मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक कैसे करें

केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गए किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली 2000 रूपये की राशि सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थी के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर किये जाते है। ये पैसा आपके बैंक खाते में जमा हुआ है या नहीं ये अपने मोबाइल नंबर द्वारा घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते है। लेकिन इस सुविधा की जानकारी अधिकांश लाभार्थी को नहीं है। इसलिए हम इस आर्टिकल में मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी दे रहे है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध किया गया है। जिसका नाम – pmkisan.gov.in है। इस वेबसाइट के माध्यम से आप पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले पैसा को घर बैठे अपने मोबाइल से देख सकते है। चलिए यहाँ हम आपको मोबाइल नंबर से पीएम किसान योजना का पैसा चेक करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप By स्टेप बताते है।

इसे पढ़ें – अपने गांव की नई आवास की लिस्ट ऐसे देखें

मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक कैसे करें ऑनलाइन

1. pmkisan.gov.in वेब पोर्टल ओपन कीजिये

मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके लिए आप कोई भी वेब ब्राउज़र के सर्च बार में pmkisan.gov.in टाइप करके सर्च कर सकते हैं। हम आपके सुविधा के लिए लिंक दिया हुआ है। जिसके माध्यम से आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं – pm kisan Samman Nidhi

2. Know your status बॉक्स सेलेक्ट कीजिये

किसान सम्मान निधि योजना का आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद आपको उस वेबसाइट के होम पेज में अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। अपना पैसा चेक करने के लिए know your status वाले बॉक्स का चयन करना है।

know your status 1

3. Know your registration no. लिंक को चुनें

जैसे ही आप know your status बॉक्स का चयन करेंगे, फिर आपको नया पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करने के लिए बॉक्स प्राप्त होगा। यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम है, तो registration number एंटर कीजिये। यदि रजिस्ट्रेशन नंबर मालूम नहीं है तो, ऊपर में दिए गए know your registration no के लिंक को चयन करना होगा।

know your registration number 1

4. Search by Mobile number ऑप्शन सेलेक्ट करें

जैसे ही know your registration no के लिंक को चयन करते है, फिर आपको नया पेज में Mobile number के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है। इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को एंटर करके Get Mobile otp के बटन को चयन करेंगे।

get mobile otp 1

5. मोबाइल में प्राप्त हुई otp एंटर कीजिये

जैसे ही आप Get Mobile otp बटन को प्रेस करते है, आपके सामने एक विंडो बॉक्स ओपन होगा। फिर उस बॉक्स में आपके मोबाइल में प्राप्त हुई otp को एंटर करना है। जिसके बाद पुनः दिए गए कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। फिर Get Details के बटन सेलेक्ट कर देंगे।

GET DETAILS 1

6. रजिस्ट्रेशन नंबर Copy / नोट करें

Get Details के बटन सेलेक्ट करते ही आपके स्क्रीन पर registration number और Name दिखाई देगा। जिस रजिस्ट्रेशन नंबर को सेलेक्ट करके कॉपी / नोट कर लेना है और ऊपर में दिए हुए Back बटन को सेलेक्ट करना है।

registration no copy

7. पुनः Know your status बॉक्स सेलेक्ट कीजिये

रजिस्ट्रेशन नंबर कॉपी करने के बाद फिर से आपको वेबसाइट ओपन करके होम पेज में दिए हुए Know your status बॉक्स सेलेक्ट करना होगा। जहां आपको copy किये हुए registration नंबर एंटर करना होगा। उसके बाद नया कॅप्टचा कोड पुनः भरना होगा और get otp बटन सेलेक्ट करके प्राप्त हुई otp दर्ज करेंगे, फिर get Data बटन को सेलेक्ट कीजिये।

get data 1

8. पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करें

जैसे ही रजिस्ट्रेशन नंबर एवं ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, पीएम किसान योजना के अंतर्गत LATEST INSTALMENT DETAILS दिखाई देगा। जिसमें आप पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते है। आपको जिस बैंक में पैसा आया है, उस (Bank Name, account Credited) बैंक का नाम और जमा हुआ पैसा का खाता नंबर भी देख सकते है। आपको पैसा जमा हुए तिथि की भी जानकारी मिल जायेंगे।

kisan pement stetus 1

सारांश (summary) :

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in ओपन करना होगा। इसके बाद Know your status बॉक्स का चयन करना होगा। जिसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और दिए हुए कैप्चा कोड एंटर करना होगा। उसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर से जुड़ी मोबाइल नंबर में ओटीपी प्राप्त होगी। जिस otp को भरना है। फिर get details बटन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपके सामने किसान की पर्सनल डिटेल दिखाई देगा। उसमें से आप पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इसे पढ़े – आधार नंबर से नई राशन कार्ड में नाम चेक करें

पीएम किसान योजना का पैसा चेक से संबंधित प्रश्न (FAQs)

पीएम किसान सम्मान निधि योजना पेमेंट स्टेटस चेक कैसे करें ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट ओपन करना है। उस वेबसाइट की होम पेज में know your status बॉक्स को चयन करना है और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है। जिसके बाद आपके सामने किसान की पूरी पर्सनल डिटेल्स खुलकर ओपन होगा जाएगी। जिसमें आप आसानी से पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे प्राप्त करें ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर pmkisan.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी। इसके लिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करने पर ओटीपी प्राप्त होगा। उस ओटीपी को दर्ज करने पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा प्राप्त नहीं हुआ है क्या करें?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किस्तों में प्राप्त होने वाली पैसा यदि आपको एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुआ है, तो पुनः आवेदन करना होगा। हो सकता है दस्तावेज में कुछ कमी होने पर अपात्र होगा गए हो या फिर दिए हुए मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर सही नहीं हो।

मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। अब कोई भी लाभार्थी किसान बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैसा चेक कर सकेंगे। यदि पैसा चेक करने में आपको कोई भी परेशानी आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। ऐसे ही नई – नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बार में सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

2 thoughts on “मोबाइल नंबर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक कैसे करें”

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?