महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम अंतर्गत चलने वाले कार्य में अपनी हाजिरी देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध किया गया है। जिसको कई लोगों को पता नहीं होने के वजह से लाभ नहीं ले पाते और इसी हाजिरी के सवाल से श्रमिक उलझे हुए रहते हैं कि आज का मजदूरी की हाजिरी (Attendence) भरें होंगे या नहीं ?
नरेगा योजना के अंतर्गत किए गए कार्य के हाजिरी लाभार्थी श्रमिक स्वयं देख सके, इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा nrega.nic.in आधिकारिक पोर्टल की शुरुआत किया गया है। जिसके तहत अब घर बैठे ही ऑनलाइन के माध्यम से हर दिन की हाजिरी देख सकते है। जो की हमारे इस आर्टिकल द्वारा हाजिरी कैसे देखे इसकी प्रक्रिया को पूरा विस्तार से बता रहे है। जिससे आपको कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसे पढ़ें – अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखें ऑनलाइन
नरेगा की हाजिरी देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया
1. नरेगा वेब पोर्टल ओपन करें
नरेगा की हाजिरी देखने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउज़र के सर्च बार पर nrega.nic.in टाइप कर सर्च करें। आपको कोई भी परेशानी न हो, इसके लिए हमने यहां लिंक दिया हुआ है। जिसके माध्यम से आप सीधा वेबसाइट ओपन कर सकते है- nrega.nic.in
2. View daily Attendance (NMMS App) के बॉक्स चुनें
जैसे ही नरेगा वेब पोर्टल ओपन हो जाये, उसमें आपको नीचे की ओर View daily Attendance (NMMS App) के बॉक्स दिखाई देगा। जिसमें आपको सेलेक्ट करना है। जैसे निचे स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है।
3. राज्य (state) चयन करें
अब उसके बाद आपको अपना राज्य के नाम को सेलेक्ट करना है। यहाँ आपके सामने पूरा भारत के सभी राज्यों के नाम दिखाई देगा। उसके बाद जिस तारीख की हाजिरी चेक करना हो, उस तारीख को भी सेलेक्ट करना है। इसे नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3. जिला (District) चयन करें
जैसे ही आप राज्य के लिस्ट में से राज्य के नाम को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको जिला के लिस्ट सामने दिखाई देगा। उसमें से आपको अपने जिला का नाम चयन करना होगा। हम नीचे में स्क्रीनशॉट में दिखा दिए है।
4. ब्लॉक (Block) सेलेक्ट करें
अब आपके सामने चयन किये गए जिला के अनुसार ब्लॉक का नाम दिखाई देगा, जिसमें से अपना ब्लॉक के नाम को चयन करना है। जो की हमने आपको इमेज में दिखा रहे है, जिसको देखकर आप भी ऐसे ही स्टेप में आगे बढ़े।
5. पंचायत (Panchayat) का नाम सेलेक्ट करें
जैसे ही आप सेलेक्ट किये हुए जिला एवं ब्लॉक के नाम को बारी – बारी सेलेक्ट करते हुए आगे बढ़ते है, आपको ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से आपको अपना पंचायत का नाम के साथ No. of Muster rolls के बॉक्स में संख्या को सेलेक्ट करना है। जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है।
6. worker कोड के साथ muster roll नंबर को चुनें
उसके बाद आपको next step में worker code number तथा muster roll नंबर को चयन करना है। जो की नरेगा जॉब कार्ड में दिया होता है।
7. नरेगा की हाजिरी (Attendance) Present/Absent चेक करें
जैसे ही आप सभी स्टेप को फॉलो करते हुए अपना राज्य, जिला, ब्लॉक तथा पंचायत और अपना Muster Roll no. को सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपके सामने उस लाभार्थी श्रमिक के जानकारी पूरा विवरण प्रदर्शित हो जायेगा। यहाँ आप नरेगा की हाजिरी देख सकते है।
सारांश (Summary) :
नरेगा की हाजिरी देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in ओपन करके View daily Attendance (NMMS App) वाले बॉक्स को ओपन करना है। उसके बाद आपको राज्य, जिला, ब्लॉक पंचायत, तथा अपने Muster rolls नंबर सेलेक्ट करना है। जिसके बाद आपके सामने सेलेक्ट किये गए muster roll no. का पुरा डिटेल दिखाइ देगा। जिसमें अपना किये गए कार्य के attendece (हाजिरी) को स्वयं देख सकते है।
नरेगा की हाजिरी से संबंधित प्रश्न (FAQs)
नरेगा के अंतर्गत किये गए कार्य के हाजिरी (present / Absent) कैसे देखे?
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा/ नरेगा) के अंतर्गत आपको online attendance(हाजिरी) नरेगा के वेब पोर्टल पर अटेंडेंस वाले मेनू बॉक्स को सेलेक्ट करना है। फिर अपना सभी जानकारी जैसे – जिला, ब्लॉक,पंचायत का नाम सेलेक्ट करके मस्टर रोल नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपना हाजिरी देख सकते हैं।
नरेगा के अंतर्गत किए गए सभी दिनों की हाजिरी पूरा परिवार सहित कैसे देखे?
नरेगा के हाजिरी पूरा परिवार सहित देखने के लिए आपके पास जॉब कार्ड नंबर या मस्टर रोल नंबर यह जानकारी होनी चाहिए। नरेगा के हाजिरी पूरा परिवार सहित देखने के लिए नरेगा की वेबसाइट में जाकर जिला, तहसील एवं ब्लॉक, पंचायत के नाम का सेलेक्ट करना है। इसके बाद श्रमिक के work code और मस्टर रोल नंबर का चयन करके सभी की हाजिरी (Attendence) देख सकते हैं।
नरेगा श्रमिक जॉब कार्ड नंबर कैसे मिलेगा ?
नरेगा की जॉब कार्ड नंबर नरेगा के वेब पोर्टल मे Quick access बॉक्स को सेलेक्ट करके financial year, जिला, ब्लॉक, पंचायत, सिलेक्ट करके प्रॉफिट बटन पर क्लिक करने पर आपको स्टेप R1. Job card /Registeration वाले सेक्शन मे 4. के विकल्प job card / employment register ऑप्शन चयन करना है। इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड नंबर दिखाई देगा। जिसमें से अपने जॉब कार्ड संख्या और नाम ढूंढ कर प्राप्त कर सकते है।
नरेगा की हाजिरी ऑनलाइन कैसे देखे, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप आसान तरीका में यहां पर बताया हुआ है। अब कोई भी व्यक्ति नरेगा के अंतर्गत किए गए कोई भी दिनों की हाजिरी घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। यदि नरेगा योजना से जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में है, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट में हमें बता सकते हैं। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए – mysarkariyojana.in धन्यवाद !
E sramik kar shramik card ke fayde kya hai
सर आप इसे पढ़ें – मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक ऐसे करें