यदि आपका वोटर आईडी कार्ड / मतदाता कार्ड खो गया है या कही रखकर भूल गए है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता या वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत आसान कर दी है। जिससे अब कोई भी किसी भी समय अपना वोटर आईडी कार्ड को मोबाइल द्वारा डाउनलोड करके आवश्यक कार्य में पहचान पत्र के रूप में उपयोग कर सकते है।
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप भारत निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन के मदद ले सकते है। यदि आपको डाउनलोड करने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं है । तो चलिए हम यहाँ आपको पूरा प्रोसेस बताते है।
इसे भी पढ़िए – वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से मिनटों में
विषय-सूची
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन
- वोटर आईडी कार्ड या मतदाता कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके www.eci.gov.in सर्च कीजिए या दिए गए लिंक को चुनें।
- भारत निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज के मेनू ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, फिर search electoral roll के ऑप्शन को चयन करना है।
- उसके बाद वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का दिए गए तीन विकल्प में से किसी एक विकल्प को अपने सुविधा अनुसार सेलेक्ट करना है।
- Search by EPIC
- Search by mobile
- Search by details
- यदि आप अपना मोबाइल नंबर द्वारा वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, फिर मोबाइल नंबर इंटर करना होगा।
- फिर इस मोबाइल नंबर में ओटीपी प्राप्त होगा। जिस ओटीपी संख्या को दर्ज करना है।
- उसके बाद आवेदक के वोटर आईडी कार्ड का पूरा विवरण आपके सामने दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए view details के ऑप्शन को सेलेक्ट करके वोटर आईडी कार्ड या मतदाता कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
मोबाइल ऐप से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें
- मोबाइल ऐप से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाना है। फिर voter helpline app को इंस्टॉल करना है।
- वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद ओपन करना होगा।
- जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर इंटर करना है, फिर कोई अच्छे से पासवर्ड create करना होगा। फिर नीचे दिए send otp बटन पर क्लिक करदेना है।
- जैसे ही मोबाइल नंबर इंटर करेंगे, उसके बाद उस मोबाइल नंबर पर ओटीपी संख्या प्राप्त होगा। जिस प्राप्त हुई ओटीपी संख्या इंटर करना है। फिर login करदेना है।
- उसके बाद आपको अपना नाम एंटर करना है, फिर मोबाइल नंबर और बनाएं गए पासवर्ड एंटर करना है। proceed करना है, उसके बाद फिर से ओटीपी प्राप्त होगा जिसको एंटर करके submit करना है।
- उसके बाद आपके सामने वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन का होम पेज ओपन हो जायेगा। जिसमें दिए गए download E – EPIC सेक्शन को चयन करना है।
- फिर राज्य का नाम को सेलेक्ट करना है, उसके बाद दिए गए कोई एक ऑप्शन में से किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे की हम यहां विकल्प को चयन करेंगे तो मोबाइल नंबर इंटर करना है। फिर otp आएगा, जिसे एंटर करना है। उसके बाद Search बटन पर क्लिक करदेना है।
- उसके बाद आपके सामने आपका वोटर आईडी कार्ड दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड के बटन को सेलेक्ट करके वोटर आईडी कार्ड या मतदाता कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
सारांश (Summary) :-
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन में जाना है। फिर अपना राज्य का नाम और भाषा का चयन करना है। उसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करके प्राप्त हुई otp वेरीफाई करना है। उसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड दिखाई देगा, जिसको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़िए – मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड संबंधित प्रश्न (FAQs)
मोबाइल नंबर से वोटर आईडी कार्ड कैसे निकालें ?
मोबाइल नंबर से वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। फिर वोटर सर्च बटन को चयन करना है। उसके बाद अपना राज्य का नाम और भाषा का चयन करना है। उसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। उसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड दिखाई देगा, जिसको डाउनलोड कर सकते हैं।
EPIC नंबर से वोटर आईडी कार्ड कैसे निकाले ?
EPIC नंबर से वोटर आईडी कार्ड निकालने के लिए सबसे पोर्टल में जाना है। उसके बाद राज्य का नाम और भाषा का चयन करना है। उसके बाद epic नंबर एंटर करना है। उसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड दिखाई देगा, जिसको डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
पहचान पत्र डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से?
पहचान पत्र और वोटर आईडी कार्ड एक ही है। वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया उपलब्ध है। जिसके माध्यम से आप अपनी वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
पुराना वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
कई साल पहले बने हुए पुराना वोटर आईडी को डाउनलोड करने के लिए आपको voter helpline app या भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करके डाऊनलोड कर सकते है।
वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी मतदाता या प्रत्याशी अपना वोटर आईडी कार्ड को मोबाइल द्वारा मिनट में डाउनलोड कर पाएंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !