उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड चेक करने के लिए एक नया पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाया गया है। जिसके अंतर्गत अब घर बैठे ही कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड के लिए किये गए आवेदन के बाद बना हुआ राशन कार्ड को देख सकते है। जो पहले बने हुए राशन कार्ड को चेक करवाने के लिए csc सेंटर जाकर चेक करवाना पड़ता था, जिसे अब स्वयं ही अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिये चेक कर सकते है।
यदि आप भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किये हुए है या नाम जुड़वाकर नया बनवा रहे है, जिसको चेक करना चाहते है, तो उसके आपको लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट ओपन करना है। इस वेबसाइट में चेक करने का नया सुविधा दिया गया है। लेकिन ऑनलाइन चेक करने का तरीका कई लोगो को पता नहीं है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप में बता रहे है कि उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें? तो चलिए शुरू करते हैं।
इसे पढ़ें – Bhu Naksha UP : उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन देखें
उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया
1. fcs.up.gov.in ओपन करें
उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में टाइप करके सर्च करें। यहां हमने लिंक दिया हुआ है। जिससे आप बिना किसी परेशानी के वेबसाइट ओपन कर सकते है – fcs.up.gov.in
2. राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प को चुनें
जैसे ही उत्तरप्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करते हैं, उसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन में महत्वपूर्ण लिंक वाले सेक्शन में राशन कार्ड की पात्रता सूची के विकल्प दिखाई देगा। उसी विकल्प को ही सेलेक्ट करना है। जैसे की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
3. अपने जिले के नाम को चुनें
जैसे ही आप राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प का चयन करते हैं, आपके सामने मोबाइल स्क्रीन में उत्तर प्रदेश की सभी जिले की सूची दिखाई देगा। उस जिले की सूची में अपना जिला के नाम को चयन करना होगा। जो की कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा –
4. अपने ब्लॉक के नाम को चुनें
इसके बाद जैसे ही जिला के नाम सेलेक्ट करते हैं, उस जिले के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण ब्लॉक का नाम दिखाई देगा।जिसमें से आपको अपने ब्लॉक के नाम को सेलेक्ट करना होगा। जिस तरह नीचे इमेज में दर्शाया गया है –
5. ग्राम पंचायत के नाम को चुनें
इसके बाद आपको जिस ग्राम पंचायत के अंतर्गत राशन कार्ड को चेक करना है, उस ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना होगा। आपको ग्राम पंचायत के नाम लिस्ट में दिखाई देगा, जैसे कि हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
6. राशन कार्ड के प्रकार को चयन करें
जैसे ही आप अपना सभी जानकारी जैसे – जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करते हैं, तो आपको उस ग्राम पंचायत के राशन दुकान तथा राशन कार्ड के प्रकार को भी सेलेक्ट करना है। जो दो प्रकार से होंगे, जैसे – पात्र गृहस्थी और अंत्योदय। जिसमें से आपको सेलेक्ट करना होगा। जो की आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिख रहा है –
7. उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड चेक करें
इसके बाद सेलेक्ट किये हुए ग्राम पंचायत तथा राशन कार्ड के प्रकार के अंतर्गत उस क्षेत्र के सभी राशन कार्ड लाभार्थी के लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें राशन कार्ड की संख्या, कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम, कुछ राशन कार्ड में शामिल सदस्य की संख्या (कुल यूनिट) इन सभी की जानकारी दिए हुआ रहेगा। जो की हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
सारांश (Summary) :
उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाइट fcs.up.gov.in को ओपन करना है। फिर राशन कार्ड की पात्रता सूची विकल्प का चयन करना है। जिसके बाद जिला, ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना है। फिर राशन दुकान के नाम और राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट करना है। इसके बाद सेलेक्ट किए हुए क्षेत्र के अनुसार लाभार्थी सूची दिखाई देगा, जिसमें से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
इसे पढ़ें – यूपी भूलेख (UP Bhulekh) खतौनी ऑनलाइन देखें
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड से संबंधित सवाल (FAQs)
उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग वाले वेबसाइट को ओपन करें। फिर उसके बाद अपने जिला, ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत के नाम राशन कार्ड के प्रकार को सेलेक्ट कर ले। उसके बाद आपको उस ग्राम पंचायत के अंतर्गत लाभार्थी के लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से आप अपने नाम देख सकते हैं।
उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड पात्र सूची में नाम नहीं होने पर क्या करें?
यदि आप राशन कार्ड के पात्र लाभार्थी लिस्ट चेक कर रहे हैं और उसमें आपका नाम नहीं दिखाई दे रहा है, तो आपको अपात्र लाभार्थी लिस्ट को चेक करना होगा। जिसमें अपात्र होने के कारण भी पता चल जाएगा।
उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड ऑनलाइन चेक करने के लिए नई वेबसाइट क्या है ?
उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग वेब पोर्टल fcs.up.gov.in के द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन घर बैठे आसानी से ऊपर बताए गए स्टेप के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी हम विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी उत्तर प्रदेश निवासी घर बैठे ही राशन कार्ड चेक कर पाएंगे। यदि आपको इससे जुड़ी कोई भी परेशानी मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर कमेंट कर पूछ सकते हैं। हम आपको जल्द ही रिप्लाई कर उत्तर देने की कोशिश करेंगे। ऐसे ही सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – mysarkariyojana.in धन्यवाद !