UP Nirashrit Mahila Pension Yojana : उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए कई योजनाओं का शुरुआत किया जाता है। लेकिन उस योजना में कई बार निराश्रित एवं बेसहारा महिलाओं का लाभ उपलब्ध नहीं हो पाता। जिसके वजह से मुख्य रूप से निराश्रित एवं बेसहारा महिलाओं को आकर्षित करते हुए यूपी निराश्रित महिला पेंशन योजना का शुरुआत किया हुआ है। जिसके अंतर्गत सभी निराश्रित एवं विधवा एवं बेसहारा महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये सीधे बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किया जायेगा।
यदि आप यूपी सरकार द्वारा दिए जाने वाले निराश्रित महिला पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल में जाकर ऑनलाइन आवेदन करना है। लेकिन फिर भी कई लोगों को योजना का आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया मालूम नहीं होता। जिसके वजह से निराश्रित महिला पेंशन योजना का लाभ लेने से वंचित हो जाते है। जिसके लिए यहाँ इस आर्टिकल में यूपी निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें इसको पूरा विस्तार से बताने वाले है।
इसे भी पढ़िए – विकलांग पेंशन का स्टेटस कैसे देखें घर बैठे
विषय-सूची
यूपी निराश्रित पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
- यूपी निराश्रित पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल वाले अधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में ऐसे टाइप करके sspy-up.gov.in सर्च करना है। या दिए गए लिंक को चयन करना है।
- एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल वाले अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको योजना का नाम दिखाई देगा, जिसे सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करने पर ऑनलाइन आवेदन करें का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- फिर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमें पूछी गयी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक संबंधित जानकारी, आय सर्टिफिकेट की जानकारी, दर्ज करना है।
- सभी जानकारी बारी बारी भरने के बाद योजना के अंतर्गत निर्धारित दस्तावेज फाइल को अपलोड करना है।
- जैसे ही आप दस्तावेज फ़ाइल अपलोड करते हैं, उसके बाद आपको नीचे की ओर Declaration बॉक्स को एक्टिव करना होगा और दिए गए कैप्चा कोड एंटर करना है। फिर सबमिट के बटन को सेलेक्ट कर देना है।
- इस प्रकार आपका नाम यूपी के निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत शामिल हो जायेगा। जिसके बाद आप मासिक पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते है।
यूपी निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यूपी निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए क्या क्या आवश्यक दस्तावेज की जरुरत होगा, इसके लिस्ट यहां देख सकते है –
- आवेदक निराश्रित महिला की आधार कार्ड।
- महिला का पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- आयु प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- बैंक खाता पासबुक।
- मोबाइल नंबर।
- पासपोर्ट साइज फोटो फ़ाइल (20kb- jpg/ jpeg)।
सारांश (Summary) :
यूपी निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल को ओपन करना होगा। जिसके बाद निराश्रित महिला पेंशन योजना के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर आपको नीचे की ओर ऑनलाइन आवेदन करें ऑप्शन दिखाई देगा। जिसे सेलेक्ट करना है, उसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा। जिसमें पूछी हुई जानकारी दर्ज करना है। फिर योजना के निर्धारित सभी दस्तावेज फाइल को अपलोड कर देना है। जिसके बाद आपका आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढ़िए – वृद्धा पेंशन सूची में अपना नाम कैसे देखें घर बैठे
यूपी निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन संबंधित प्रश्न (FAQs)
निराश्रित पेंशन कितना मिलता है?
निराश्रित पेंशन योजना में महिलाओं को हर माह आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रुपये की राशि सीधे डीबीटी बैंक खाते में प्राप्त होता है। जिस राशि से निराश्रित एवं बेसहारा महिला अपने जरूरतों को पूरा कर सकते है।
निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन करने के बाद कितना दिन में लाभ मिलना शुरू होगा?
निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन करने के बाद लगभग 1 महीने के अंदर ही लाभ मिलना शुरू हो जायेगा। लेकिन जब निराश्रित महिला पेंशन योजना के अंतर्गत निर्धारित दस्तावेज एवं पात्रता को पूरी करने पर ही प्राप्त होगा।
निराश्रित पेंशन पाने के लिए महिला की उम्र कितनी होनी चाहिए?
निराश्रित पेंशन पाने के लिए आवेदक महिला की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
यूपी निराश्रित महिला पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब यूपी के कोइ भी निराश्रित महिला घर बैठे ही आवेदन करके हर माह 1000 रूपये का लाभ उठा सकते है। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – my sarkari yojna धन्यवाद !