मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं को आर्थिक सहायता करने हेतु लाड़ली बहना योजना का शुरुआत किया गया है। जिसके अंतर्गत हर महीने पात्र लाभार्थियों के बैंक खाते में 1250 रूपये सीधे डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किये जाते है। लेकिन योजना के द्वारा मिलने वाला क़िस्त का पैसा आने की जानकारी कई महिलाओं को नहीं होती है। इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से महिलाएं अपने क़िस्त की पैसा घर बैठे चेक कर सके।
लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्राप्त हुई क़िस्त का पैसा ऑनलाइन चेक करने के लिए अब आपको बैंक जाकर लाइन लगाना नहीं पड़ेगा। ना ही आपको कोई csc सेंटर जाना होगा। क्योंकि अब लाड़ली बहना योजना द्वारा मिलने वाले क़िस्त की पैसा को घर बैठे ही cmladlibahna.mp.gov.in इस वेबसाइट के जरिये आसानी से चेक कर सकते है। लेकिन लाडली बहना योजना की किस्त चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी लेकर चेक करना होता है। यदि आपको चेक करने की ऑनलाइन प्रोसेस की जानकारी नहीं है, तो चलिए शुरू करते है।
लाड़ली बहना योजना की किस्त कैसे देखे ऑनलाइन
- लाडली बहना योजना की किस्त चेक करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए आपको अपने मोबाइल में गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में cmladlibahna.mp.gov.in टाइप करके सर्च करना है।
- लाडली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको बहुत सारे मेनू दिखाई देंगे, जिसमें से आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज में पंजीकृत महिला यूजर लॉगिन का एक विंडो बॉक्स से प्राप्त होगा। जिसमें आपको लाडली बहन योजना में आवेदन करने के बाद प्राप्त हुए पंजीयन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक को प्रविष्ट करना है। उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर नीचे ओटीपी भेजे बटन पर क्लिक करना है। फिर आपके मोबाइल में प्राप्त हुई ओटीपी एंटर कर देना है।
- जैसे ही ओटीपी प्रविष्टि करके नीचे दिए गए खोजे बटन पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपके सामने दर्ज किए हुए आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र क्रमांक के अनुसार पूरी जानकारी दिखाई देगी।
- जैसे ही आवेदक की सभी जानकारी दिखाई देगा, उसमें आप भुगतान की स्थिति बटन को सेलेक्ट करना है। फिर आपको प्राप्त हुई किस्त का पैसा किस वर्ष, महीना में प्राप्त हुआ है, उनका दिन – तिथि सब दिखाई देंगे। इसके साथ ही किस्त की पैसा किस बैंक में आया है, उस बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर, और किस्त पैसा नहीं आने का रिजेक्ट रिजन भी देख सकते है।
इसे पढ़ें – लाड़ली बहना योजना 3.0 में आवेदन ऐसे करें
सारांश (Summary) :
लाडली बहना योजना की किस्त चेक करने के लिए cmladlibahna.mp.gov.in वेबसाइट में जाना है। जिसके बाद आपको उस वेबसाइट के होम पेज में आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ऑप्शन दिखाई देगा। जैसे ही उस ऑप्शन में क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको आवेदन क्रमांक एवं सदस्य समग्र क्रमांक नंबर एंटर करना होगा। जैसे ही आप अपने आवेदन क्रमांक या सदस्य क्रमांक एंटर करेंगे, उसके बाद आपको भुगतान की स्थिति बटन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आप किस्त प्राप्त होने की पूरी जानकारी आसानी से देख सकते है।
लाडली बहना योजना की किस्त चेक से संबंधित प्रश्न (FAQs)
लाडली बहना योजना की राशि कैसे चेक करें?
लाडली बहना योजना के द्वारा प्राप्त हुई राशि चेक करने के लिए योजना के अधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in को ओपन करना है। फिर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन में जाकर आपको अपना आवेदन क्रमांक एंटर करना है। उसके बाद उस क्रमांक के अंतर्गत किस्त के राशि प्राप्त होने की जानकारी आप आसानी ले सकते हैं।
मुझे लाडली बहना योजना की किस्त आने पर कैसे पता चलेगा?
सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की किस्त ट्रांसफर करने पर आपको आवेदन के समय दिए गए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त हो जायेगा। जिससे आपको आसानी से किस्त की पैसा आने की जानकारी हो सकता है। इसके अलावा आप अपने बैंक खाते के माध्यम से भी चेक कर सकते है।
लाडली बहना योजना किस्त का पैसा नहीं आया तो क्या करें?
लाडली बहन योजना किस्त का पैसा नहीं आया तो सबसे पहले आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा। उसके बाद बैंक खाता को आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर से लिंक है या नहीं चेक करवाना होगा। यदि डीबीटी खाता होने के बावजूद भी आपका पैसा नहीं आता है, तो आपको योजना के हेल्पलाइन नंबर – 0755-2700800 पर संपर्क करना होगा।
लाडली बहना योजना की किस्त कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया हुआ है। जिसके माध्यम से पात्र लाभार्थी महिलाएं किस्त की राशि अब घर बैठे ही ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। यदि आपको इस योजना से जुड़ी कोई अन्य सवाल पूछना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी सबसे पहले अपने के लिए गूगल सर्च बार में सर्च कीजिये – my Sarkari Yojana धन्यवाद !
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.