Bhulekh Bihar : बिहार भूलेख जमाबंदी देखें ऑनलाइन

बिहार राजस्व विभाग ने भूलेख जमाबंदी देखने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। जिससे अब सभी आम नागरिक अपने जमीन का भूलेख जमाबंदी खतियान नकल घर बैठे प्राप्त कर सकते है। पहले जब हमें कभी अपने या किसी अन्य की भूमि जमाबंदी या रजिस्टर २, जमीन का खतियान या जमाबंदी नंबर रहता था, तो सरकारी ऑफिस के चक्कर काटते थे। इससे ना सिर्फ पैसे खर्च होते थे, बल्कि कीमती समय भी बर्बाद हो जाता है।

लेकिन अब हमें भूलेख जमाबंदी नंबर खतियान नकल के लिए बिलकुल भी परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताएँगे कि कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन बिहार भूलेख चेक एवं डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया की जनकारी होना आवश्यक है। तो इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी आप जानना चाहते है, तो यहाँ बताई गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़िए।

इसे पढ़ें – Bhu Naksha Bihar : बिहार भू नक्शा ऑनलाइन देखें

बिहार भूलेख (Bhulekh Bihar) जमाबंदी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया

1. land.bihar.gov.in को ओपन करे

Bhulekh bihar जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले बिहारभूमि वेब पोर्टल में जाना है। आपकी सुविधा के लिए इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। जिससे आप बिना परेशानी के इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर सकेंगे – land.bihar.gov.in

2. अपना जिला (District) सेलेक्ट करे

जैसे ही बिहाभूमि की वेबसाइट ओपन होगा, स्क्रीन पर पुरे बिहार का नक्शा दिखाई देगा। यहाँ सबसे पहले आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है। जैसे – मै मधुबनी जिले से हूँ तो मैप में इसे सेलेक्ट करूँगा। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –

bhulekh bihar 1

3. अपना अंचल (Block) सेलेक्ट करे

मैप में जिला सेलेक्ट करने पर उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी अंचल की लिस्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। यहाँ अपना अंचल सेलेक्ट कीजिये। जैसे – मैं लदनियाँ अंचल से हूँ तो मैप में इसे सेलेक्ट किया –

bhulekh bihar 2

4. मौजा का नाम चुने

अपना अंचल सेलेक्ट करने के बाद आपको लिस्ट में अपना मौजा सेलेक्ट करना है। अपना मौजा खोजने के लिए मौजा सूची को फ़िल्टर भी कर सकते है। इसके बाद खाता खोजें के ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिये। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhulekh bihar 3

5. अपना नाम चुने

मौजा सेलेक्ट करने के बाद उस मौजा में जितने भी जमीन मालिक है, उसकी लिस्ट स्क्रीन पर आ जायेगा। इस लिस्ट में अपना नाम खोजें। नाम मिल जाने पर नाम के सामने देखें ऑप्शन में जाइये। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –

bhulekh bihar 4

6. Bhulekh Bihar जमाबंदी देखें

जैसे ही अपने नाम के सामने देखें ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, अगले स्क्रीन पर भूलेख जमाबंदी की जानकारी आ जायेगा। यहाँ सबसे पहले अपना नाम चेक करें। इसके बाद जमीन से सम्बंधित आपको जो भी जानकारी चाहिए, उसे इस अधिकार अभिलेख में देख सकते हो।

bhulekh bihar 5

7. बिहार भूमि जमाबंदी डाउनलोड करें

अगर आप अपने भूलेख जमाबंदी नकल को डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते है, तब ये भी बहुत आसानी से कर सकते है। इसके लिए राइट साइड में प्रिंट आइकॉन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आप अधिकार अभिलेख रिकॉर्ड डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है। जैसे नीचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है –

bhulekh bihar 6

सारांश –

बिहार भूलेख (Bhulekh Bihar) जमाबंदी ऑनलाइन देखने के लिए Biharbhumi की ऑफिसियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद क्रमशः मैप में अपना जिला, ब्लॉक एवं मौजा सेलेक्ट करके खाता खोजें विकल्प को चुनें। अब आपके मौजा के सभी रैयतधारी का नाम दिखाई देगा। इसमें अपना नाम सर्च करें। नाम मिल जाने पर नाम के सामने देखें विकल्प को चुनें। इसके बाद आपके जमीन का भूलेख जमाबंदी नकल स्क्रीन पर खुल जायेगा।

बिहार भूलेख जमाबंदी से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

बिहार की खतियान जमाबंदी कैसे देखे ऑनलाइन ?

अपने जमीन का भूलेख विवरण प्राप्त करने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट lrc.bih.nic.in में जाना है। यहाँ सभी जिलों का भूलेख जमाबंदी उपलब्ध है।

जमीन का खतियान जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?

इसके लिए lrc.bih.nic.in वेबसाइट को ओपन करके अपना जिला तहसील एवं मौजा सेलेक्ट करें। इसके बाद जिस जमीन का खतियान जमाबंदी डाउनलोड करना चाहते है, उसका खसरा नंबर सेलेक्ट करें। जमाबंदी खतियान स्क्रीन पर खुल जाने के बाद उसे बहुत आसानी से आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।

मेरे जमीन का जमाबंदी खतियान ऑनलाइन नहीं मिल रहा है क्या करें ?

अगर आपके जमीन का भूलेख विवरण ऑनलाइन नहीं मिल रहा है, इसका मतलब उस जमीन की डिटेल अभी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं हुआ होगा। इसके लिए आप अपने तहसील कार्यालय में सम्बंधित अधिकारी / कर्मचारी से संपर्क करें।

बिहार भूलेख (Bhulekh Bihar) जमाबंदी ऑनलाइन देखने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब हमारे बिहार के कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से भूलेख जमाबंदी नकल ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। अगर ऑनलाइन bihar bhulekh देखने में आपको किसी तरह की परेशानी आये तो बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स में आप हमें बता सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !

My Sarkari Yojana

हेलो दोस्तों, mysarkariyojana.in वेबसाइट पर आपका स्वागत है। हमारी टीम पिछले 7 वर्षों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी अलग - अलग वेबसाइट के माध्यम से दे रहे है। इस वेबसाइट पर आपको स्टेट वाइज सरकारी योजनाओं का लेटेस्ट जानकारी मिलेगा।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रश्न यहाँ पूछें ?