वृद्धा पेंशन सूची में अपना नाम कैसे देखें 2024

कई सालो से इंतजार करने के बाद हाल ही में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने पर वृद्धा पेंशन के नई सूची जारी किया गया है। लेकिन इस नई सूची में जो आवेदक पात्र हैं, उन्हीं का नाम नई सूची में जोड़ा गया है। इसमें से ऐसे कई पेंशन धारक आवेदक है, जिसका नाम जाँच करने पर अपात्र तथा कई लोग की मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम हटा दिया गया है। तो आपको उसके लिए वृद्धा पेंशन की नई सूची में नाम आया है कि नहीं ये देखना होगा।

वृद्धा पेंशन की सूची में अपना नाम देखने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध किया गया है। जिसके माध्यम से वृद्धा पेंशन धारक अपने घर बैठे मोबाइल से ही वृद्धा पेंशन की सूची में अपना नाम देख सकेंगे। लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया से वृद्धा पेंशन सूची में अपना नाम देखने की जानकारी कई लोगों को पता नहीं होने के वजह से इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए हम आर्टिकल में सूची चेक करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बता रहे है।

इसे पढ़ें – आधार नंबर से नई राशन कार्ड में नाम चेक करें

वृद्धा पेंशन सूची में अपना नाम कैसे देखे ऑनलाइन

1. nsap.nic.in वेबसाइट ओपन करें

वृद्धा पेंशन सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले nsap.nic.in की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी राज्य के पेंशन धारको की सूची देख सकते हैं। जिसका लिंक हमने यहां दिया हुआ है। उस लिंक के माध्यम से सीधे ऑफिसियल वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।

2. Report मेनू को सेलेक्ट करें

जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट ओपन करते हैं, फिर आपको उस होम पेज में मेनू वाले सेक्शन ने जाना है। फिर Report मेनू को सेलेक्ट कर देना है। जैसे हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

vridha pension report 1

3. State Dashboard के ऑप्शन सेलेक्ट करें

जैसे ही आप रिपोर्ट मेनू को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको list of report वाले बॉक्स में 3 नंबर की विकल्प स्टेट डेशबोर्ड को चयन करें।

vridha pension state board 1

4. राज्य, योजना और क्षेत्र का नाम चयन करें

जैसे ही आप स्टेट डैशबोर्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं, उसके बाद आपको एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। यहाँ अपना राज्य, योजना का नाम, क्षेत्र का नाम तथा कैप्चा कोड भरकर नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। जैसे हमने नीचे स्क्रीनशॉट इमेज द्वारा दर्शाया है।

vridha pension statedistrict 1

5. जिला का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप राज्य का नाम सेलेक्ट करते हैं, उसके बाद आपको उस राज्य के अंतर्गत जिला का नाम की सूची दिखाई देगा। उस जिला के सूची में अपना जिला का नाम सेलेक्ट करना है।

vridha pension district list 1

6. ब्लॉक / उपजिला/ नगरपालिका चयन करें

जिला के नाम से चयन करने के बाद आपको उस जिला के अंतर्गत उपजिला / नगर पालिका, यदि ग्रामीण क्षेत्र है तो ब्लॉक का नाम दिखाई देगा। जिसमें अपना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक का नाम, उपजिला/ नगरपालिका का नाम सेलेक्ट करें।

vridhha pension sub district 1

7. ग्राम पंचायत / वार्ड / गांव का नाम सेलेक्ट करें

जैसे कि उपजिला / नगर पालिका तथा ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करते हैं, फिर आपको उसके अंतर्गत ग्राम पंचायत / वार्ड / गांव के नाम की संख्या दिखाई देगा। जिस संख्या को सेलेक्ट करना है। जैसे हमने नीचे इमेज द्वारा बताया है।

vridhha pension ward name 1

8. वृद्धा पेंशन की सूची में अपना नाम देखें

अपने गांव तथा शहर के अंतर्गत सभी जानकारी सही – सही सेलेक्ट करने के बाद उस क्षेत्र के अंतर्गत वृद्धा पेंशन की सूची दिखाई देगा। जिस सूची में आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

vridhha pension list 1

इसे पढ़ें – आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड ऐसे चेक करें

सारांश (Summary) :

वृद्धा पेंशन की सूची में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक nsap.nic.in वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके बाद आपको दिए गए मेनू में report मेनू कोई सेलेक्ट करना है। फिर स्टेट डेशबोर्ड ऑप्शन पर क्लिक करके अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत / गांव / वार्ड का नाम की सही – सही जानकारी सेलेक्ट करना है। इसके बाद उस वार्ड / गांव के वृद्धा पेंशन की सूची लिस्ट ओपन हो जाएगी। उस सूची में आप अपना नाम से देख सकते हैं।

वृद्धा पेंशन की सूची से संबंधित प्रश्न (FAQs)

वृद्धा पेंशन की सूची में अपना नाम कैसे चेक करें ?

वृद्धा पेंशन की नई सूची में अपना नाम चेक करने के लिए nsap.nic.in के वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके बाद आपको रिपोर्ट मेनू सेलेक्ट करके स्टेट डैशबोर्ड को चयन करना है। फिर आप अपना स्टेट, जिला, तहसील, ब्लाक, ग्राम पंचायत / वॉर्ड का नाम सेलेक्ट करके वृद्धा पेंशन की सूची में अपना नाम चेक कर सकते है।

वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट में नाम नहीं आने पर क्या करें ?

वृद्धा पेंशन की नई लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि जैसे ही पहली लिस्ट वाले पेंशन धारक आवेदक को लाभ प्राप्त हो जायेगा, उसके बाद दूसरा लिस्ट जारी किया जाएगा। जिस लिस्ट में आपका नाम आ सकता है।

अपने गांव का वृद्धा पेंशन की सूची कैसे निकाले ?

अपने गांव का वृद्धा पेंशन की सूची निकालने के लिए nsap.nic.in वेबसाइट ओपन करे। फिर अपना राज्य का नाम, पेंशन का प्रकार, और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र का चयन करके कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर जिला का नाम एवं ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के अंतर्गत गांव के नाम सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद आपके गांव का वृद्धा पेंशन निकल जायेगा।

वृद्धा पेंशन की सूची में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी हमने बताया है। जिसके माध्यम से अब कोई भी वृद्धा पेंशन धारक घर बैठे ही अपने मोबाइल द्वारा वृद्धा पेंशन की नई सूची में अपना नाम देख सकेंगे। अगर सूची में अपना नाम देखने में आपको कोई परेशानी आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। यदि ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बार टाइप कीजिए my sarkari yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

1 thought on “वृद्धा पेंशन सूची में अपना नाम कैसे देखें 2024”

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?