पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2024

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने के पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। जिसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिसके द्वारा अब कोई भी आम नागरिक घर बैठे ही अपने एंड्राइड मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर सकते है और इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभार्थी बनकर प्राप्त होने वाली हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते है।

कृषि सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गए आधिकारिक वेबसाइट पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। लेकिन कई लोगो को रजिस्ट्रेशन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया की सही जानकारी नहीं होने के कारण पात्र होकर भी योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे है। इसलिए हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको स्टेप by स्टेप पीएम किसान सम्मान निधि के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया बताना बता रहे है।

इसे पढ़ें – मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ऑनलाइन

1. pmkisan.gov.in वेब पोर्टल में जाइये

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र ओपन करके सर्च बार में pmkisan.gov.in टाइप करना है। आपकी सुविधा के लिए हमने ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक हमने यहाँ दिया हुआ है। जिससे आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकेंगे – pmkisan.gov.in

2. New farmer registration को सेलेक्ट करें

वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको सबसे पहले बॉक्स में new former registration का ऑप्शन दिखाई देगा। पीएम किसान योजना में आवेदन करने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

new former registration 1

3. अपना आधार नंबर एंटर करें

जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन बॉक्स सेलेक्ट करते है, फिर एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें सबसे पहले आपको Rural Farmer Registration या Urban Farmer Registration को चुने। उसके बाद आधार नंबर की संख्या को एंटर करना है। फिर आपको अपना आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। फिर राज्य के नाम को सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद दिए गए कॅप्टचा कोड एंटर करके Get OTP बटन पर क्लिक कर देना है।

farmer registration 1

4. ओटीपी (OTP) कोड वेरीफाई करें

जैसे ही आप Get OTP बटन को चयन करते है, फिर आपको 4 अंक की otp संख्या प्राप्त होगा। जिसे दर्ज करने के बाद आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। ये ओटीपी 6 डिजिट के होंगे। उस OTP कोड को निर्धारित बॉक्स में एंटर करना है और कैप्चा कोड भरना है। उसके बाद नीचे दिए गए Verify Aadhaar OTP बटन पर क्लिक करना है।

former aadhar captcha otp 1

5. पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करें

जैसे ही आप सही OTP संख्या और कॅप्टचा कोड भरकर Verify Aadhaar OTP बटन सेलेक्ट करते है। उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर उस आधार नंबर के अंतर्गत पूरा पर्सनल डिटेल्स खुलकर दिखाई देगा और उस फॉर्म में पूछी हुई जानकारी जैसे – जिला, उप जिला, ब्लॉक, गांव का नाम, कैटेगरी, राशन कार्ड नंबर आदि जानकारी भरना है।

जैसे ही सभी जानकारी दर्ज करते है, फिर आपको आवेदक किसान का फोटो, जमीन से जुडी खसरा तथा जमीन की कागजात फाइल अपलोड करना होगा। जिसके लिए दिए गए Choose file के ऑप्शन पर क्लिक करके फाइल सेलेक्ट करें और सहेजे (Save) के बटन को सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

former registration file 1

पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु क्या – क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, उसकी पूरी लिस्ट आप नीचे चेक कर सकते है –

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड।
  • आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
  • खेत की खसरा, नक्शा तथा जमीन से जुड़ी जानकारी कागजात।
  • आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक खाता पासबुक।

सारांश (Summary) :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए pmkisan.gov.in आधिकारिक पोर्टल ओपन करना है। जैसे ही आप वेबसाइट ओपन करेंगे, आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का मेनू को चयन करना है। फिर आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके ओटीपी वेरीफाई करना होगा। उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा। जिसमें पूछे हुए सभी जानकारी दर्ज करना है और दस्तावेज फ़ाइल अपलोड कर देना है। इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। फिर कुछ दिन बाद आपका नाम पात्रता लिस्ट में आजाएगा।

इसे पढ़ें – मोबाइल से पीएम किसान का स्टेटस चेक ऐसे करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए राज्यों के नाम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु राज्यों का नाम नीचे टेबल में चेक कर सकते है –

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)मणिपुर (Manipur)
अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)मेघालय (Meghalaya)
बिहार (Bihar)मिजोरम (Mizoram)
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)उड़ीसा (Odisha)
दिल्ली (Delhi)पंजाब (Panjab)
गुजरात (Gujrat)राजस्थान (Rajasthan)
गोवा (Goa)सिक्किम (Sikkim)
हरियाणा (Haryana)तमिलनाडु (Tamil Nadu)
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)तेलंगाना (Telangana)
झारखंड (Jharkhand)त्रिपुरा (Tripura)
केरल (Karla)उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)
कर्नाटक (Karnataka)उत्तराखंड (Uttarakhand)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)पश्चिम बंगाल (West Bengal)

पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन से संबंधित प्रश्न (FAQs)

पीएम किसान लाभार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पीएम किसान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करना है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन मेनू सेलेक्ट करके अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर दिए गए कैप्चा कोड और प्राप्त हुई ओटीपी एंटर करना है। इसके बाद पूछी हुई सभी जानकारी भरकर दस्तावेज फ़ाइल अपलोड करके सबमिट करें। इसके बाद आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी हो जाएगा।

क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना आवेदन करने के लिए नया बैंक खाता खुलवाना जरूरी होगा?

जी नहीं, पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए आपका पहले से जो बैंक खाता उपलब्ध है, उस बैंक खाता पासबुक की फोटोकॉपी या अकाउंट नंबर चल जायेगा। कोई नया बैंक खाता खुलवाने की जरूरत नहीं होगा।

पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद रजिस्ट्रेशन हुआ है या नहीं, पता कैसे करें?

पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपका नाम नई लिस्ट में जारी किया जाएगा। ये लिस्ट आपको pmkisan.gov.in की वेबसाइट पर उपलब्ध होता है। जिसमें आप अपना नाम देख सकते हैं और पता कर सकते हैं कि, आपका नाम आया है या नहीं।

पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया हमने स्टेप by स्टेप बताया हुआ है। जिसके अंतर्गत अब कोई भी लाभार्थी किसान घर बैठे ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। यदि आपको इससे जुड़ी कोई भी सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद!

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?