श्रमिक कार्ड पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें 2024

मजदूर एवं श्रमिकों के द्वारा आवेदन किये हुए पात्र लाभार्थियों के नाम पर श्रमिक कार्ड जारी किया जाता है। जिसको डाक या पोस्टमैन के माध्यम से घर तक पहुँचाया जाता है। लेकिन कई बार दिनचर्या की भागदौड़ में कहाँ रखे है ? यह याद नहीं रहता है। ऐसे में ढूँढना मुश्किल हो जाता है। उसके लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से श्रमिक कार्ड को पीडीएफ में ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

श्रमिक कार्ड के अंतर्गत प्राप्त हो रहे पैसा का लाभ उठाना चाहते है, लेकिन आपका श्रमिक कार्ड मिल नहीं रहा है, ऐसे स्थिति में आप eshram.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर श्रम कार्ड डाउनलोड कर सकते है। लेकिन इसके लिए कुछ ऑनलाइन प्रोसेस को पूरा करना होता है। जिसकी जानकारी नहीं होने के वजह से कई लोग इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा रहे है। इसलिए श्रमिक कार्ड पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें, इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया यहाँ बता रहे है।

इसे पढ़ें – मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक ऐसे करें

श्रमिक कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन

1. eshram.gov.in की वेबसाइट ओपन कीजिये

श्रमिक कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए गूगल सर्च बार में eshram.gov.in टाइप करके सर्च करना होगा। हम आपके सुविधा के लिए यहां लिंक दिए है, जिसके माध्यम से आप सीधा वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।

2. Already Register बॉक्स चयन करें

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट के होम पेज में आपको नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करना है। उसके बाद आपको register on eShram already registered update वाला बॉक्स दिखाई देगा, जिसे सेलेक्ट करना है।

shram card already regiistered otipn 1

3. अपना मोबाइल नंबर एंटर कीजिए

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने दिखाई देगा, जिसमें आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करना है। उसके बाद दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करके send otp बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा। जिस otp को दिए गए बॉक्स में एंटर करके सबमिट करना है।

shram card mobile no. enter 2

4. आधार कार्ड नंबर एंटर कीजिये

आधार नंबर एंटर करने के लिए तीन बॉक्स प्राप्त होगा। जिसमें आपको 12 अंक का आधार नंबर को 4 समान अंको में भरना है। फिर otp चेक बॉक्स सेलेक्ट करके कैप्चा एंटर करना है। उसके बाद प्राप्त हुई otp को एंटर करके validate बटन पर क्लिक कर देना है।

shram card update box 3

5. Update ekyc information बटन सेलेक्ट कीजिये

जैसे ही आप अपना आधार नंबर एंटर करके validate करते हैं, उसके बाद आपके सामने एंटर किये गए आधार नंबर के अंतर्गत लाभार्थी का नाम, Gender, Date of birth दिखाई देगा। जिसके बाद नीचे आपको Update ekyc Information बटन दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करना है।

ishram card personal detail 4

6. Download UAN Card ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए

जैसे ही आप Update eKyc Information बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने तीन विकल्प प्राप्त होगा। जैसे update Profile, Download UAN Card, find eligible scheme। जिसमें से आपको Download UAN Card ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

dwaonlod ishram card 5

7. श्रमिक कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें

जैसे ही आप Download UAN Card बटन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने उस लाभार्थी का श्रमिक कार्ड दिखाई देगा। जिस कार्ड में आप लाभार्थी के नाम, जन्मतिथि, UAN number देख सकते है। ई श्रम कार्ड pdf प्राप्त करने के लिए Download UAN Card बटन पर क्लिक करके pdf प्राप्त कर सकते है।

ishram card dwonload option 6

इसे पढ़ें – राशन कार्ड में आधार केवाईसी (e-kyc) कैसे करें

सारांश (Summary) :

श्रमिक कार्ड पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in में जाना होगा। जिसके बाद ऑलरेडी रजिस्टर वाले बॉक्स में क्लिक करके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर एंटर करना है। उसके बाद आधार नंबर दर्ज करके वैलिडेट करना है। फिर Download UAN Card कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा। उसके बाद आपके सामने श्रमिक कार्ड डाउनलोड हो जायेगा। जिसे आप PDF के रूप में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।

श्रम कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

मोबाइल से श्रम कार्ड कैसे निकाले ?

मोबाइल से श्रम कार्ड निकालने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in को ओपन करना है। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है। फिर आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है। उसके बाद आप श्रम कार्ड डाउनलोड वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके अपना श्रम कार्ड निकाल सकते हैं।

मजदूरी कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

श्रम कार्ड को ही मजदूरी कार्ड कहा जाता है। जिसके लिए आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। उसके बाद श्रम कार्ड आलरेडी रजिस्टर वाले बॉक्स को चयन करना है। फिर अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर वेरीफाई करके Download UAN Card ऑप्शन सेलेक्ट करके मजदूरी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन कैसे खोलें ?

ई-श्रम कार्ड को ऑनलाइन खोलने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in में जाना होगा। जिसके बाद आपको आलरेडी रजिस्टर वाले बॉक्स पर क्लिक कर देना है। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर एंटर करके ई-श्रम कार्ड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

श्रमिक कार्ड पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें, इसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी लाभार्थी श्रम कार्ड पीडीएफ में डाउनलोड करके उपयोग कर सकेंगे। यदि श्रम कार्ड से जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?