राशन कार्ड केवाईसी करने की प्रक्रिया सभी राज्यों में जारी हो चुकी है। जिसके अंतर्गत राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड से नाम न कटे, इसलिए समय से पहले ही केवाईसी सत्यापित करा लिया है। लेकिन कई ऐसे हितग्राही है, जिन्हें मालूम नहीं कि खाद्य विभाग ने राशन कार्ड केवाईसी करने के लिए सूचना जारी किया है और उन्हें यह भी नहीं पता की केवाईसी (ekyc) करने की अंतिम तिथि भी आ चुकी है।
यदि राशन कार्ड धारक अपना राशन कार्ड केवाईसी नहीं कराया है, तो उन्हें अपना राशन कार्ड ekyc जल्दी ही करानी होगी। क्योंकि इसके लिए जारी किये गए केवाईसी करने की अंतिम तिथि बहुत ही पास है। केवाईसी की अंतिम तिथि क्या है ? और किन किन राशन कार्ड धारकों को केवाईसी कराना है, इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया जा रहा है। केवाईसी से सम्बंधित ये लेटेस्ट जानकारी आपको जरूर पता होनी चाहिए।
इसे पढ़ें – आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड ऐसे चेक करें
विषय-सूची
राशन कार्ड केवाईसी (ekyc) करने की अंतिम तिथि क्या है ?
खाद्य विभाग ने राशन कार्ड केवाईसी (ekyc) करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तय किया था है। लेकिन इस तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है। जो की सभी राज्यों के लिए लागू होगा। यदि इस तिथि तक जिन सदस्यों का राशन कार्ड केवाईसी सत्यापित नहीं हुआ रहेगा, उनके नाम के राशन कार्ड रद्द कर दिया जायेगा। जिसके बाद आप राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ नहीं ले पाएंगे।
राशन कार्ड केवाईसी (ekyc) करने से पहले आपको चेक करना होगा कि, आपका राशन कार्ड कहीं पहले से केवाईसी तो नहीं है। इसके लिए आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन चेक कर सकते है और पता कर सकते है कि आपके नाम पर आधार लिंक / केवाईसी है या नहीं। यदि नहीं है तो फौरन राशन दुकान में जाकर केवाईसी करवाइये।
इसे पढ़ें – नरेगा का पैसा किस खाते में गया है ऐसे चेक करें
राशन कार्ड केवाईसी (ekyc) / आधार लिंक है या नहीं ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
- राशन कार्ड केवाईसी (ekyc) / आधार लिंक है या नहीं चेक करने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाकर मेरा राशन एप्प डाउनलोड करना होगा। आप यहाँ दिए गए इस लिंक के माध्यम से भी ओपन कर सकते हैं। Mera ration
- मेरा राशन एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद ओपन करें, उसके बाद आपको ऊपर में दिए गए हिंदी या English भाषा का चयन करना होगा।
- उसके बाद होमपेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें से आपको आधार सिडिंग वाले ऑप्शन को चयन करना होगा।
- जैसे ही आप आधार सिडिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, फिर आपको राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर का ऑप्शन प्राप्त होगा। जिसमें से आपको कोई एक ऑप्शन का चयन करना है।
- उसके बाद चयन किये गए ऑप्शन के अनुसार – राशन कार्ड नंबर / आधार नंबर को प्रविष्ट करना है।
- जैसे ही आप राशन कार्ड नंबर या आधार नंबर को एंटर करते हैं, फिर आपके सामने उस नंबर के अंतर्गत राशन कार्ड के सभी सदस्यों का नाम दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको पता चल जाएगा कि राशन कार्ड में किस सदस्य का आधार लिंक / ekyc है और किस सदस्य का केवाईसी (kyc) या आधार लिंक नहीं है।
इस प्रकार आप सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद राशन कार्ड केवाईसी होने का स्टेटस चेक कर सकते हैं। यदि कोई भी एक सदस्य का kyc नहीं हुआ है, तो उस सदस्य का ration card में kyc कराना होगा। उसके लिए आपको अपने वार्ड या ग्राम पंचायत के राशन दुकान में जाकर kyc सत्यापित कराना होगा।
इसे पढ़ें – मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करें
राशन कार्ड केवाईसी (ekyc) से संबंधित प्रश्न (FAQs)
राशन कार्ड केवाईसी समय से पहले ना होने पर क्या होगा?
