उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2024

केंद्र सरकार के द्वारा चलाया जाने वाला प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आवेदन प्रक्रिया चुनाव होने के बाद शुरू कर दिया गया है। यदि अभी भी आपको उज्ज्वला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ नहीं मिल रहा है, तो आपको आज ही उज्ज्वला योजना में आवेदन करना चाहिए। अब इसके लिए आवेदन ऑनलाइन उपलब्ध कर दिया गया है, जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल फोन द्वारा घर बैठे आवेदन कर सकेंगे।

पीएम उज्ज्वला योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, इसके लिए अब आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in जारी किया गया है। लेकिन इस वेब पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ ऑनलाइन नियमों का पालन करना होता है। हम यहाँ उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया बहुत सरल तरीके से बता रहे है।

इसे पढ़ें – अपने गांव की नई आवास की लिस्ट ऐसे देखें

उज्ज्वला योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन

1. pmuy.gov.in वेबसाइट में जाइये

उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। उसके लिए कोई भी ब्राउज़र ओपन कीजिये एवं pmuy.gov.in टाइप करके सर्च कीजिए। यहां दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप वेबसाइट ओपन कर सकते हैं। उज्ज्वला योजना ऑनलाइन पोर्टल

2. Apply for New Ujjwala Connection को चुनें

उज्ज्वला योजना वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज में apply for new Ujjwala connection 2.0 वाले मेनू को सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप मेनू सेलेक्ट करेंगे, उज्ज्वला योजना आवेदन हेतु पात्रता एवं जरूरी दस्तावेज की जानकारी देख सकते है। जिसमें आपको नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करने पर ऑनलाइन पोर्टल का लिंक प्राप्त होगा, उसमें क्लिक करना है।

apply ujjwala connection menu 1

3. Distributor (गैस कंपनी) सेलेक्ट कीजिये

उसके बाद आपके सामने गैस कंपनी का नाम दिखाई देगा, जिसमें आपको कोई भी एक सेलेक्ट करना होगा। जिस गैस कंपनी को सेलेक्ट करना है, उसके सामने Click here to apply लिंक पर क्लिक कर देना है। बता दें कि अभी Indane एजेंसी की वेबसाइट बंद है।

distributer select 2 1

4. Register for LPG Connection को चुनें

जैसे ही आप कोई एक गैस कंपनी के नाम सेलेक्ट करते हैं, उसके बाद आपको एक नया पेज में बहुत सारे बॉक्स दिखाई देंगे। उसमें से आपको register for LPG connection का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे आप सेलेक्ट करें। उसके बाद Ujjwala beneficiary connection के रेडियो बटन को सेलेक्ट करना है।

registration for lpg connection 3 1

5. Distributor सर्च कीजिये

इसके बाद आपको डिस्ट्रीब्यूटर सर्च करने के लिए दो विकल्प प्राप्त होगा। एक Name से सर्च करने का और दूसरा Location द्वारा अपने राज्य और जिला सेलेक्ट करके सर्च कर सकते है। जैसे ही डिस्ट्रीब्यूटर सर्च करेंगे, आपके सामने उस डिस्ट्रीब्यूटर का एड्रेस और कॉन्टेक्ट नंबर सामने दिखने लगेगा। फिर उसके बाद आपको नीचे दिए गए Next बटन को सेलेक्ट करना है।

distributer location serch 4 1

6. आधार नंबर वेरीफाई करके kyc प्रक्रिया पूरी करें

जैसे ही next बटन को सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर दिखाई देगा। लेकिन उससे पहले अपना आधार नंबर एंटर करके ekyc प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसके लिए आपको आधार नंबर एंटर करके कैप्चा कोड दर्ज करके generate otp बटन सेलेक्ट करना है। फिर प्राप्त हुई otp कोड को एंटर करना है।

aadhar no ekyc 5 1

7. Personal Details सबमिट करें

उसके बाद आपको Your details वाले सेक्शन में आवेदक के First Name, Middle Name, Last Name, एंटर कर Date of Birth सेलेक्ट करना है। जो नीचे स्क्र्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

your details6 1

8. सब्सिडी ऑप्शन चयन करें

उसके बाद आपको GiveItUp सेक्शन में सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है, तो yes और नहीं लेना चाहते है तो No. का रेडियो बटन सेलेक्ट करना होगा।

giveit up section 7 1

9. Connection Address दर्ज करें

उसके बाद आपको Connection Address / Contact Information सेक्शन में अपना एड्रेस से संबंधित जानकारी एंटर करना है। जैसे – Location Type – Rural / Urban सेलेक्ट करना है। फिर House Building No., Street Name, District, Pin Code, Email id, Mobile No. आदि जानकारी दर्ज करना होगा।

