Bhu Naksha Rajasthan : राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखें

My Sarkari Yojana

By My Sarkari Yojana

Published on:

राजस्थान की राजस्व विभाग ने भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। अब आप घर बैठे अपने खेत या जमीन का नक्शा मैप प्राप्त कर सकते है। लेकिन ऑनलाइन भू नक्शा देखने की प्रक्रिया मालूम नहीं होने के कारण हमारे राजस्थान के आम नागरिक इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। यहाँ बताई गई जानकारी को पढ़ने के बाद अपने मोबाइल के द्वारा ही आप बहुत ही आसानी से अपने जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन निकाल पाएंगे।

पहले जब हमें अपने जमीन का भू नक्शा चाहिए होता था, तब सरकारी दफ़्तर में जाकर निर्धारित फॉर्म को भरकर आवेदन देते थे। लेकिन अब ये सुविधा ऑनलाइन होने की वजह से बस 5 मिनट में आप अपने जमीन का नक्शा निकाल सकेंगे। यहाँ आपको खसरा नंबर के द्वार भू नक्शा निकालने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है। आप सभी ऑनलाइन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़िए, जिससे नक्शा निकालने में आपको कोई परेशानी ना आये।

इसे पढ़ें – अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखें ऑनलाइन

राजस्थान भू नक्शा (Bhu Naksha Rajasthan) ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

1. BhuNaksha Raj वेबपोर्टल को ओपन करें

Bhu naksha rajasthan ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करें। इसके बाद हमें भू नक्शा की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना है। इसके लिए हमने यहाँ राजस्थान भू नक्शा की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक दे रहे है – bhunaksha.rajasthan.gov.in

2. अपना जिला, तहसील एवं गांव चुनें

Bhunaksha rajasthan की आधिकारिक वेब पोर्टल ओपन हो जाने पर सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। फिर तहसील, RI एवं हल्का भी सेलेक्ट करें। इसके बाद लिस्ट में अपना गांव के नाम को चुनिए।

bhu naksha rajasthan 1

3. जमीन का खसरा नंबर सर्च करें

जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में अपने जमीन का खसरा नंबर भरें। ये नंबर आपको जमीन के कागजात में मिल जायेगा। खसरा नंबर भरकर सर्च करें।

bhu naksha rajasthan 2

4. Plot Info Check करें

जैसे ही जमीन का खसरा नंबर सर्च करेंगे, लेफ्ट साइड में प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगा। इसमें दिए गए जमीन मालिक का नाम एवं जमीन का विवरण को अच्छे से चेक करें।

bhu naksha rajasthan 3

5. Nakal विकल्प को चुनें

प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के बाद नीचे Nakal का विकल्प दिखाई देगा। अपने जमीन का भू नक्शा देखने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।

bhu naksha rajasthan 4

6. Show Report PDF विकल्प को चुनें

अब एक नई टैब में भू नक्शा ओपन हो जायेगा। यहाँ लेफ्ट साइड में Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा। अपने जमीन का भू नक्शा देखने के लिए इसी विकल्प पर क्लिक करें।

bhu naksha rajasthan 5

7. Bhu Naksha Rajasthan चेक एवं डाउनलोड करें

जैसे ही Show Report PDF विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, आपके जमीन का भू नक्शा मैप स्क्रीन पर खुल जाएगा। आप बहुत आसानी से भू नक्शा नकल को डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते है। इसके लिए टूल विकल्प पर क्लिक करें। फिर मेनू में आपको प्रिंट एवं डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा। जिसके द्वारा भू नक्शा डाउनलोड कर सकेंगे।

bhu naksha rajasthan 6

सारांश –

भू नक्शा राजस्थान (Bhu Naksha Rajasthan) ऑनलाइन चेक और डाउनलोड करने के लिए bhunaksha.rajasthan.gov.in वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और गांव का नाम सेलेक्ट कीजिये। फिर मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर चुनें। अब show report pdf को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद आपके जमीन का भू नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। इसे आप चेक एवं डाउनलोड कर सकते हो।

राजस्थान भू नक्शा से सम्बन्धित प्रश्न (FAQs)

राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड कैसे करें ?

अपने खेत जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए राजस्थान की ऑफिसियल वेब पोर्टल bhunaksha.rajasthan.gov.in पर जाना है। फिर वहां अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने जमीन का खसरा नंबर एंटर करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

अपने नाम से राजस्थान भू नक्शा कैसे निकाले ?

भू नक्शा की वेब पोर्टल पर नक्शा प्राप्त करने के लिए आपके पास खसरा नंबर का होना जरुरी है। ये नंबर आपके जमीन की कागजात में मिल जायेगा। सिर्फ नाम से भू नक्शा निकालने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है या ऑनलाइन सर्च नहीं कर पा रहे है, तब हो सकता है कि उस जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया हो। इसके लिए आपको राजस्व मण्डल राजस्थान के कार्यालय में सम्पर्क करना चाहिए।

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा नहीं मिल रहा है या भू नक्शा डिटेल में कोई त्रुटि हो तो राजस्व मण्डल राजस्थान या अपने तहसील कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें।

राजस्थान भू नक्शा (Bhu Naksha Rajasthan) ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने की जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब हमारे राजस्थान के आम नागरिक घर बैठे अपने जमीन का भू नक्शा मैप प्राप्त कर सकेंगे। अगर ऑनलाइन भू नक्शा निकालने में आपको किसी प्रकार की समस्या आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

My Sarkari Yojana

My Sarkari Yojana

हेलो दोस्तों, mysarkariyojana.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हमारी टीम पिछले 7 वर्षों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अलग - अलग वेबसाइट के माध्यम से दे रहे है। इस वेबसाइट पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं का लेटेस्ट जानकारी मिलेगा।

Related Post

Lado Protsahan Yojana 2024 : राजस्थान सरकार लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बेटियों को दे रही 2 लाख रुपये की सहायता राशि, ऐसे करें आवेदन

Rajasthan Breaking News: राजस्थान के इन गर्भवती महिलाओं के लिए खुशखबरी, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 10,000 देने की घोषणा

Rajasthan Bijli Bill Mafi Yojana : 100 यूनिट तक बिजली फ्री बिजली बिल हो रहा माफ, आवेदन कैसे करे

राजस्थान नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें 2024

1 thought on “Bhu Naksha Rajasthan : राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखें”

Leave a Comment