Bhu Naksha Bihar : बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखें

बिहार राजस्व विभाग ने भू नक्शा चेक एवं डाउनलोड करने की सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने खेत, प्लाट या जमीन का नक्शा मैप घर बैठे प्राप्त कर पायेगा। पहले अगर हमें अपने जमीन का भू नक्शा चाहिए होता था, तो सरकारी दफ्तर के चक्कर काटते थे। लेकिन अब आपको परेशान होने या ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन से ही बिहार का भूमि नक्शा ऑनलाइन देख सकते है।

सभी राज्य भूलेख और भू नक्शा देखने की सुविधा अब ऑनलाइन प्रदान कर रही है। इसी क्रम में बिहार सरकार ने भी भू नक्शा देखने के लिए वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। जहाँ बिहार के निवासी घर बैठे खसरा नंबर के द्वारा अपने जमीन का भू नक्शा प्राप्त कर पाएंगे। यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़ने के बाद आप भी घर बैठे ऑनलाइन भू नक्शा निकालना सीख जायेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

इसे पढ़ें – अपना जमीन का खाता खसरा नंबर देखें ऑनलाइन

बिहार भू नक्शा (Bhu Naksha Bihar) ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

1. bhunaksha.bih.nic.in वेब पोर्टल में जाइये

Bhu naksha bihar ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले बिहार की भू नक्शा देखने की वेबसाइट में जाना है। आपकी सुविधा के लिए इस वेबसाइट की लिंक हम यहाँ दे रहे है। जहाँ से आप बिना कोई परेशानी के आधिकारिक भू नक्शा वेब पोर्टल को ओपन कर सकेंगे – bhunaksha.bih.nic.in

2. जिला, डिवीज़न और मौजा सेलेक्ट करें

बिहार भू नक्शा देखने की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद स्क्रीन पर अपना District, Sub Div, Circle और Mauza सेलेक्ट करें। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu naksha bihar 1

3. मैप में जमीन का खसरा नंबर चुने

अपना District, Sub Div, Circle और Mauza सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर उस मौजा का भू नक्शा मैप दिखाई देगा। इस मैप में अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है या सर्च बॉक्स में खसरा नंबर सर्च भी कर सकते है।

bhu naksha bihar 2

4. Plot Info को चेक एवं वेरीफाई करें

जैसे ही मैप में अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करेंगे, लेफ्ट साइड में उस खसरे का डिटेल दिखाई देगा। इसे अच्छे से देखकर वेरीफाई करे कि यहाँ दिखाई गई खसरे का डिटेल सही है या नहीं।

bhu naksha bihar 3

5. Map Report विकल्प को सेलेक्ट करें

खसरे का डिटेल सही होने पर हम उसका भू नक्शा निकालेंगे। इसके लिए नीचे Map Report का विकल्प मिलेगा। जमीन का भू नक्शा देखने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhu naksha bihar 4

6. Bhu Naksha Bihar चेक एवं डाउनलोड करें

जैसे ही Map Report ऑप्शन पर जायेंगे, स्क्रीन पर आपके जमीन का भू नक्शा ओपन हो जायेगा। इसमें आप नक़्शे से सम्बन्धित सभी डिटेल देख सकते है। भू नक्शा की नकल डाउनलोड करने के लिए कीबोर्ड में Ctrl+P प्रेस करना है या ब्राउज़र के मेनू ऑप्शन से भी Print ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। इसके बाद Save as PDF का ऑप्शन सेलेक्ट करके भू नक्शा डाउनलोड कर सकते है।

bhu naksha bihar 5

सारांश –

भू नक्शा बिहार (bhu naksha bihar) ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले भू नक्शा की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bih.nic.in में जाना है। इसके बाद अपना जिला, डिवीजन एवं मौजा सेलेक्ट करना है। फिर मैप में आपको अपने जमीन का खसरा नंबर सेलेक्ट करना है। इसके बाद सबसे नीचे Map Report के विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने जमीन का नक्शा चेक एवं डाउनलोड कर सकते है।

भू नक्शा बिहार से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

भू नक्शा बिहार मैप ऑनलाइन कैसे निकाले ?

भू नक्शा बिहार मैप ऑनलाइन निकालने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha में जाकर अपना जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करना है। इसके बाद खसरा नंबर सेलेक्ट करके भू नक्शा प्राप्त कर सकते है।

बिहार में खेत का नक्शा कैसे निकाले ?

बिहार में अपने खेत का नक्शा निकालने के लिए आपके पास आपके खेत का खसरा क्रमांक होना चाहिए। खेत का नक्शा निकालने के लिए ऑफिसियल भू नक्शा वेबसाइट में जाकर जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करें। इसके बाद मैप में खेत का खसरा नंबर सर्च करके नक्शा निकाल सकते है।

भू नक्शा से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?

अगर आपके खेत, प्लाट या अन्य जमीन का भू नक्शा डिटेल में त्रुटि हो या इससे समबन्धित आपकी कोई समस्या हो तो अपने तहसील कार्यालय में संपर्क करें। आप यहाँ दिए गए ईमेल पर भी संपर्क कर सकते है – revenuebihar@gmail.com

भू नक्शा बिहार (bhu naksha bihar) चेक एवं डाउनलोड कैसे करें, इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी यहाँ बताया गया है। अब हमारे बिहार के कोई भी निवासी बहुत ही आसानी से अपने जमीन का bhu naksha ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। अगर आपको ऑनलाइन भू नक्शा निकालने में किसी तरह की परेशानी तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

My Sarkari Yojana

हेलो दोस्तों, mysarkariyojana.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हमारी टीम पिछले 7 वर्षों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अलग - अलग वेबसाइट के माध्यम से दे रहे है। इस वेबसाइट पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं का लेटेस्ट जानकारी मिलेगा।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?