connection address 1

10. सब्सिडी के लिए बैंक संबंधी जानकारी दर्ज करें

उसके बाद आपको Cash Transfer Section में अपने बैंक खाता से संबंधित जानकारी को एंटर करना होगा। जैसे – Aadhar No., IFSC code, Bank Branch Name, Bank Account No., बैंक खाते में आपका जो नाम है, यह सभी जानकारी दर्ज करें।

bank details submit 8 1

11. LPG गैस कनेक्शन जानकारी दर्ज करें

उसके बाद आपको LPG Connection Details वाले सेक्शन में नये गैस कनेक्शन की पूरी जानकारी सेलेक्ट करना है। जैसे Type of Cylinder, Type of Connection.

lpg connection 9 1

12. Identity (पहचान) Proof सेलेक्ट करें

उसके बाद आपको पहचान प्रमाण के लिए बहुत सारे विकल्प प्राप्त होगा, उसमें से कोई एक ऑप्शन सेलेक्ट करना है। जैसे – Aadhar Card, Voter ID Card, Pan Card, Driving Licence आदि।

proof of identity12

13. Address Proof के लिए ऑप्शन सेलेक्ट करें

जैसे ही आप Identity Proof पहचान प्रमाण के लिए कोई एक ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपका निवास करने वाले Address proof (पता का कोई प्रमाण) के लिए बहुत सारे ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें से जो भी डॉक्यूमेंट आपके पास उपलब्ध हो उसे सेलेक्ट करना है।

proof of address13

14. Upload Section में डॉक्यूमेंट अपलोड करें

जैसे ही आप अपना एड्रेस प्रूफ ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको उस एड्रेस प्रूफ और आईडेंटिटी प्रूफ का फाइल फोटो अपलोड करना होगा। जिस फ़ाइल को बताए गए एक निश्चित साइज में अपलोड करना है।

upload file 14

15. उज्जवला योजना में ऑनलाइन आवेदन कीजिये

जैसे ही आप Upload Section में निर्धारित File size में डॉक्यूमेंट फाइल करेंगे, उसके बाद नीचे Declaration section में चेक बॉक्स को active करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप उज्ज्वला योजना की pmuy.gov.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन घर बैठे ही कर सकते है।

Declaration submit windo 13 1

इसे पढ़ें – नरेगा का पैसा किस खाते में गया है ऐसे चेक करें

उज्ज्वला योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करना अनिवार्य होता है। इसके लिए क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे उसकी लिस्ट यहाँ देख सकते है –

  • आधार कार्ड।
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • आयु प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • राशन कार्ड।

सारांश (Summary) :

उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले pmuy.gov.in वेबसाइट ओपन करना है। जहां आपको होम पेज में Apply for New Ujjwala Connection ऑप्शन सेलेक्ट करना है। उसके बाद गैस कंपनी / डिस्ट्रीब्यूटर सेलेक्ट करके Register for LPG Connection वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर उज्ज्वला योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। इस फॉर्म को भरें और डॉक्यूमेंट उपलोड कीजिये। फिर सबमिट बटन को सेलेक्ट करके उज्ज्वला योजना में आवेदन कर सकते है।

इसे पढ़ें – मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करें

उज्ज्वला योजना में आवेदन से संबंधित प्रश्न (FAQs)

उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in में जाकर आपको Apply for new ujjwala connection लिंक को सेलेक्ट करना है। इसके बाद register for LPG connection ऑप्शन सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी हुई जानकारी सबमिट करना है।

उज्जवला योजना में नया गैस कनेक्शन कैसे प्राप्त करें?

उज्ज्वला योजना में नया कनेक्शन प्राप्त करने के लिए गैस एजेंसी जाकर आवेदन करना होगा या उज्ज्वला योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने पर नया गैस कनेक्शन प्राप्त होगा।

उज्जवला योजना गैस कनेक्शन कौन – कौन ले सकते है?

उज्जवला योजना गैस कनेक्शन लेने के लिए कुछ पात्रता मापदंड को फॉलो करना जरूरी है। जिसकी जानकारी लेने के लिए आप pmuy.gov.in के वेबसाइट में जाकर पूरा विस्तृत जानकारी ले सकते है।

उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति उज्ज्वला योजना हेतु आवेदन करके लाभ उठा सकेंगे। यदि आपको आवेदन करने से सम्बंधित कोई भी सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में my Sarkari Yojana टाइप करके सर्च कीजिए। धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?