उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जिसके माध्यम से जो कोई भी परिवार जो राशन कार्ड के अंतर्गत लाभ लेने से वंचित थे, वह खुद अपने मोबाइल द्वारा बिना कोई परेशानी यूपी राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
कई ऐसे नागरिक है जो राशन कार्ड के आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करना है ? आवेदन कैसे करना है ? क्या क्या दस्तावेज जरूरी होगा ? इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं होता है। जिसके वजह से इधर उधर भटकना पड़ता है। इनके लिए हमने उत्तरप्रदेश राशन कार्ड आवेदन करने की ऑनलाइन प्रक्रिया को यहाँ स्टेप में बहुत सरल शब्दों में बताया है। ताकि वंचित परिवार जल्द ही आवेदन करके राशन कार्ड के अंतर्गत मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सके।
इसे भी पढ़िए – यूपी राशन कार्ड में नया सदस्य का नाम कैसे जोड़े
विषय-सूची
उत्तर प्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें ऑनलाइन
- उत्तर प्रदेश में नया राशन कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी के खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके fcs.up.gov.in सर्च कीजिए या दिए गए लिंक को चुने।
- उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज के मेनू बार में आपको बहुत सारा विकल्प दिखाई देगा, जिसमें दिए गए डाउनलोड फॉर्म का विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
- जैसे ही आप डाउनलोड फॉर्म का विकल्प सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने राशन कार्ड आवेदन प्रपत्र ग्रामीण एवं आवेदन प्रपत्र शहरी दोनों के अलग अलग ऑप्शन देखने को मिलेगा। जिससे आप अपने क्षेत्र के अंतर्गत राशन कार्ड आवेदन फॉर्म का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
- जैसे ही आप राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है, उसके बाद आपके मोबाइल पर राशन कार्ड क आवेदन फॉर्म पीडीएफ प्राप्त हो जायेगा।
- जिस पीडीएफ फॉर्म को अपने किसी नजदीकी कम्प्यूटर सेन्टर से प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
- फिर उस नया राशन कार्ड अप्लाई करने के आवेदन फॉर्म में पूछी गई आवेदक एवं परिवार के डिटेल को ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
- उसके बाद नया राशन कार्ड संबंधित दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करदेना है।
- फिर अपने स्थानीय नगर पंचायत / ग्राम पंचायत / नगर पालिका के कार्यालय में जमा कर देना है।
- जिसके बाद आपके द्वारा जमा किये गए आवेदन फॉर्म को खाद्य विभाग द्वारा पात्रता की जांच किया जाएगा।
- इसके बाद पात्र होने पर आपका नाम को राशन कार्ड की पात्र सूची में जारी कर दिया जाएगा। फिर 15 से 30 दिनों के भीतर पोस्टमैन द्वारा आपके दिए गए एड्रेस में राशन कार्ड पहुंचाया जायेगा, इसके बाद आप भी राशन कार्ड के अंतर्गत हर महीने मिलने वाले राशन (चांवल / गेहूँ) प्राप्त कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
उत्तर प्रदेश राशन कार्ड आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –
- आवेदक एवं परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
- पहचान पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
- परिवार के महिला का पासपोर्ट साइज फोटो।
उत्तरप्रदेश राशन कार्ड संबंधित शिकायत कैसे करें ?
यदि आपको उत्तरप्रदेश राशन कार्ड में नया राशन कार्ड बनवाने या नाम जुड़वाने या अन्य कोई भी परेशानी हो रहे हो, तो नीचे दिए गए यूपी खाद्य विभाग के हेल्पलाइन नंबर में सम्पर्क कर सकते है –
Helpline Number | 18001800150 |
सारांश (Summary) :-
उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे आपको यूपी खाद्य विभाग की वेबसाइट में जाना है। फिर उसके होम पेज में दिए गए डाउनलोड फॉर्म का विकल्प से न्यू राशन कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है। उसके बाद उसमें पूछी गयी जानकारी दर्ज करके अपने स्थानीय खाद्य विभाग या नगर पंचायत / ग्राम पंचायत / नगर पालिका के कार्यालय में जमा करना है।
इसे भी पढ़िए – राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
उत्तर प्रदेश में नया राशन कार्ड आवेदन संबंधित प्रश्न (FAQs)
उत्तर प्रदेश में नया राशन कार्ड आवेदन करने की अप्लाई फॉर्म पीडीएफ कैसे प्राप्त करें?
उत्तर प्रदेश में नया राशन कार्ड आवेदन करने की अप्लाई फॉर्म पीडीएफ प्राप्त करने के लिए आपको fcs.up.gov.in वेबसाइट में जाइये। जिसके बाद होम पेज के मेनू में दिए गए डाउनलोड फॉर्म के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर अपने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का चयन करें। उसके बाद आपके मोबाइल पर अप्लाई फॉर्म पीडीएफ प्राप्त हो जायेगा।
2024 – 25 में नया राशन कार्ड किसका नहीं बन सकता है?
2024 – 25 में नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक यदि ग्रामीण क्षेत्र से है तो परिवार की वार्षिक 2लाख होनी चाहिए और यदि आवेदक परिवार शहरी क्षेत्र से है तो 3 लाख तक की वार्षिक आय होना अनिवार्य है। इसके लिए आयकर दाता परिवार लाभ प्राप्त नहीं कर सकते है।
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए क्या करें ?
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए खाद्य विभाग की nfsa.gov.in पोर्टल में जाना है। फिर अपने राज्य के नाम सेलेक्ट करना है। जिसके बाद नवीन राशन कार्ड आवेदन का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। फिर पूछी गयी परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दर्ज करना है। फिर डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करके सबमिट करदेना है।
उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें, इसकी पूरा जानकारी विस्तार से बहुत ही आसान शब्दों में बताया है। जिस जानकारी के माध्यम से अब कोई भी वंचित परिवार राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पहले पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !