यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2024 – 25

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

यूपी राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए पेंशन के रूप में हर महीना 1000 रूपये पात्र आवेदक के बैंक ख़ाता में ट्रांसफर किए जाते है। जिसका लाभ राज्य के बुजुर्ग का पुरुष एवं महिला जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक के पात्र नागरिकों को होता है। जिसका आवेदन निरंतर रूप से जारी होता है। लेकिन आवेदन किये हुए आवेदक का नाम का चयन पात्र लिस्ट के द्वारा चयनित किए जाते है। जिस लिस्ट में उन्हीं का नाम शामिल होता है जो पात्र होते है। यदि आप यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना में आवेदन किए है तो आपको लिस्ट में नाम आया है या नहीं जरूर चेक करना चाहिए।

अगर आप यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना की नई लिस्ट में नाम आया है या नहीं देखना चाहते है, लेकिन लिस्ट देखने की प्रक्रिया को अब ऑनलाइन कर देने की वजह से कई लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है। इसलिए हमने यहाँ यूपी वृद्धा पेंशन योजना लिस्ट में नाम देखने की प्रोसेस को आसान शब्दों में स्टेप by स्टेप बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए – सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन (KYC) कैसे करें

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना की नई लिस्ट में नाम आने के क्या लाभ मिलेंगे ?

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट में नाम आने से हर माह पेंशन प्राप्त होगा। इसके साथ साथ अन्य कई सारे लाभ भी मिलते है। जिसके बारे में चलिए आपको पूरी जानकारी बताते है –

  • यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना में पात्र होने वाले आवेदक को राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार द्वारा भी हर माह की पेंशन राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
  • इसके साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर कई सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ उपलब्ध किये जाते है।
  • वृद्धजन पेंशन धारक को विशेष रूप से छूट दिया जाता है।

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ऑनलाइन

1. sspy-up.gov.in आधिकारिक पोर्टल ओपन करें

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए यूपी सामाजिक कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके sspy-up.gov.in सर्च कीजिए। या दिए गए लिंक को चुनें।

2. वृद्धावस्था पेंशन योजना का नाम चुनें

आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको वृद्धावस्था पेंशन योजना का नाम दिखाई देगा। जिसमें आपको योजना के विषय में जानने का लिंक प्राप्त होगा। उसे सेलेक्ट करना है।

up oldage pension name select 1

3. पेंशनर सूची 2024 – 25 को चुनें

जैसे ही योजना के विषय में लिंक को क्लिक करते है, उसके बाद आपको पेंशनर की सूची दिखाई देगा। जिसमें से आपको पेंशनर सूची 2024 – 25 वाले लिंक को ओपन करना है।

pensioner list 2024 25 2

4. जनपद का नाम को सेलेक्ट करें

जैसे ही आप पेंशनर सूची 2024 – 25 वाले लिंक को सेलेक्ट करते है, उसके बाद वृद्धावस्था पेंशनर का जनपद सूची ओपन हो जायेगा, जिसमें से आपको अपने जनपद का नाम को सेलेक्ट करना होगा।

up old pension list district name select 3

5. विकासखंड का नाम को सेलेक्ट करें

जैसे ही आप जिला का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको सेलेक्ट किए गए जिला के अंतर्गत विकासखंड का नाम दिखाई देगा। जिसमें से आपको अपने स्थानीय निवास करने वाले विकासखंड का नाम को सेलेक्ट करना है।

up old pension list vikaskhand select 4

6. ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

इसके बाद अगले स्टेप में आपको ग्राम पंचायत का सूची प्राप्त होगा, जिसमें से आपको अपने स्थानीय ग्राम पंचायत का नाम को सेलेक्ट करना है।

up old pension list gram panchayat select 5

7. पेंशनर्स संख्या सेलेक्ट करें

जैसे ही आप ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद उस ग्राम पंचायत के आवेदन करने वाले सभी पेंशनर्स का संख्या दिखाई देगा। उसके बाद आपको कुल पेंशनर संख्या के लिंक को सेलेक्ट करना है।

up old pension list pensioner select 6

8. यूपी वृद्धावस्था पेंशन की लिस्ट में अपना नाम देखें

जैसे ही आप कुल पेंशनर संख्या लिंक को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने सभी चयनित किये गए पेंशन भोगियों का नाम कई लिस्ट ओपन हो जायेगा। जिसमें से आप अपना नाम देख सकते है।

up old pension list 7

यूपी वृद्धावस्था पेंशन की लिस्ट में नाम नहीं आने पर क्या करें ?

यदि आप वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ लेने के आवेदन किये हुए थे, जिसका लिस्ट जारी होने पर आपका नाम नहीं आया है तो आपको दूसरी लिस्ट का इन्तजार करना होगा। हो सके आपका नाम अगली लिस्ट में आ जाये। यदि दूसरी लिस्ट में भी नाम नहीं आये तब आपको सामाजिक कल्याण विभाग के कार्यालय में जाकर पता करना होगा। जिससे आपको लिस्ट में नाम नहीं आने का कारण पता चल जाएगा।

सारांश (Summary) :-

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना की नई लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले सामाजिक कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके बाद होम पेज में वृद्धावस्था पेंशन योजन के नाम को चयन करना है। उसके बाद पेंशनर की सूची में देखने के लिए वर्ष को चयन करना है। उसके बाद जनपद का नाम, विकासखंड का नाम, ग्राम पंचायत का नाम को बारी बारी सेलेक्ट करना है। उसके बाद पेंशन का संख्या को चयन करना है। फिर सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत के अंतर्गत सभी पेंशन धारकों का नाम आ जायेगा। जिसमें से आप अपने नाम देख सकते है।

इसे भी पढ़िए – यूपी निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट संबंधित प्रश्न (FAQs)

UP old age पेंशन योजना के लिस्ट में कैसे देखें ?

UP Old age पेंशन योजना के लिस्ट में नाम देखने के लिए उत्तर प्रदेश सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके बाद old age पेंशन योजना का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद पेंशनर सूची देखने के लिए वर्ष को सेलेक्ट करना है। फिर जनपद, विकासखंड का नाम, ग्राम पंचायत का नाम पेंशनर की संख्या चयन करना होगा। जिसके बाद सेलेक्ट किये गए ग्राम वार सूची में अपना नाम देख सकते हैं।

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना लिस्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट sspy-up.gov.in है। जिस वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किये हुए आवेदक का नाम नई सूची में मोबाइल द्वारा घर बैठे देख सकते है।

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना में नाम कैसे जोड़े ?

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना में नाम जोड़ने यूपी सामाजिक कल्याण विभाग के वेब पोर्टल को ओपन करें फिर वृद्धावस्था योजना का नाम पर क्लिक करें। उसके बाद आवेदन प्रपत्र ऑप्शन को सेलेक्ट करके आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। जिसके बाद उस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करके सम्बंधित कार्यालय में जमा कर देना है। इस प्रकार आपका आवेदन की जांच करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म स्वीकृत क्र दिया जायेगा।

यूपी वृद्धावस्था पेंशन योजना की नई लिस्ट कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी वृद्ध जन पेंशन के लिए आवेदन किये है, वह अपना नाम नहीं लिस्ट में आसानी से देख सकते हैं। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र पर टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

Leave a Comment