विकलांग पेंशन का स्टेटस कैसे देखें घर बैठे 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

विकलांग पेंशन का स्टेटस कैसे देखें घर बैठे 2024

केंद्र सरकार द्वारा विकलांग एवं निराश्रित मासिक पेंशन स्टेटस चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से अब लाभार्थी विकलांग पेंशन धारक घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से ऑनलाइन विकलांग पेंशन का स्टेटस देख सकते हैं। लेकिन विकलांग पेंशन का स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है। जिसे अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के वजह से इस ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते। इसलिए बैंक में जाकर कई घंटों लाइन लगाना पड़ता है।

अगर आपके सम्पर्क में कोई विकलांग पेंशन प्राप्त कर्ता है, जिनको विकलांग पेंशन का स्टेटस ऑनलाइन चेक करना है। तो उनको सबसे पहले विकलांग पेंशन का स्टेटस मोबाइल से ऑनलाइन चेक करने के वेबसाइट में nsap.nic.in जाना है। जिस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी राज्य के अंतर्गत निवास करने वाले विकलांग पेंशन का स्टेटस घर बैठे आसानी से चेक कर सकेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको विकलांग पेंशन का स्टेटस कैसे देखें ऑनलाइन, स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।

इसे पढ़िए – वृद्धा पेंशन सूची में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन घर बैठे

विकलांग पेंशन का स्टेटस चेक कैसे करें ऑनलाइन

1. nsap.nic.in वेबसाइट ओपन करें

विकलांग पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको nsap.nic.in के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए आपका गूगल सर्च बाद में ऐसे टाइप करके सर्च करना होगा। हम आपकी सुविधा के लिए यहाँ लिंक दे दिया है, जिस लिंक के माध्यम से आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।

2. Reports मेनू को चुनें

जैसे ही आप विकलांग पेंशन स्टेटस चेक करने के वेबसाइट को ओपन करते हैं। फिर आपको उस वेबसाइट के होम पेज में बहुत सारे मेनू दिखाई देगा, जिसमें से आपको Report मेनू को सेलेक्ट करना है।

viklang pension reoport menu 1

3. State Dashboard ऑप्शन को सेलेक्ट करें

मेनू को सेलेक्ट करने के बाद आपको स्टेप के अंतर्गत कुछ बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें सबसे पहले बॉक्स list of report वाले सेक्शन में तीसरे नंबर के state dashboard विकल्प को चयन करना है।

viklang state board 1

4. अपना राज्य, योजना, एरिया का नाम चयन करें

जैसे ही स्टेट डेशबोर्ड के विकल्प को सेलेक्ट करते हैं, फिर आपके सामने सभी स्टेट का लिस्ट प्राप्त होगा। साथ ही में पेंशन योजनाओं का नाम (scheme name) में IGNDPS (इंदिरा गाँधी नेशनल दिव्यांगता पेंशन स्कीम) को सेलेक्ट करना है और अपना ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र को भी चयन करना है। उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे हैं कैप्चा कोड को वैसे ही भरकर नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।

viklang pension state name 1

5. राज्य के अनुसार जिला का चयन करें

जैसे ही आप अपना स्टेट (राज्य) का नाम चयन करेंगे, उसके अंतर्गत आपको जिला की लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से आपको अपना जिला के नाम को सेलेक्ट करना है।

viklang district name 1

6. अपने ब्लॉक / उप जिला/ नगर पालिका का नाम चयन करें

जैसे ही आप अपने जिले का नाम सेलेक्ट करेंगे, फिर जिला के अंतर्गत दिखाई दे रहे हैं उप जिला/ नगर पालिका तथा ब्लॉक का नाम के लिस्ट में से अपना एरिया का नाम सेलेक्ट करें।

viklang block name 1

7. ग्राम पंचायत / वार्ड संख्या सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपने ब्लॉक / उप जिला या नगरपालिका का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको ग्राम पंचायत तथा वार्ड क्रमांक नंबर दिखाई देगा। जिस क्रमांक नंबर को चयन करना है।

viklang pension ward name 1

8. नाम ढूंढकर Sanction Order No. सेलेक्ट करें

इस प्रकार आप अपने एरिया का जानकारी सही-सही सेलेक्ट करने के बाद आप को उस ग्राम पंचायत या वार्ड क्रमांक के अंतर्गत लिस्ट ओपन हो जाएगी। जिस लिस्ट में आप अपने नाम देख सकते हैं। जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में दर्शाया गया है।

