मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कैसे करें 2024

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले अधिकांश लोगों ने श्रम कार्ड बना लिया है। अब सरकार सभी श्रमिक कार्ड धारकों को लाभ देना भी शुरू कर दिया है। इसके तहत श्रमिक कार्ड में 500 से 1000 रूपये भेजा जा चुका है। लेकिन अधिकांश श्रम कार्ड धारकों को नहीं पता कि अपने ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कैसे करते है?

ई श्रमिक कार्ड बनाते समय जिस बैंक अकाउंट को आपने दिया था, उसी में श्रम कार्ड के पैसे जमा होंगे। बहुत से लोगों को 500 या 1000 रूपये मिल भी चुके है। आपके श्रम कार्ड में ये पैसा आया है या नहीं इसे बहुत आसानी से चेक कर सकते है। चलिए हम आपको श्रम कार्ड का पैसा चेक करने का आसान तरीका बता रहे है। जिससे आप अपने मोबाइल नंबर से अपने श्रम कार्ड का पैसा चेक कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।

इसे पढ़ें – ई श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करें ऑनलाइन

shramik card paisa check online

मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कैसे करें ऑनलाइन

  • मोबाइल नंबर से ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले पब्लिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम यानि PFMS की वेबसाइट में जाना है।
  • इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में pfms.nic.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे पीएफएमएस की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक
  • PFMS की वेबसाइट की वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग रिपोर्ट चेक करने का विकल्प दिखाई देगा। हमें अपना श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करना है, इसलिए यहाँ Know Your Payment विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
shramik card paisa check 1
  • अगले स्टेप में Payment by Account Number का पेज ओपन होगा। यहाँ सबसे पहले अपना बैंक का नाम चुनें, जिसमें आपका अकाउंट है। इसके बाद अकाउंट नंबर एंटर करें, जो ई श्रम कार्ड से लिंक है। फिर कन्फर्म अकाउंट नंबर में फिर से अकाउंट नंबर एंटर कीजिये। फिर स्क्रीन में दिए गए कोड को भरकर Send OTP On Registered Mobile Number बटन को चुनें।
shramik card paisa check 2
  • अब आपके बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें और सबमिट करके वेरीफाई कर दें।
  • जैसे ही ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट से सम्बंधित डिटेल्स खुल जाएगी। इसमें आप अपने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।

इस तरह आप बहुत आसानी से pfms की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर से ई श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।

सारांश -:

मोबाइल नंबर से ई श्रमिक कार्ड का पैसा मोबाइल से चेक करने के लिए PFMS की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसके बाद स्क्रीन में Know Your Payment विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपना बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और वेरिफिकेशन कोड भरकर सबमिट कीजिये। इसके बाद ओटीपी कोड वेरीफाई करके श्रम कार्ड का पैसा चेक कर सकते है।

इसे पढ़ें – पीएम आवास का स्टेटस चेक करें ऑनलाइन

श्रम कार्ड का पैसा से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

श्रम कार्ड का पैसा कब आएगा ?

ई श्रम कार्ड धारक के बैंक अकाउंट में पहली किस्त आने की शुरुआत हो चुकी है। अभी किसी श्रम कार्ड धारक को 500 रुपए की पहली किस्त प्राप्त हुई है तो किसी को 1000 रुपए की। जानकारी के अनुसार श्रमिक कार्ड धारक को 4 महीने लगातार 500 रुपए हर महीने सीधे उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे।

श्रमिक कार्ड में ₹ 1000 कब आएंगे ?

श्रमिक कार्ड में 1000 रूपये आने शुरू हो चुके है। आपके श्रमिक कार्ड में 1000 रूपये प्राप्त हुए या नहीं इसका स्टेटस ऑनलाइन PFMS की वेबसाइट या उमंग एप्प के माध्यम से चेक कर सकते है।

श्रमिक कार्ड पर कितने पैसे मिलेंगे ?

श्रमिक कार्ड पर आपको कुल 2000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। यह पैसे आपके खाते मे 500 – 500 रुपए के रूप मे नहीं बल्कि 1000 – 1000 रुपए की दो किस्तों के रूप मे भेजे जाएंगे। कोरोना महामारी के समय सरकार द्वारा 1000 – 1000 रुपए की पहली किस्त सभी श्रमिक कार्ड धारको के खाते मे भेजी गई थी।

श्रमिक कार्ड की अगली किस्त कब आएगी ?

सरकार द्वारा निर्धारित समय पर श्रमिक कार्ड में पैसा भेज रही है। इसका पैसा कभी भी आपके बैंक अकाउंट में जमा हो सकती है। इसे जानने के लिए PFMS की वेबसाइट या उमंग एप्प का उपयोग करें।

ई श्रमिक कार्ड का पैसा कैसे चेक करें मोबाइल नंबर से, इसकी स्टेप by स्टेप पूरी जानकारी यहाँ बताया है। अब कोई भी श्रम कार्ड धारक बहुत आसानी से अपने श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर पायेगा। अगर आपको अपना पेमेंट चेक करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

My Sarkari Yojana

हेलो दोस्तों, mysarkariyojana.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हमारी टीम पिछले 7 वर्षों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अलग - अलग वेबसाइट के माध्यम से दे रहे है। इस वेबसाइट पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं का लेटेस्ट जानकारी मिलेगा।

4 thoughts on “मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कैसे करें 2024”

  1. mera to invalid bank account bol raha, but mene to apna bank account update kiya hua hai, plzzz koi solution bataye

    Reply

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?