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया पता नहीं होता। इसलिए लिस्ट में नाम आने के बाद भी लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं।
आप पीएम आवास योजना की वेबसाइट पर लाभार्थी लिस्ट देखने के साथ – साथ रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते हैं। इसके अलावा किस बैंक में आवास योजना का पैसा आएगा तथा वेरिफाइड हुआ है या नहीं ? और वेरिफाइड नहीं होने का Reject Reason भी चेक कर सकते है। हमने इस आर्टिकल में अपने गांव की आवास की लिस्ट ऑनलाइन देखने की सम्पूर्ण जानकारी बहुत आसान माध्यम से बता रहे है।
इसे पढ़ें – ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट ऐसे देखें
अपने गांव की प्रधानमंत्री आवास की लिस्ट देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया
1. pmayg.nic.in वेबसाइट ओपन कीजिये
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपने गांव की लाभार्थी लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आवास योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। हमने इस वेबसाइट की लिंक दिया हुआ है, ताकि आप बिना किसी परेशानी के आधिकारिक वेबसाइट में जा सके – pmayg.nic.in
2. Reports ऑप्शन का चयन कीजिये
जैसे ही गूगल ब्राउज़र में आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करेंगे, आपके सामने होम पेज प्राप्त हो जाएगा। उस होम पेज के मेनू बार में Awaassoft का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके बाद रिपोर्ट के ऑप्शन मिलेगा, जिसको चयन कर लेना है।
3. FMS Reports Beneficiarie को चुनें
जैसे ही Report ऑप्शन का चयन करते है, फिर अगले स्टेप में F. E-FMS Reports वाले सेक्शन में Beneficiaries registered, accounts frozen and verified के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में बताया गया है।
4. राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत, तथा गांव का नाम चुनें
उसके बाद आप जैसे ही अगले स्टेप में पहुंचते हैं, आपको नया पेज में राज्य का नाम, जिला, ब्लॉक, पंचायत और गांव का नाम सेलेक्ट करना होता है। जैसे ही अपने निवास करने वाले गांव के अंतर्गत जिला, ब्लॉक, पंचायत, सभी को सेलेक्ट करते है, उसके बाद नीचे कैप्चा अंक दिखाई देगा। जिसको हल करना है और नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
5. अपने गांव की आवास की लिस्ट देखें
अब आपको सभी स्टेप फॉलो करने के बाद सेलेक्ट किए हुए गांव की आवास की लिस्ट प्राप्त हो जाएगा। यहाँ रजिस्ट्रेशन नंबर, लाभार्थी का नाम आदि जानकारी दिखाई देगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम ढूंढ कर पता कर सकते है कि गांव में किनका किनका आवास आया है।
सारांश (Summary) :
अपने गांव की आवास की लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले गूगल के सर्च बार में अधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in को ओपन करना है। फिर होम पेज में आवाससॉफ्ट के मेनू को चयन करना है। उसके बाद रिपोर्ट वाले में बेनिफिशियरी वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपनी निवास करने वाले गांव के अंतर्गत राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड सबमिट करना होगा। इसके बाद आप आसानी से उस गांव की आवास की लिस्ट देख सकते हैं।
इसे पढ़ें – नरेगा की हाजिरी ऐसे देखते हैं ऑनलाइन
गांव की आवास लिस्ट से जुड़े सवाल (FAQ)
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखे?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण बेनिफिशियरी लिस्ट देखने के लिए पीएम आवास योजना ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in में जाइये। फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत एवं गांव का नाम सेलेक्ट करके बेनिफिशियरी लिस्ट आसानी से देख सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन किए हुए लाभार्थी पात्र अपात्र की लिस्ट कैसे प्राप्त करें?
प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन किए हुए लाभार्थी पात्र अपात्र की जानकारी तथा लिस्ट देखने के लिए pmayg.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। फिर Aawassoft >reports>F.E-FMS Reports>Beneficiaries registered,accounts frozen and verified के ऑप्शन चयन करके देख सकते है।
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट ओपन नहीं होने पर क्या करें?
पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट यदि ओपन नहीं हो तो कुछ देर के बाद सर्च करें। कभी कभी सर्वर प्रॉब्लम के वजह से डाटा नहीं दिखता है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। टोल फ्री नंबर है – 1800-11-6446
अपने गांव की आवास की लिस्ट कैसे देखें, इसकी जानकारी हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है। अब कोई भी लाभार्थी पीएम आवास योजना में अपना नाम देख पाएंगे। अगर गांव की आवास सूची ऑनलाइन देखने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है। ऐसे ही सरकारी योजना की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल के सर्च बार में सर्च कीजिये – mysarkariyojana.in
Pm aawas Yojana ka online form kaise bharana hay
अनियाला
Mai isme samil hona chahta hoon
dsen2523@gmail.com
Ham vi samil hona chahte.ha
X
Pradhanmantri awash mujhe kab milega
Kab milega
Nashir mansuri
Gram Dari khurd post devmai jila Fatehpur Uttar Pradesh
Sir mujhe Awash
लेक लाडकी योजनाचे पैसे आले नाही
Awas Yojana ki list
Gram post bachhawal mehnager Azamgarh