Bhu Naksha CG : छत्तीसगढ़ भू नक्शा ऑनलाइन देखें

छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। जिससे अब कोई भी व्यक्ति अपने जमीन का नक्शा घर बैठे प्राप्त कर पायेगा। ऑनलाइन नक्शा उपलब्ध करवाने के लिए bhunaksha cg nic in नाम की वेबसाइट बनाया गया है। लेकिन हमारे सीजी के अधिकांश नागरिकों को ऑनलाइन भू नक्शा निकालने की सही प्रक्रिया मालूम नहीं होने के कारण इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है।

खेत, प्लाट या किसी भी जमीन का भू नक्शा महत्वपूर्ण दस्तावेज है। राजस्व विभाग से सम्बंधित कार्यों में इसकी जरुरत पड़ती है। भू नक्शा की प्रति तहसील कार्यालय या पटवारियों के पास मिलती है। लेकिन अब ये ऑनलाइन उपलब्ध हो जाने से इसे घर बैठे ऑनलाइन भी निकाला जा सकता है। चलिए यहाँ हम आपको CG Bhu Naksha Online निकालने की पूरी प्रक्रिया बताते है।

इसे पढ़ें – अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखें ऑनलाइन

छत्तीसगढ़ भू नक्शा (Bhu Naksha CG) ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

1. bhunaksha.cg.nic.in को ओपन करें

Bhu naksha cg ऑनलाइन चेक एवं डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू नक्शा देखने की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। इस पोर्टल का लिंक हमने यहाँ दे दिया है। ताकि आप बिना किसी परेशानी के सीधे आधिकारिक वेब पोर्टल में जा सकें – bhunaksha.cg.nic.in

2. जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करें

CG भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट खुल हो जाने के बाद सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करें। फिर तहसील चुने। इसके बाद अपना गांव भी सेलेक्ट कर लें।

cg bhu naksha 1

3. अपने जमीन का खसरा नंबर चुने

जैसे ही अपना गाँव सेलेक्ट करेंगे, सामने स्क्रीन पर उस गाँव की भू नक्शा दिखाई देने लगेगा। इस नक़्शे में आपको अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। इसके अलावा आप सर्च बॉक्स में भी अपने खेत या प्लाट का खसरा नंबर सर्च कर सकते हो।

cg bhu naksha 2

4. खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट कीजिये

मैप में जैसे ही अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में प्लाट info आएगा। यहाँ उस खसरे का डिटेल मिलेगा। इसे अच्छे पढ़कर जाँच लें कि ये सही डिटेल है। उसके बाद Reports विकल्प के नीचे खसरा नक्शा ऑप्शन पर क्लिक करें।

cg bhu naksha 3

5. Bhu Naksha CG चेक एवं डाउनलोड करें

खसरा नक्शा विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद न्यू विंडो में भू नक्शा खुल जायेगा। इस नक़्शे में जिला, तहसील और गाँव का विवरण रहेगा। इसे आप अच्छे से चेक कर सकते हो। आप जमीन का नक्शा Download भी कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए ऊपर मेनू में डाउनलोड और प्रिंट दोनों का विकल्प दिया गया है।

cg bhu naksha 4

सारांश –

भू नक्शा छत्तीसगढ़ (Bhu Naksha CG) ऑनलाइन देखने के लिए bhunaksha.cg.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने जिला, तहसील, RI और गांव का नाम चुनें। इसके बाद मैप में उस जमीन का खसरा क्रमांक चुनें, जिसका नक्शा चेक या डाउनलोड करना चाहते है। फिर स्क्रीन में खसरा नक्शा का विकल्प चुनें। अब जमीन का नक्शा स्क्रीन में खुल जायेगा। इसे आप चेक एवं डाउनलोड कर सकते है।

छत्तीसगढ़ भू नक्शा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

छत्तीसगढ़ का भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकाले ?

आप सीजी के किसी भी जिले का भू नक्शा की प्रति ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आपको bhunaksha.cg.nic.in पर जाना है। इसके बाद अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हो।

अपने खेत या प्लाट का नक्शा कैसे देखें ?

अपनी छोटी या बड़ी खेत/प्लाट का नक्शा निकालने की सुविधा भी bhunaksha.cg.nic.in पर उपलब्ध है। इस वेब पोर्टल पर जाकर अपने जमीन का खसरा नंबर के द्वारा नक्शा चेक कर सकते हो।

डिजिटल हस्ताक्षर युक्त नक्शा के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आप डिजिटल हस्ताक्षर युक्त भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त करना चाहते है तो bhuiyan.cg.nic.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद आपके जमीन के खसरा नंबर का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए सम्पर्क कहाँ करें ?

आपके जमीन का भू नक्शा से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो या इसमें कोई सुधार करवाना चाहते हो तो अपने तहसील के तहसील कार्यालय या अपने हल्का के पटवारी से संपर्क करें।

भू नक्शा छत्तीसगढ़ (Bhu Naksha CG) चेक एवं डाउनलोड करने की पूरी जानकारी यहाँ स्टेप by स्टेप बताया गया है। अब सीजी के आम नागरिक बहुत आसानी से अपने जमीन का भू नक्शा मैप ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। अगर भू नक्शा निकालने में अगर आपको किसी तरह की परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

My Sarkari Yojana

हेलो दोस्तों, mysarkariyojana.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हमारी टीम पिछले 7 वर्षों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अलग - अलग वेबसाइट के माध्यम से दे रहे है। इस वेबसाइट पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं का लेटेस्ट जानकारी मिलेगा।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?