VIKLANG PENSION LIST 1

9. विकलांग पेंशन का स्टेटस ऑनलाइन देखें

विकलांग पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए उस लिस्ट में अपना नाम सेलेक्ट करके दिए गए sanction order No./ application number (प्रतिबंध आदेश संख्या) को सेलेक्ट करना है। इसके बाद आपको पूरा (पेंशन लाभार्थी) Pension beneficiary डिटेल दिखाई देगा। जिसमें आप अपना स्टेटस आसानी से देख सकते हैं।

viklang pension status 1

सारांश (summary) :

विकलांग पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले यहाँ बताए गए nsap.nic.in वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके बाद रिपोर्ट वाले मेनू को सेलेक्ट करके स्टेट डेशबोर्ड ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं। फिर राज्य का नाम सेलेक्ट करके पेंशन का प्रकार, ग्रामीण / शहरी क्षेत्र का चयन कर दिए गए कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना है। फिर अपना जिला, ब्लॉक, तहसील, गांव का नाम, वार्ड का नाम सभी जानकारी सेलेक्ट करके लिस्ट निकाल सकते हैं। उस लिस्ट में आप अपने नाम को ढूंढ कर आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं।

इसे पढ़िए – Modi Cabinet 3.0 में पीएम आवास योजना के लिए हुई अपडेट, जाने कैसे करें आवेदन

विकलांग पेंशन का स्टेटस संबंधित प्रश्न (FAQs)

विकलांग पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें?

विकलांग पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए nsap.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। जिसके बाद report मेनू सेलेक्ट करके स्टेट डेशबोर्ड के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। उसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत तथा वार्ड के नाम को सेलेक्ट कर लिस्ट ओपन करें। उस लिस्ट में अपना नाम ढूंढ कर sanction order number पर क्लिक करना है। जिसके बाद लाभार्थी का पूरा डिटेल दिखाई देगा, उसमें आप अपना स्टेटस देख सकते है।

अपने गांव के विकलांग पेंशन की लिस्ट कैसे निकाले?

यदि आपको कोई भी राज्य का विकलांग पेंशन लिस्ट ओपन करना है तो उसके लिए nsap.nic.in के वेबसाइट कोई ओपन करना होगा। उस वेबसाइट में अपने राज्य के अंतर्गत जिला, तहसील / ब्लॉक के नाम सेलेक्ट करके ग्राम पंचायत का नाम चयन करना है। इसके बाद आपके सामने उस गांव का नाम के लिस्ट ओपन हो जाएगी।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा विकलांग पेंशन आया है या नहीं ?

विकलांग पेंशन आया है या नहीं इसकी जानकारी लेने के लिए आपको अपने मोबाइल में nsap.nic.in वेबसाइट में जाकर विकलांग पेंशन स्टेटस चेक करना होगा। इसमें स्टेटस चेक करने से आपको विकलांग पेंशन पैसा आने की जानकारी ले सकते है।

विकलांग पेंशन का स्टेटस चेक कैसे देखें, इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया पूरा स्टेप बाय स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से कोई भी विकलांग पेंशन धारक अपने हर महीने के प्राप्त करने वाले विकलांग पेंशन स्टेटस चेक घर बैठे मोबाइल द्वारा बहुत ही आसानी से कर सकेंगे। लेकिन यदि आपको इससे जुड़े कोई अन्य सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में my Sarkari Yojana टाइप कर सर्च कीजिए। धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

PM Aawas Yojana Update : आवास योजना की पहली क़िस्त मिलेंगे 15 सितम्बर को, नये नियम के अनुसार इनको मिलेगा लाभ

Ayushman Card Breaking News : अब आयुष्मान कार्ड का लाभ 70+ वालों को भी, जानिए कैसे करें अप्लाई

Jharkhand Abua Aawas Yojana Apply 2024 : गरीबों का पक्का मकान बनाने के लिए झारखण्ड सरकार देगी 2 लाख रूपये की सहायता, आवेदन हुई शुरू

PM Yashasvi Scholarship Yojana 2024 : देश के गरीब और निम्न वर्ग के छात्र छात्राओं को 1.25 लाख रुपये की सहायता राशि मिलेंगे, ऐसे करें आवेदन

Leave a Comment