राशन कार्ड केवाईसी निर्धारित समय से पहले नहीं होने पर राशन कार्ड रद्द कर दिए जायेगा। जिसे राशन कार्ड धारक अपने राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ से वंचित हो सकते है। इसलिए निर्धारित 30 सितम्बर 2024 से पहले केवाईसी जरूर करवाइये।
राशन कार्ड केवाईसी हुआ है या नहीं कैसे पता करें ?
राशन कार्ड केवाईसी होने की जानकारी आप अपने मोबाइल द्वारा मेरा राशन एप्लीकेशन इंस्टॉल करना है। फिर आधार सिडिंग ऑप्शन सेलेक्ट करके अपना राशन कार्ड नंबर एंटर करना है। जिसके बाद आपके राशन कार्ड में सभी सदस्यों के नाम की केवाईसी स्टेटस प्राप्त हो जायेगा। जिससे आपको पता चल जायेगा कि केवाईसी हुआ है या नहीं।
राशन कार्ड में केवाईसी का मतलब क्या है ?
राशन कार्ड में केवाईसी का मतलब राशन कार्ड में आधार से लिंक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लिंक करवाना है। जिससे राशन कार्ड धारकों को कोई भी जगह राशन लेने में परेशानी न हो। वह अपने राशन कार्ड द्वारा ऑनलाइन राशन प्राप्त कर सके।
राशन कार्ड केवाईसी (ekyc) करने की अंतिम तिथि कब है, इसकी पूरी जानकारी बताया हुआ है। आप राशन कार्ड केवाईसी चेक करके अंतिम तिथि से पहले केवाईसी करा सकते है। यदि राशन कार्ड केवाईसी के बारे में आपको अन्य सवाल पूछना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए mysarkariyojana.in धन्यवाद !
Maine radan me nam jitne ki online se do mah hogaya abhi tak mere rasan me nam nahi so kar raha hai kaya kare bataye
ऐसे चेक करें अपना नाम – आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करें 2024
haryana me kyc ration cards ki last date kiya hai
सभी राज्यों के लिए अभी 30 जून 2024 kyc की अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है।
क्या दिया गया निर्धारित समय के बाद भी ekyc कर सकते हैं
जी नहीं सरकार द्वारा निर्धारित समय के अंतर्गत kyc कराना अनिवार्य है। हालांकि kyc करने की अंतिम तिथि बढ़ा सकते है, लेकिन कोई निश्चित नहीं है। इसलिए आपको अपने राशन कार्ड kyc कराने में कोई विलम्ब नहीं करनी चाहिए।
हम पूरा परिवार राजस्थान से बाहर हैं तो बाहर से राशन केवाईसी कैसे करें अभी मैं पंजाब में हूं मजदूरी करता हूं केवाईसी कैसे करें मुझे बताएं
आप जिस राज्य में अभी है वहाँ के किसी राशन दुकान/किसी csc सेंटर में जाकर केवाईसी करा सकते है, ekyc कराने की कोई ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है। क्योंकि Kyc कराने के लिए बायोमेट्रिक मशीन से फिंगर स्कैन करना होता है, जो की घर में उपलब्ध नहीं होता।
परिवार के एक सदस्य का नाम कटवाना है।क्योंकि उसकी शादी हो चुकी है,उसके दो बच्चे है।उसका अलग राशन कार्ड बनवाना है।क्या ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है?
इस आर्टिकल के माध्यम से आवेदन कर सकते है – राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं घर बैठे
Ration card me adhar seeding yes dikha raha hai kya ye sahi hai
हाँ, सही है अब आपको अपने राशन कार्ड में किसी भी सदस्य का ekyc करवाने की जरूरत नहीं होगा।
Aadhar seeding me yes dikha rha h uske bavjud bhi ekyc karvana jaruri hai kya
Aadhar seeding me yes dikha rha h uske bavjud bhi ekyc karvana jaruri hai kya
नहीं सर !
रेशन कारड करायाच आहे
Agar rashan kard my yes dekh raha hai to karana jaruri hai
nahi aapka kyc hogaya hai
रेशन कारड