अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखें ऑनलाइन

My Sarkari Yojana

By My Sarkari Yojana

Updated on:

अगर आपकी कोई जमीन है और उसका खाता खसरा नंबर आपको नहीं मालूम तब परेशान होने की जरुरत नहीं है। अब इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध हो चुका है। इससे आप अपना जमीन का खाता खसरा नंबर बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन देख सकते है। पहले जब हमें जमीन रिकॉर्ड की जरुरत पड़ती थी, तब सरकारी कार्यालय में जाकर आवेदन देते थे। तब जाकर हमें ये मिल पाता था। लेकिन अब ये सबके लिए फ्री एवं ऑनलाइन उपलब्ध हो चुका है।

सभी राज्यों के राजस्व विभाग ने ऑनलाइन अपना जमीन का खाता खसरा नंबर निकालने के लिए आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। उस वेब पोर्टल पर आप अपने नाम के द्वारा जमीन का विवरण जैसे खाता खसरा नंबर, जमाबंदी नकल ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन इस सुविधा की जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से बता रहे है कि ऑनलाइन अपना जमीन का खाता खसरा नंबर कैसे देखें ?

इसे पढ़ें – खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकाले ऑनलाइन

अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया

1. खाता खसरा वेब पोर्टल को ओपन करें

अपना जमीन का खाता खसरा नंबर ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें और अपने राज्य की आधिकारिक खाता खसरा या भूलेख वेबसाइट में जाइये। जैसे अगर आप बिहार राज्य से है तब land.bihar.gov.in वेब पोर्टल में जाइये। अन्य सभी राज्यों का भूलेख रिकॉर्ड की वेबसाइट लिंक नीचे टेबल में मिलेगा।

2. अपने जिला का नाम चुनें

जैसे ही आपके राज्य के राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाये, स्क्रीन पर आपको एक मैप दिखेगा। इसमें सभी जिलों का नाम होगा। इस मैप में आप जिस जिले में रहते है उस जिले का नाम सेलेक्ट करना है।

apna jameen ka khata khasra number 1

3. अपना अंचल का नाम चुनें

अगले स्टेप में आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए जिले के अंतर्गत आने वाले सभी अंचलों का नाम एक मैप में दिखाई देगा। इसमें आपको अपने अंचल का नाम सेलेक्ट करना है।

apna jameen ka khata khasra number 2

4. मौजा का नाम चुनें

अगले स्टेप में सेलेक्ट किये गए अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी मौजा की लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने मौजा का नाम सेलेक्ट करना है। फिर खोजने के विकल्प में से मौजा के समस्त खातों को नामानुसार देखें ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद खाता खोजें बटन पर क्लिक करें।

apna jameen ka khata khasra number 3

5. अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखें

जैसे ही खाता खोजें बटन को सेलेक्ट करेंगे, उस मौजा के अंतर्गत आने वाले सभी रैयत धारी का नाम दिखाई देगा। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद आपके नाम के सामने जमीन का खाता खसरा नंबर दिखाई देगा। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

apna jameen ka khata khasra number 4

स्टेप-6 अधिकार अभिलेख की नकल देखें

अगर आप अपने जमीन से सम्बंधित खाता खसरा नंबर का अधिकार अभिलेख नकल देखना चाहते है, तो अपने नाम के सामने अधिकार अभिलेख वाले विकल्प में देखें ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद अधिकार अभिलेख की नकल स्क्रीन पर खुल जायेगा। इसे आप चेक एवं डाउनलोड भी कर सकते है।

apna jameen ka khata khasra number 5

अपना जमीन का खाता खसरा नंबर ऑनलाइन देखने का राज्यवार वेबसाइट लिंक

जिस तरह हमने बिहार राज्य के लिए अपना जमीन का खाता खसरा नंबर ऑनलाइन देखने की जानकारी बताया है, ठीक उसी तरह अन्य सभी राज्य के व्यक्ति भी आसानी से चेक कर सकता है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम और अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखने का लिंक दिया है।

