सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें 2024

प्रधानमंत्री द्वारा गरीब एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए सोलर रूफटॉप योजना या प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का शुरूआत किया गया है। इस मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को पहले आवेदन / रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस योजना में आवेदन करने की लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से आवेदक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए सरकार ने 1 करोड़ घरों में सौर पैनल द्वारा बिजली उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा है। जिसमें आप यदि अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो आज ही तुरंत आवेदन करके हर महीने 300 यूनिट बिजली का लाभ उठाएं। लेकिन इस योजना में आवेदन करने की नियम व शर्तें, दस्तावेज, आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ अलग प्रकार से होने की वजह से कई लोग इसमें आवेदन नहीं कर पा रहे है। इसलिए हम यहाँ आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी सरल तरीके से बता रहे हैं।

इसे पढ़ें – मोबाइल से विश्वकर्मा योजना में आवेदन ऐसे करें

pm solar rooftop subsidy yojana 1 1

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ऑनलाइन

  • सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पीएम सूर्य घर योजना वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in को ओपन करना है। आप यहाँ दिए गए इस लिंक के माध्यम से भी वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।
  • जैसे ही आधिकारिक वेबसाइट ओपन करते हैं, उसके बाद आपके मोबाइल में होम पेज खुलकर दिखाई देगा। जिसके बाद आपको अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
rooftop yojna apply link 1
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन ऑप्शन तो चयन करेंगे, उसके बाद आपको स्टेट वाले बॉक्स में अपना स्टेट / राज्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा। फिर जिला के नाम का चयन करना है। फिर उस जिले के अंतर्गत इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी के नाम का चयन करना है।
  • उसके बाद अपने पुराने बिजली बिल से Consumer No. (उपभोक्ता नंबर) निकाल करके एंटर करना है। फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके Next बटन पर क्लिक कर देना है।
rooftop yojna registration window 2
  • जैसे ही आप नेक्स्ट बटन क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए बॉक्स प्राप्त होगा। उसमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। फिर send otp के बटन पर क्लिक करके प्राप्त हुई ओटीपी एंटर करना है। जिसके बाद अपना ईमेल आईडी दर्ज करके कैप्चा कोड भरकर submit बटन को सेलेक्ट कर देना है।
rooftop mobile no. 3
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन वाली प्रक्रिया पूरी करते हैं, उसके बाद आपको Applicant for details (आवेदक से जुड़ी) पूछी हुई जानकारी सेलेक्ट करना होगा। जैसे – बिजली बिल के अनुसार आवेदक का नाम, वर्ग, पता, गांव, शहर, जिला, राज्य, पिन कोड आदि।
  • आवेदक से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको बिजली बिल डिस्ट्रीब्यूशन / कंपनी के अंतर्गत सभी जानकारी सेलेक्ट करना होगा। जैसे – राज्य, बिजली बिल कंपनी का नाम, उपभोक्ता नंबर, तथा उपयोग होने वाली वॉल्ट की संख्या आदि।
  • जैसे ही इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की सभी जानकारी सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको सोलर रूफटॉप से जुड़ी सभी जानकारी सेलेक्ट करनी होगी। जिसमें आपको अपना बिल कैटेगरी में Residential सेलेक्ट करना है। उसके बाद सोलर रूफटॉप कैलकुलेटर में अपने महीने के बिल की औसत (Average) निकालकर Save & Next बटन सेलेक्ट करना है।
  • सोलर रूफटॉप डिटेल्स देने के बाद आपको अगले स्टेप में इलेक्ट्रिसिटी बिल के फाइल को अपलोड करना होगा। जिसके लिए आप अपने कोई भी पुराने बिजली बिल की फोटो लेकर अपलोड करके Save बटन पर क्लिक करना हैं।
  • जैसे ही आप इलेक्ट्रिसिटी बिल के फाइल को अपलोड करेंगे उसके बाद आपके सामने बैंक से रिलेटेड सभी जानकारी सेलेक्ट करना होगा जैसे कि बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code, बैंक खाता आवेदक का नाम एंटर करना है। उसको बाद नीचे दिए गए अपलोड वाले ऑप्शन में बैंक पासबुक फाइल अपलोड करके Submit to MNRE पर क्लिक करना है।

