नरेगा योजना के अंतर्गत चलने वाले 100 दिन की रोजगार कार्य की मजदूरी श्रमिकों को डीबीटी लिंक बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। लेकिन कई श्रमिक नई – नई योजनाओं के नियम के वजह से कई अनगिनत खाते अलग अलग बैंक से चलाने के कारण उन्हें पता नहीं रहता कि नरेगा योजना का मिलने वाला पैसा किस बैंक खाता में आया है। पैसा आने की जानकारी उनको होती ही नहीं और बैंक के चक्कर लगाते हुए परेशान होते है। लेकिन अब आप नरेगा का पैसा किस खाते में गया है इसे घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर मनरेगा योजना से सम्बंधित सभी जानकारी घर बैठे अपने मोबाइल से चेक किया जा सकता है। यदि आपको नरेगा का पैसा किस बैंक खाते में आया है, किस तिथि (Date) को कितना जमा हुआ है, यह चेक करना है, तो इस जानकारी को ध्यान से पढ़िए।
इसे पढ़ें – आधार नंबर से नई राशन कार्ड में नाम चेक करें
नरेगा का पैसा किस खाता में गया है ये चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
1. nrega.nic.in वेबसाइट में जाइये
नरेगा का पैसा किस खाता में आया है यह चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में nrega.nic.in टाइप करके सर्च कीजिए। इसके अलावा यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा भी आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है।
2. Key Features को सेलेक्ट कीजिये
नरेगा की अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको अलग – अलग मेनू दिखाई देगा। इसमें से आपको Key Features मेनू को सेलेक्ट करना है। उसके बाद Reports के ऑप्शन सेलेक्ट करके दिए गए State का विकल्प को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है।
3. राज्य (state) का नाम चयन करें
जैसे ही आप State के विकल्प को सेलेक्ट करते है, फिर आपको सभी राज्यों के नाम की लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें अपना राज्य का चयन करना है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने दिखाया हुआ है।
4. जिला (District) का नाम सेलेक्ट करें
जैसे ही आप अपने राज्य के नाम सेलेक्ट करते हैं, फिर आपके सामने जिला की लिस्ट ओपन हो जायेगा। उस लिस्ट में अपना जिला का नाम सेलेक्ट करना है।
5. ब्लॉक (Block) का नाम सेलेक्ट करें
फिर इसके बाद जैसे ही आप जिला का नाम चयन करते है, उसके अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक का नाम दिखाई देगा। उसमें से अपने ब्लॉक का नाम को सेलेक्ट करना है।
6. पंचायत (Panchayats) का नाम सेलेक्ट करें
जैसे ही आप ब्लॉक के नाम को सेलेक्ट करेंगे, फिर आपके सामने उस ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत का लिस्ट ओपन हो जायेगा। जिस लिस्ट में से अपना पंचायत के नाम को चुनें।
7. job card Registration को सेलेक्ट करें
जैसे ही आप पंचायत का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने कुछ स्टेप by स्टेप में ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें R1. सेक्शन में 4.नंबर के विकल्प job card / employment register को चुनना है। जैसे स्क्र्रीनशॉट में देख सकते है।
8. अपना job card no. या नाम को सेलेक्ट करें
job card employment register के विकल्प को चयन करते ही आपके सामने उस क्षेत्र के अंतर्गत सभी ग्रामीण के नाम तथा जॉब कार्ड नंबर कि लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से अपना नाम को ढूंढकर job कार्ड no पर क्लिक करें।
9. Muster Roll No. को सेलेक्ट करें
जैसे ही आप श्रमिक के नाम कि job card no. के लिंक पर क्लिक करते है, फिर आपको एक नया पेज में जॉब कार्ड धारक की जानकारी दिखाई देगा। जिसमें नीचे के तरफ स्क्रॉल डाउन करके muster no. कि संख्या को चुनें। जैसे हमने स्क्रीनशॉट में नीचे दिखाया हुआ है।
10. नरेगा का पैसा किस खाता में आया है चेक करें
जैसे ही आप मस्टर रोल नंबर को सेलेक्ट करेंगे, फिर आपके सामने Muster Roll Details खुल जायेगा। यहाँ आप चेक कर सकते है कि नरेगा का पैसा किस खाता में आया है। इसके साथ ही किस तिथि में और कितना पैसा आया है, उसकी भी जानकारी यहाँ देख सकते है।
इसे पढ़ें – अपने गांव की नई आवास की लिस्ट ऐसे देखें
सारांश (Summary) :
नरेगा का पैसा किस खाता में आया है चेक करने के लिए सबसे पहले नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना है। जिसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, तथा पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। फिर आपको अपने जॉब कार्ड नंबर सेलेक्ट करके मास्टर रोल नंबर को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आप किस बैंक खाता में पैसा आया है, उस बैंक का नाम देख सकते है।
नरेगा का पैसा चेक करने से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
नरेगा का पैसा किस बैंक खाता में आया है, यह कैसे देखे ?
यदि आपको नरेगा योजना का पैसा किस बैंक खाता में आया है यह चेक करना है, तो उसके लिए आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना है। फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक पंचायत के नाम को सेलेक्ट करके जॉब कार्ड नंबर को चयन करना है। जिसके बाद आपको मस्टर रोल नंबर प्राप्त होगा। उस मस्टर रोल नंबर को सेलेक्ट करके अपना बैंक की स्टेटस देख सकते हैं।
नरेगा योजना में जमा पैसा कहाँ से प्राप्त करें ?
नरेगा योजना के द्वारा खाता में जमा पैसा को आप अपने किसी भी नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या बैंक में जाकर निकलवा सकते है। इसके अलावा उस खाते में एटीएम कार्ड है, तो उस एटीएम कार्ड से भी आप पैसा प्राप्त कर सकते है।
क्या नरेगा के पैसा प्राप्त करने के लिए कोई नया बैंक खाता खुलवाना जरूरी है ?
नरेगा योजना का पैसा प्राप्त करने के लिए डीबीटी एवं आधार लिंक खाता होना जरूरी है। यदि आपके पास डीबीटी आधार लिंक खाता नहीं है, तो जो भी पुराना खाता है उसे, आधार नंबर से लिंक करवाना होगा। नया खाता खुलवाने की आवश्यकता नहीं है।
नरेगा का पैसा किस खाते में गया है ये कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी पूरा स्टेप by स्टेप बताया हुआ है। जिससे अब कोई भी नरेगा लाभार्थी घर बैठे ही ऑनलाइन नरेगा का पैसा की जानकारी ले सकेंगे। यदि आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में आये तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल के सर्च बार में my Sarkari yojana टाइप करके सर्च कीजिये। धन्यवाद !
7460700066480
34291872784