राज्य का नामLand record nameजमीन का खाता खसरा नंबर वेबसाइट लिंक
Andhra PradeshMeebhoomihttps://meebhoomi.ap.gov.in/
Arunachal PradeshBhulekhhttps://eservice.arunachal.gov.in/
AssamDharitreehttps://revenueassam.nic.in/
BiharBhulekhhttp://bhumijankari.bihar.gov.in/
ChhattisgarhBhuiyanhttps://bhuiyan.cg.nic.in/
GoaGoa Land Recordshttps://egov.goa.nic.in/
GujaratAnyRoRhttps://anyror.gujarat.gov.in/
HaryanaJamabandihttps://jamabandi.nic.in/
Himachal PradeshJamabandihttps://himbhoomilmk.nic.in/
JharkhandJharbhoomihttps://jharbhoomi.nic.in/
KarnatakaBhoomihttps://landrecords.karnataka.gov.in/
KeralaE-Rekhahttp://erekha.kerala.gov.in/
Madhya PradeshBhu Abhilekhhttps://mpbhulekh.gov.in/Login.do
MaharashtraBhulekh Mahabhumihttps://bhulekh.mahabhumi.gov.in/
ManipurLouchapathaphttps://louchapathap.nic.in/
MeghalayaDirectorate of Land Records and Surveyshttps://megrevenuedm.gov.in/ 
MizoramPatta Dilnahttps://landrevenue.mizoram.gov.in/
NagalandLand recordshttps://dlrs.nagaland.gov.in/
OdishaBhulekh Odishahttp://bhulekh.ori.nic.in
PunjabJamabandihttps://jamabandi.punjab.gov.in/
RajasthanApna Khatahttps://apnakhata.raj.nic.in/
SikkimLand Revenue and Disaster Managementhttp://www.sikkimlrdm.gov.in/ 
Tamil NaduPatta/Chittahttps://eservices.tn.gov.in/
TelanganaDharanihttps://dharani.telangana.gov.in/
TripuraJami Tripurahttps://jami.tripura.gov.in/
Uttar PradeshBhulekhhttp://upbhulekh.gov.in/
UttarakhandBhulekhhttps://bhulekh.uk.gov.in/
West BengalBanglabhumihttps://banglarbhumi.gov.in/
Andaman & Nicobar IslandsLand Recordshttp://db.and.nic.in/
ChandigarhJamabandi Nakalhttps://chandigarh.gov.in/
Dadra and Nagar HaveliAvanikahttp://dnh.nlrmp.in/avanika/
Daman and DiuAvanikahttp://dd.nlrmp.in/lrc/
DelhiBhulekhhttp://www.dlrc.delhi.gov.in/
Jammu and KashmirLand Recordshttps://landrecords.jk.gov.in/
Ladakh
LakshadweepLand Recordshttps://land.utl.gov.in/
PuducherryLand Recordshttps://nilamagal.py.gov.in/

सारांश –

अपना जमीन का खाता खसरा नंबर ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक भूलेख वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम एवं ग्राम का नाम चुनें। फिर दिए गए विकल्प में से नाम के द्वारा खोजने के का विकल्प चुनें। अब सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करके सर्च करें और अपने नाम को सेलेक्ट कीजिये। जैसे ही अपना नाम सेलेक्ट करेंगे, जमीन का खाता खसरा नंबर स्क्रीन पर देख सकते है।

जमीन का खाता खसरा नंबर से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

ऑनलाइन खाता खेसरा कैसे देखें ?

ऑनलाइन खाता खेसरा देखने के लिए भूलेख की वेबसाइट ओपन करें। इसके बाद अपने जिला का नाम, तहसील का नाम और राजस्व ग्राम का नाम चुनें। अब दिए गए विकल्प में से खसरा या नाम को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने जमीन का खसरा नंबर या जमीन मालिक के नाम द्वारा खाता खेसरा चेक कर सकते हो।

जमीन का खाता नंबर कैसे निकाले ?

जमीन का खाता नंबर निकालने के लिए भूलेख की वेबसाइट में जाइये। इसके बाद अपने जिला, तहसील एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनें। अब विकल्प में नाम के द्वारा भूलेख चेक करने का विकल्प चुनें। अब अपना नाम एंटर करके सर्च कीजिये। फिर लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करके जमीन का खाता नंबर निकाल सकते है।

अपने घर का खसरा नंबर कैसे निकाले ?

अपने घर का खसरा नंबर निकालने के लिए भूलेख की वेबसाइट में जाइये। इसके बाद अपने जिला, तहसील एवं गांव का नाम चुनें। फिर नाम से जमीन चेक करने का विकल्प चुनें। अब सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करके सर्च कीजिये। फिर अपने नाम को सेलेक्ट करने के बाद आपके नाम की सभी जमीन खुल जाएगी। इसमें आप अपने घर का खसरा नंबर चेक कर सकते हो।

अपना जमीन का खाता खसरा नंबर कैसे देखें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल प्रक्रिया यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन अपने जमीन का खाता खसरा नंबर चेक कर पायेगा। अगर अपना खाता खसरा नंबर निकालने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

My Sarkari Yojana

My Sarkari Yojana

हेलो दोस्तों, mysarkariyojana.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हमारी टीम पिछले 7 वर्षों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अलग - अलग वेबसाइट के माध्यम से दे रहे है। इस वेबसाइट पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं का लेटेस्ट जानकारी मिलेगा।

Related Post

CG विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2024

सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन (KYC) कैसे करें 2024

एमपी रोजगार पंजीयन कैसे करें ऑनलाइन 2024

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सब्सिडी कैसे चेक करें मोबाइल से 2024

2 thoughts on “अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखें ऑनलाइन”

Leave a Comment