इस प्रकार आप इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना / पीएम सूर्य घर योजना में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद आप अपने ईमेल आईडी को ओपन करके रजिस्ट्रेशन सक्सेस होने का मैसेज देख सकते हैं।

इसे पढ़ें – आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम चेक कैसे करें

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना आवेदन करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी, उसकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड / पहचान प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • बिजली बिल।
  • मोबाइल नंबर।
  • ईमेल आईडी।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना आवेदन हेतु पात्रता

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए आपको आवेदन करना होगा, जिसके लिए कुछ पात्रता पूरा करना अनिवार्य है। पात्रता सम्बंधित जानकारी आप यहाँ देख सकते है –

  • आवेदक को भारत का निवासी होना अनिवार्य है, जिसका निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • आवेदक गरीब एवं मध्यम वर्ग की हो, जिसकी वार्षिक आय डेढ़ लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक या आवेदक के परिवार में कोई भी सदस्य शासकीय नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के घर में बिजली कनेक्शन होना चाहिए, जिसका हर महीने का बिल प्राप्त होता हो।
  • आवेदक किसी अन्य सौर ऊर्जा से उत्पन्न सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया हो।
  • आवेदक के पास स्वयं का घर होना चाहिए, जिसके छत में सोलर सिस्टम लगवाने का पर्याप्त जगह होना चाहिए।

इसे पढ़ें – अपने गांव की नई आवास की लिस्ट ऐसे देखें

सारांश (Summary) :

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले pmsuryaghar.gov.in की वेबसाइट में जाना है। इसके बाद apply for solar rooftop Yojana के लिंक को चुनें। अब अपने राज्य, जिला, बिजली बिल कंपनी का नाम को भरें। इसके बाद आवेदक से जुड़ी सभी जानकारी, बैंक, सोलर पैनल से जुड़ी जानकारी सभी को सेलेक्ट करके सबमिट करना है। उसके बाद बिजली बिल का फोटो अपलोड करना है। इसके बाद आपका आवेदन / रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगा।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना आवेदन से संबंधित प्रश्न (FAQs)

सोलर रूफटॉप स्कीम क्या है?

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना पात्र लाभार्थी के घर के छत में सौर ऊर्जा द्वारा बिजली उपलब्ध कराना है। जिससे बिजली बिल कम करके ऊर्जा स्रोत को बढ़ावा देना है। सोलर पैनल को घर के छत में लगाया जाता है, इसलिए इस योजना को सोलर रूफटॉप योजना का नाम दिया गया है। वैसे इस योजना का नाम पहले पीएम सूर्योदय योजना था, जिसे परिवर्तन करके पीएम सूर्य घर योजना रखा गया है।

सूर्य घर योजना का फॉर्म कैसे भरें?

सूर्य घर योजना, सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का ही दूसरा नाम है। जिसमें आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.pmsuryaghar.gov.in में जाना होगा। इस वेबसाइट में आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर ऑनलाइन फॉर्म में पूछी हुई सभी जानकारी भरना होगा।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य क्या है?

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य सभी गरीब एवं मध्यम वर्ग के आम नागरिकों को सौर ऊर्जा के द्वारा फ्री में बिजली उपलब्ध करना है। जिससे सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल सके और पर्यावरण स्वच्छ रहे।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना हेतु आवेदन करने की अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in है। जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके अलावा SURYA GHAR नाम से आधिकारिक मोबाइल एप्प भी उपलब्ध है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।

सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने यहां विस्तार से बताया है। अब कोई भी पात्र लाभार्थी अपने घर के छत में सोलर पैनल लगवा कर सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे। यदि इससे जुड़ी कोई अन्य सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में my sarkari yojana टाइप करके सर्च कीजिए। धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?