राशन कार्ड में नाम कैसे पता चलेगा ऑनलाइन

खाद्य विभाग ने राशन कार्ड नाम लिस्ट राज्यों के लिए ऑनलाइन जारी कर दिया है। जिसमे राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड नाम लिस्ट में नए राशन कार्ड आवेदकों का नाम शामिल किया गया है, जो राशन कार्ड के लिए पात्र है और अपात्र नाम को काट दिया गया है। ऐसे में राशन कार्ड नाम लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध होने से राशन कार्ड धारक राशन कार्ड में नाम बिना किसी परेशानी के देख सकते है।

राशन कार्ड हितग्राही घर बैठे ही अपने मोबाइल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (nfsa) पोर्टल ओपन कर राशन कार्ड में नाम है या नहीं आसानी से पता कर सकते है। यदि आपको राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करने की प्रक्रिया मालूम नहीं है, तो चलिए आपको राशन कार्ड में नाम कैसे पता चलेगा ऑनलाइन विस्तार से स्टेप – By – स्टेप पूरी जानकारी यहाँ बताने वाले है।

ration 000000

राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन पता करने की प्रक्रिया

1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम पोर्टल पर जाए

राशन कार्ड में नाम पता करने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NSFA ) वेबसाइट को ओपन करना होगा इसके लिए सर्च गूगल बॉक्स में nfsa.gov.in टाइप करके सर्च करे।

2. राज्य पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण विकल्प को चुने

जैसे ही स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा तो राशन कार्ड से रिलेटेड कई अलग – अलग जानकारी के लिए अलग – अलग ऑप्शन दिखाई देगा। उसमे राशन कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करे उसके बाद राज्य पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण को सेलेक्ट करना है।

n portal

3. राज्य का नाम सेलेक्ट करे

राज्य पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण को सेलेक्ट करने पर सभी राज्यों का लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। इसमें अपना राज्य का नाम ढूंढे और उसे सेलेक्टे करे।

ration state 1

4. जिला का नाम चुने

राज्य को सेलेक्ट करने पर उस राज्य के सभी जिलों का लिस्ट ओपन हो जाएगा। अब आप जिस जिला के है उस जिला के नाम को चुने।

ration card district

5. विकासखंड या नगरी निकाय सेलेक्ट करे

जिला के अंअंतर्गत आने वाले सभी विकासखंड व नगरी निकाय का लिस्ट ओपन हो जाएगा। यदि आप किसी गांव से है तो विकासखंड लिस्ट और यदि आप किसी शहर से है तो नगरी निकाय लिस्ट में अपना गांव या शहर का नाम खोज कर उसे सेलेक्ट करे।

ration card vikaskhand

6. राशन दुकान का नाम को सेलेक्ट करे

जैसे ही आपने विकासखंड या नगरी निकाय को चुनेंगे तो स्क्रीन पर विकासखंड या नगरी निकाय के अंतर्गत आने वाले सभी राशन दुकानो का नाम लिस्ट ओपन हो जाएगा। लिस्ट में राशन दुकान का नाम व राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करे।

ration card dukan ka nam

7. राशन कार्ड में नाम है या नहीं पता करे

राशन दुकान का नाम व राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करने पर सभी राशन कार्ड धारको का नाम लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। इस लिस्ट में राशन कार्ड नंबर, मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, कार्ड का प्रकार, पता, दुकान क्रमांक जानकारी दिया रहता है। राशन कार्ड नाम लिस्ट में अपने राशन कार्ड का नाम पता कर सकते है।

ration666666

सारांश (Summary)

राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन पता करने के लिए पहले अपने मोबाइल में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (nsfa) पोर्टल को ओपन कीजिये । इसके बाद राशन कार्ड में राज्य पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण को चुने। फिर राज्य, जिला, विकासखंड / नगरी निकाय, राशन दुकान का नाम सेलेक्टे करने पर राशन कार्ड नाम लिस्ट ओपन हो जाएगा। इस लिस्ट में आपका राशन कार्ड में नाम पता कर सकते है।

सामान्य प्रश्न (FAQ)

राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन पता कैसे करे ?

राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन पता करने के लिए nfsa.gov.in ओपन करने पर राशन कार्ड ऑप्शन में राज्य पोर्टल पर राशन कार्ड विवरण को चुने। फिर राज्य , जिला , विकासखंड /नगरी निकाय, राशन दुकान का नाम सेलेक्ट करने पर राशन कार्ड नाम लिस्ट में अपने राशन कार्ड का नाम पता कर सकते है।

राशन कार्ड नाम लिस्ट में नाम नहीं है इसका क्या कारण हो सकता है ?

राशन कार्ड नाम लिस्ट में नाम नहीं है तो इसका कारण आपका राशन कार्ड अपात्र या फिर राशन कार्ड आवेदन करने में कुछ गलती हो सकता है। नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाकर राशन कार्ड में नाम न होने का कारण जान सकते है।

अपना राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए क्या करे ?

अपना राशन कार्ड में नाम जोड़ने लिए सबसे पहले कारण जान कर आवेदन फॉर्म प्राप्त करे। फिर फॉर्म को सही – सही भरे और आवश्यक दस्तावेजों का फोटो कॉपी लगाकर खाद्य कार्यालय में जमा करे। सभी दस्तावेजों का वेरीफाई होने पर आपका राशन कार्ड में नाम ऐड जाएगा।

आपको राशन कार्ड में नाम कैसे पता की ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप – BY – स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी राज्य के व्यक्ति जिसने अभी तक राशन कार्ड में नाम पता नहीं किये है, वह इस प्रक्रिया को फॉलो कर अपना नाम राशन कार्ड में है या नहीं वह घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन पता कर सकता है। यदि आपको राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन पता करने में कोई समस्या हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या बता सकते है।

Avatar

हेलो दोस्तों, मुझे सरकारी योजनाओं के बारे में डिटेल इनफार्मेशन लिखना अच्छा लगता है। इसलिए मैं इस वेबसाइट पर जानकारी शेयर करती हूँ। जिससे आम नागरिकों तक ये जानकारी पहुँच सकें।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?