अपने गांव की आयुष्मान लिस्ट कैसे देखें 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

अपने गांव की आयुष्मान लिस्ट कैसे देखें

केंद्र सरकार द्वारा आम नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य संबंधी इलाज के लिए 5 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता करने हेतु प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुरुआत किये गए है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन किए गए पात्र लाभार्थीयों की नई लिस्ट जारी कर दिया गया है। इस लिस्ट में नाम देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध किया गया है। जिसके माध्यम से अब कोई भी आम नागरिक घर बैठे ही लिस्ट को चेक कर पाएंगे।

आयुष्मान लिस्ट देखने के लिए beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट को उपलब्ध कराया गया है। जिसके द्वारा अब कोई भी ग्रामीण घर बैठे ही अपने नाम या गांव के नाम सेलेक्ट करके लिस्ट देख पाएंगे। लेकिन यह आयुष्मान लिस्ट देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया कई लोगो को मालूम नहीं है। इसलिए हमने इस आर्टिकल में आपको आयुष्मान लिस्ट देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया को बहुत ही सरल तरीके से स्टेप by स्टेप में बता रहे है।

इसे पढ़ें – मोबाइल नंबर से पीएम किसान योजना का पैसा चेक कैसे करें

अपने गांव की आयुष्मान लिस्ट में नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया

  • अपने गांव की आयुष्मान लिस्ट में नाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ओपन कीजिये। इसके लिए आपको गूगल सर्च बार में beneficiary.nha.gov.in टाइप करके सर्च करना होगा। हमने यहाँ लिंक दिया हुआ है। जिस लिंक से भी आप सीधे वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।
  • अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने होम पेज में दिख रहे login बॉक्स में beneficiary के चेक बॉक्स को सेलेक्ट करना है और अपना मोबाइल नंबर को verify करना है। जैसे ही आप मोबाइल एंटर करके verify बटन का चयन करते है, फिर आपके उस मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा। जिस otp की संख्या को एंटर करना है और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर login करना है। जैसे नीचे हमने स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
login box 1
  • लॉगिन करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर कुछ बॉक्स दिखाई देगा। जिसमें आपको स्कीम का नाम में PMJAY को सेलेक्ट करना है और State, Sub scheme और अपना जिला को सेलेक्ट करना है। फिर आपको लिस्ट सर्च करने का बहुत सारे विकल्प प्राप्त होगा। जैसे- Family ID, Aadhar No., Location – Rural, Location – Urban, NAME, PMJAY ID, आदि के माध्यम से सर्च कर देख सकते है। जिसके माध्यम से सर्च करेंगे, उसका ID/ नंबर/ गांव के नाम को सेलेक्ट करना होगा। जैसे निचे हमने स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
aayushyman ganv name select 1
  • जैसे ही आप उस दिए गए ऑप्शन के आधार पर राज्य, जिला तथा गांव के नाम सेलेक्ट करते है, फिर आपके सामने उस गांव की सभी लिस्ट ओपन हो जायेगा। जिस लिस्ट में आप अपना नाम, पिता का नाम, एड्रेस, सभी की जानकारी आसानी से देख सकते है।
AAYUSHMAN LIST 1

सारांश (Summary) :

अपने गांव की आयुष्मान लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.i को ओपन करना है। जिसके बाद आपको मोबाइल नंबर इंटर करके ओटीपी कोड वेरीफाई करना होगा। फिर नीचे में दिए गए कैप्चा कोड को भरकर login करना होगा। उसके बाद अपने राज्य, जिला तथा गांव के नाम सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप अपने गांव के नाम सेलेक्ट करेंगे, आपके सामने उस गांव की आयुष्मान लिस्ट ओपन हो जाएगी। इसे आप देख सकते हैं।

इसे पढ़ें – आधार नंबर से नई राशन कार्ड में नाम चेक करें

आयुष्मान लिस्ट से संबंधित प्रश्न (FAQs)

अपने गांव की आयुष्मान लिस्ट कैसे निकाले?

अपने गांव के आयुष्मान लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले beneficiary. nha.gov.in ओपन करें। फिर अपने मोबाइल नंबर इंटर करके login कर वेरीफाई करें। जिसके बाद अपने राज्य, जिला तथा गांव के नाम को सेलेक्ट करके उस गांव की लिस्ट ओपन निकाल सकते है। इसके अलावा आप नाम, आधार नंबर, फैमिली आईडी, आदि से भी आयुष्मान लिस्ट सर्च करके लिस्ट निकाल सकते हैं।

गांव की आयुष्मान लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर क्या करें?

अगर आपके गांव की आयुष्मान लिस्ट में नाम नहीं आया है, तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। हो सके दूसरे लिस्ट में आपका नाम आ सकता है या फिर से आवेदन करने की दस्तावेज को जमा करना होगा। हो सके, दस्तावेज में कुछ कमी की वजह से नाम नहीं आया हो।

नाम से आयुष्मान लिस्ट कैसे चेक करें ?

नाम से आयुष्मान कार्ड चेक करने के लिए beneficiary. nha.gov.in वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद अपने राज्य, जिला, सेलेक्ट करके नाम को सर्च करें। फिर आपका नाम के अंतर्गत लिस्ट ओपन हो जाएगी। जिसे आप देख सकते हैं।

हमने इस आर्टिकल में आपको अपने गांव की आयुष्मान लिस्ट कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी ग्रामीण लाभार्थी आयुष्मान लिस्ट ऑनलाइन प्रक्रिया से घर बैठे ही देख सकेंगे। यदि आपको इससे जुड़ी कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार पर सर्च कीजिए – mysarkariyojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

UP Bhagya Laxmi Yojana : यूपी सरकार बेटियों के जन्म से विवाह तक देंगे 2 लाख की सहायता राशि, ऐसे करें आवेदन  

PM Aawas Yojana Update : आवास योजना की पहली क़िस्त मिलेंगे 15 सितम्बर को, नये नियम के अनुसार इनको मिलेगा लाभ

Ayushman Card Breaking News : अब आयुष्मान कार्ड का लाभ 70+ वालों को भी, जानिए कैसे करें अप्लाई

Jharkhand Abua Aawas Yojana Apply 2024 : गरीबों का पक्का मकान बनाने के लिए झारखण्ड सरकार देगी 2 लाख रूपये की सहायता, आवेदन हुई शुरू

1 thought on “अपने गांव की आयुष्मान लिस्ट कैसे देखें 2024”

Leave a Comment