UP Land Records Name Wise : उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में कैसे देखें

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

UP Land Records Name Wise : उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में कैसे देखें

UP Land Records Name Wise : राजस्व विभाग ने उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से अब कोई भी अपने नाम की जमीन / खेत/ प्लाट को बिना किसी दस्तावेज के देख सकते है। साथ ही उस जमीन का पूरा रिकार्ड और नक्शा भी निकाल सकते है। जिसके लिए कोई भी समय की पाबंदी भी नहीं होगी। यूपी राजस्व विभाग के वेबसाइट के जरिये आप अपने नाम की जमीन को आसानी से बिना पैसे खर्च किये अपने मोबाइल से देख सकते है।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के अंतर्गत अपने जमीन को देखना चाहते है, तो आपको उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिस वेबसाइट में अपने जमीन को अलग – अलग विकल्पों के आधार पर जैसे जमीन का खाता नंबर से, जमीन का खसरा नंबर से, खातेदार के नाम से देख सकते है। लेकिन जमीन देखने के लिए ऑनलाइन स्टेप की जानकारी होना बहुत ही जरुरी है। यदि आपको उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं है तो यह जानकारी आपके लिए है।

इसे भी पढ़िए – जमीन का 100 साल पुराना रिकार्ड मिनटों में कैसे निकालें

उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन कैसे देखें ऑनलाइन

1. upbhulekh.gov.in के वेबसाइट ओपन करें

उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन देखने के लिए भूलेख अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में ऐसे टाइप करके upbhulekh.gov.in सर्च करें या दिए गए लिंक को चुनें।

2. खतौनी (अधिकार अभिलेख की नकल देखे) विकल्प सेलेक्ट करें

उत्तर प्रदेश के जमीन देखने के लिए जैसे ही आप भू लेख की वेबसाइट ओपन करेंगे, उसके बाद आपको उस वेबसाइट की होम पेज में खतौनी अधिकार अभिलेख की नकल देखें ऑप्शन दिखाई देगा, जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

bhu abhilekh nakal 1

3. कॅप्टचा कोड एंटर करें

उसके बाद आपको अगले पेज में जाने के लिए कैप्चा कोड वेरीफाई करना होगा। जिसके लिए आपको दिए गए कोड को दर्ज करके नीचे दिए गए सबमिट बटन सेलेक्ट करना है। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

up jameen captcha 2

4. जमीन के अंतर्गत जनपद, तहसील और ग्राम का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही कैप्चा वेरीफाई करेंगे, उसके बाद आपको अगले पेज में जमीन के अंतर्गत जनपद, तहसील और ग्राम को सेलेक्ट करना होगा। जैसे यहाँ आप स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं।

up jameen dekhne ke liye district select 3

5. खाता नंबर/ खसरा नंबर/ खातेदार का नाम एंटर करें

उसके बाद आपको जमीन देखने के लिए निम्न विकल्प प्राप्त होगा। जैसे खसरा / गाटा संख्या द्वारा, खाता नंबर या खातेदार का नाम के द्वारा जमीन देखने के लिए विकल्प में कोई एक विकल्प का चयन करना होगा। उसके बाद खोजे बटन को सेलेक्ट करना है। फिर उद्धरण देखें बटन को क्लिक करदेना है।

up jameen dekhne ke liye option select 4

6. कॅप्टचा कोड एंटर करें

जैसे ही आप उद्धरण देखे बटन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको फिर कैप्चा कोड प्राप्त होगा। जिसे दिए गए बॉक्स में भरना है, फिर continue बटन को सेलेक्ट करदेना है।

up jameen captcha enter 5

7. उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन देखें

जैसे ही आप कैप्चा एंटर करते है, फिर आप अपने नाम की जमीन का पूरा रिकार्ड अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते है। जिसे आप प्रिंट आउट करके दस्तावेज के रूप में उपयोग कर सकते है।

up jameen ka vivran 6

सारांश (Summary):

उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन देखने के लिए सबसे पहले आपको भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करना होगा। उसके बाद आपको अपने जमीन के अंतर्गत जनपद, तहसील और ग्राम के नाम को सेलेक्ट करना होगा। फिर जमीन के खातेदार का नाम या खसरा नंबर या खाता नंबर को एंटर करना है। उस नंबर के अंतर्गत आप अपने जमीन का पूरा रिकार्ड देख सकते हैं।

इसे भी पढ़िए – जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में

उत्तर प्रदेश के जमीन देखने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

उत्तर प्रदेश के जमीन का पुराना रिकार्ड कैसे देखें ?

उत्तर प्रदेश के जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखने के लिए आपको सबसे पहले upbhulekh.gov.in के वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद अपने जमीन का जनपद, तहसील, और गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर उसके जमीन का गाटा संख्या या खसरा नंबर एंटर करके आप अपने पुराने जमीन का रिकॉर्ड देख सकते है।

उत्तर प्रदेश के पुरानी भूमि अभिलेख कैसे खोजे ?

उत्तर प्रदेश के पुरानी भूमि अभिलेख देखने के लिए आपको यूपी भूलेख वेबसाइट में जाना है। उस वेबसाइट के होमपेज़ में खतौनी (अधिकार अभिलेख की नकल देखे) विकल्प को सेलेक्ट करना है। उसके बाद जिला, तहसील, गांव का नाम सेलेक्ट करके अपना भूमि का खसरा नंबर एंटर करना है। इसके बाद आप अपने पुरानी भूमि का अभिलेख देख सकते है।

उत्तर प्रदेश में अपने जमीन का नक्शा कैसे देखें ?

उत्तर प्रदेश में अपने जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको upbhunaksha.gov.in के वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद अपने जमीन के जिला, तहसील, और गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर अपने जमीन का खसरा नंबर को सेलेक्ट करना है, जिसके बाद आप अपने जमीन का नक्शा और जमीन से जुडी जानकारी देख सकते है।

उत्तर प्रदेश में अपने नाम की जमीन कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब उत्तर प्रदेश के नागरिक का घर बैठे ही अपने नाम की जमीन को आसानी से देख सकेंगे। इससे जुड़ी कोई अन्य सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च के बारे में टाइप करके सर्च कीजिए my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

Kisan credit card Apply 2024 : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

PM Fasal Bima Yojana Apply 2024 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

MP Bhunaksha : मध्य प्रदेश में खसरा नंबर से जमीन का नक्शा कैसे निकाले सिर्फ 2 मिनट में

Mukhymantri Udhyam Kranti Yojana : एमपी सरकार शिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत दे रही 50 लाख तक की मदद, जाने कैसे करें आवेदन

Leave a Comment