राजस्थान नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें 2024

राजस्थान की ग्रामीण विकास मंत्रालय ने नरेगा योजना की सुविधा को ऑनलाइन उपलब्ध किया गया है। जिसके अंतर्गत नरेगा लाभार्थी अपने किये हुए कार्य की वेतन को घर बैठे ही चेक कर सकेंगे। लेकिन नरेगा का पेमेंट चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं होने के कारण हमारे राजस्थान के नरेगा लाभार्थी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस आर्टिकल में दिए गए जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर नरेगा का पेमेंट चेक कर सकते है।

पहले किसी के पास मोबाइल की सुविधा नहीं होने के वजह से जिला सरकारी बैंक या ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर कई घंटे लाइन लगाने के बाद नरेगा की पेमेंट आया है या नहीं यह चेक करवाते थे। लेकिन अब यह सुविधा ऑनलाइन होने की वजह से बस 2 मिनट में आप अपने घर बैठे ही मोबाइल द्वारा राजस्थान नरेगा का पेमेंट चेक कर सकेंगे। यहां आपको बहुत ही आसान तरीके से पेमेंट चेक करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है।

इसे पढ़ें – Bhu Naksha Rajasthan : राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखें

राजस्थान नरेगा का पेमेंट चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

1. nrega.nic.in की वेबसाइट ओपन करें

राजस्थान नरेगा का पेमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है। उसके बाद हमें नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। इसके लिए हमने यहां राजस्थान नरेगा के आधिकारिक वेबसाइट लिंक दिया हुआ है। जिससे आप सीधे वेब पोर्टल में जा सकें – राजस्थान नरेगा पोर्टल

2. जिला (District) के नाम को चयन करें

जैसे ही नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करते हैं, फिर उस वेबसाइट के होम पेज में जिला की लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से अपने जिला के नाम को सेलेक्ट करें। जैसे की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

rajsthan district select 1

3. ब्लॉक (Block) के नाम को सेलेक्ट करें

जिला के नाम को जैसे ही सेलेक्ट करेंगे, फिर आपके सामने ब्लॉक की लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से अपने ब्लॉक के नाम को सेलेक्ट करना है। जैसे हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

rajsthan block name select 1

4. पंचायत (Panchayats) का नाम सेलेक्ट करें

ब्लॉक के नाम को चयन करने के बाद आपको ग्राम पंचायत की लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से अपना पंचायत के नाम को खोजकर सेलेक्ट करना होगा।

rajsthan panchayats name select 1

5. Report of Payment to Worker का चयन करें

जैसे ही आप अगले स्टेप में बढ़ते हैं, आपको एक नया पेज पर मनरेगा रिपोर्ट देखने का विकल्प दिखाई देगा। जिसमें आपको R3. Work वाले सेक्शन में तीसरा ऑप्शन में Consolidated Report of Payment to Worker को चयन करना होगा। जैसे की हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

worker option

6. राजस्थान नरेगा का पेमेंट चेक करें

जैसे ही आप दिए गए स्टेप में Consolidated Report of Payment to Worker को सेलेक्ट करेंगे, आपके सामने एक नया पेज में उस पंचायत के अंतर्गत नरेगा का पेमेंट लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें आप अपने नाम को ढूंढ कर नरेगा का पेमेंट चेक कर सकते हैं। जो कि नीचे दिखाए हुए स्क्रीनशॉट की तरह दिखेगा।

RAJSTHAN PEMENT LIST 1

District Wise Rajasthan Nrega Payment Check

राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट जिनका नरेगा पेमेंट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे –

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

सारांश (Summary) :

राजस्थान नरेगा का पेमेंट (Rajasthan Narega payment) ऑनलाइन चेक करने के लिए राजस्थान nrega.nic.in की वेबसाइट को ओपन करना है। उसके बाद अपने जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम को सेलेक्ट करना है। फिर R3. Work सेक्शन में Report of Payment to Worker ऑप्शन का चयन करना है। इसके बाद आपके सेलेक्ट किए हुए क्षेत्र के अंतर्गत नरेगा का पेमेंट लिस्ट ओपन हो जाएगा। जिसमें से अपना नाम ढूंढ कर नरेगा का पेमेंट चेक कर सकते हो।

राजस्थान नरेगा पेमेंट से संबंधित प्रश्न (FAQs)

राजस्थान नरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे चेक करें?

नरेगा के अंतर्गत किए हुए कार्य के पेमेंट चेक करने के लिए राजस्थान नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना होगा। फिर वहां अपना जिला, ब्लॉक तथा पंचायत सेलेक्ट करना है। जिसके बाद worker सेक्शन में 3 नंबर के ऑप्शन को चयन करने पर उस क्षेत्र के नरेगा का पेमेंट लिस्ट ओपन हो जाएगा। जिसमें अपना नाम देख कर पेमेंट चेक कर सकते हैं।

राजस्थान नरेगा योजना में कितने पैसे मिलते हैं?

ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत चलने वाले नरेगा योजना के पेमेंट सभी राज्य में अलग-अलग मान देय दिया जाता है। जिसके अंतर्गत राजस्थान नरेगा श्रमिक को 266 से 300 रुपए दिए जाते है।

राजस्थान नरेगा का पेमेंट नहीं मिला है क्या करें ?

अगर आपको राजस्थान नरेगा योजना के अंतर्गत किये हुए कार्य का पेमेंट नहीं मिला है, तब आप मास्टर रोल जमा होने के इंतजार करें। अगर अन्य लोगों का पेमेंट मिल गया लेकिन आपको नहीं मिला हो तब ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक या ग्राम सरपंच से संपर्क करके इस बारे में जानकारी दें।

राजस्थान नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया हुआ है। यह जानकारी सभी राजस्थान की पात्र नरेगा लाभार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। अगर आपको राजस्थान नरेगा पेमेंट ऑनलाइन चेक करने में किसी प्रकार की समस्या आए तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं। सरकारी योजनाओं की ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?