आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करें 2024

खाद्य विभाग ने राशन कार्ड हितग्राहियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया है। जिसके अंतर्गत अब कोई भी राज्य के लाभार्थी घर बैठे ही केवल अपने आधार नंबर के द्वारा अपना राशन कार्ड में नाम चेक कर सकते है। इस ऑनलाइन सुविधा की जानकारी कई लोगों को मालूम नहीं होता। इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बता रहे है।

आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिए आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग की वेबसाइट को ओपन करना होगा। उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का नंबर भरकर बताए गए निर्धारित प्रक्रिया को पालन करना होगा। जिससे उस आधार कार्ड के अंतर्गत आपको राशन कार्ड की सभी जानकारी मिल जायेगा। तो चलिए पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप समझते है।

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) ऐसे करें

आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करें ऑनलाइन

1. nfsa.gov.in वेबसाइट ओपन करें

आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – nfsa.gov.in

2. State Food Portals को चुनें

खाद्य सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद मेनू में आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक करना है, इसलिए यहाँ मेनू में State Food Portals विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

ration card check by aadhar number

2. राज्य (state)को सेलेक्ट करें

फिर अगले स्टेप में वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज प्राप्त होगा, जिसमें आपको सभी राज्य के नाम की लिस्ट दिखाई देगा। उसमें से अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा।

cg state 1

3. आधार नंबर भरकर सबमिट कीजिये

अब स्क्रीन पर राशन कार्ड नंबर और आधार नंबर एंटर करने का बॉक्स दिखाई देगा। जिसमें आपको आधार नंबर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। फिर अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद विवरण देखें बटन को सेलेक्ट कर देना है। जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

aadhar number enter 1

4. आधार नंबर से राशन कार्ड चेक करें

जैसे ही आप अपने आधार नंबर को एंटर करके सबमिट करते हैं, तो आपको एक नया पेज में उस आधार नंबर के अंतर्गत राशन कार्ड की पूरी विस्तृत जानकारी दिखाई देगा। जैसे – राशन कार्ड नंबर, मुखिया का नाम, पता एवं राशन कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की जानकारी। यहाँ आप अपना नाम राशन कार्ड में चेक कर सकते है।

aadhar number chek ration card 1

इसे पढ़ें – ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट ऐसे देखें

आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिए राज्यवार लिंक

अपने आधार कार्ड नंबर से राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक करने के लिए सभी राज्यों की ऑफिसियल खाद्य विभाग की वेबसाइट लिंक यहाँ दे रहे है। जिससे आप अपने राशन कार्ड की जानकारी देख पाएंगे।

राज्य का नामखाद्य विभाग की वेबसाइट लिंक
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)epds2.ap.gov.in
Andaman & Nicobar Island ( अंडमान एंड निकोबार)dcsca.andaman.gov.in
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)arunfcs.gov.in
Assam (असम)fcsca.assam.gov.in
Bihar (बिहार)क्लिक करें
Chandigarh (चंडीगढ़)क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)खाद्य वेबसाइट
Dadar & Nagar Haveli (दादर और नागर हवेली)fcs.dnh.nic.in
Daman and Diu (दमन और दीव)pgrams.daman.nic.in
Delhi (दिल्ली)
Goa (गोवा)goacivilsupplies.gov.in
Gujarat (गुजरात)fcsca.gujarat.gov.in
Haryana (हरियाणा)haryanafood.gov.in
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jammu & Kashmir (जम्मू और कश्मीर)website
Jharkhand (झारखण्ड)website
Karnataka (कर्नाटक)ahara.kar.nic.in
Kerala (केरल)civilsupplieskerala.gov.in
Lakshadweep (लक्षद्वीप)pds.utl.gov.in
Ladakh (लद्दाख)ladakh.nic.in
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)food.mp.gov.in
Maharashtra (महाराष्ट्र)mahafood.gov.in
Manipur (मणिपुर)manipur.gov.in
meghalay (मेघालय)megfcsca.gov.in
Mizoram (मिजोरम)mizorampds.nic.in
Nagaland (नागालैंड)fcs.nagaland.gov.in
Pondicherry (पांडिचेरी)pdsswo.py.gov.in
Punjab (पंजाब)foodsuppb.gov.in
Rajasthan (राजस्थान)food.rajasthan.gov.in
Sikkim (सिक्किम)
Tamilnadu (तमिलनाडु)tnpds.gov.in
Telangana (तेलंगाना)epds.telangana.gov.in
Tripura (त्रिपुरा)epdstr.gov.in
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)fcs.up.gov.in
Uttarakhand (उत्तराखंड)fcs.uk.gov.in
West Bengal (पश्चिम बंगाल)wbpds.gov.in

सारांश (Summary) :

आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले nfsa.gov.in आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसके बाद अपने राज्य के नाम का चयन करना है। फिर अपना आधार कार्ड नंबर को एंटर करना होगा। जैसे ही आपका आधार नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर राशन कार्ड की जानकारी खुल जाएगी। यहाँ आप राशन कार्ड की सभी जानकारी चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – नरेगा की हाजिरी ऐसे देखते हैं ऑनलाइन

आधार नंबर से राशन कार्ड चेक करने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करें?

आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन चेक करना है, तो आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में कोई भी ब्राउज़र में nfsa.gov.in सर्च करना होगा। जिसमें आपको राज्य चयन कर अपना आधार नंबर दर्ज करके राशन कार्ड में नाम चेक कर सकते हैं।

आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम नहीं मिलने पर क्या करना होगा?

आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम नहीं मिलने पर आपको अपने राशन कार्ड में आधार लिंक करवाना होगा। जिसके लिए कोई भी नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र या राशन दुकान में आधार कार्ड ले जाकर आसानी से लिंक करवा सकते हैं।

राशन कार्ड में आधार लिंक है या नहीं कैसे पता करें

राशन कार्ड में आधार लिंक है या नहीं पता करने के लिए Mera ration एप्लीकेशन install करना होगा। जिसमें Aadhaar seeding वाले ऑप्शन को चयन करके अपना राशन कार्ड नंबर इंटर करना होगा। जिसके बाद आपको सभी सदस्यों की आधार लिंक होने की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।

आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप by स्टेप बताया है। अब कोई भी लाभार्थी बहुत आसानी से अपने राशन कार्ड की जानकारी केवल आधार नंबर से चेक कर पाएंगे। अगर राशन कार्ड को आधार नंबर से चेक करने में कोई परेशानी आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं से संबंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए – my Sarkari yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

1 thought on “आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करें 2024”

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?