यूपी सरकार दे रही दीवाली उपहार पर फ्री गैस सिलेंडर, जाने कब तक मिलेगा लाभ 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा दीवाली के उपहार में पिछले बार की तरह इस बार भी राज्य के उज्ज्वला लाभार्थियों को गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जायेगा। जैसे कि पिछली बार 1. 85 करोड़ परिवार को लाभ प्रदान किये हुए थे। उसी प्रकार इस साल लाभार्थियों का संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जिसके वजह से 1. 86 करोड़ परिवारों को लाभ देने के लिए योगी सरकार द्वारा 1890 करोड़ खर्च करेंगे

यूपी सरकार ने दिवाली उपहार का फ्री गैस सिलेंडर 31 अक्टूबर से शुरू किया जायेगा। जो कि दिसम्बर महीने तक लाभ उठा सकते है। जिसके अंतराल में कोई भी उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन लेंगे, उसमें गैस रिफिल करवाने पर पेमेंट किये हुए अमाउंट को सब्सिडी के तौर पर पूरा वापस कर दिया जायेगा। लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें पूरा करना अनिवार्य है। जिसके बारे में यहां बताने वाले है।

यदि आप भी यूपी निवासी है और दीवाली उपहार से मिलने वाले फ्री गैस सिलेंडर का लाभ लेना चाहते है तो उसके लिए गैस कनेक्शन केवाईसी होना अनिवार्य है। लेकिन केवाईसी होने की जानकारी स्टेटस चेक करने में पता चलेगा, कि आपका गैस कनेक्शन केवाईसी हुआ है या नहीं ? यदि आपका गैस कनेक्शन केवाईसी नहीं हुआ होगा तो, गैस सिलेंडर बुकिंग करने से पहले केवाईसी कराना होगा। जिसकी केवाईसी करने की प्रक्रिया हमने नीचे बताया हुआ है।

इसे भी पढ़िए – उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड कैसे बनाएं घर बैठे मोबाइल से

अगर आपको उज्ज्वला गैस कनेक्शन स्टेटस चेक करने की या केवाईसी करने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं तो चलिए हम यहां स्टेप में बताते है –

यूपी दीवाली उपहार लेने के लिए गैस कनेक्शन केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें ऑनलाइन

  • गैस कनेक्शन केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको उज्ज्वला योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके pmuy.gov.in सर्च करें या दिए गए लिंक को चुनें।
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में apply for new उज्ज्वला 2.0 connection ऑप्शन सेलेक्ट करना है। फिर आपको दिए गए दिशा निर्देश के बाद online portal लिंक को सेलेक्ट करना है।
ujjwala yojna
  • उसके बाद दिए गए अपने गैस कनेक्शन के अनुसार डिस्ट्रीब्यूटर / कंपनी का नाम सेलेक्ट करना है।
gais company select
  • उसके बाद आपको नया पेज प्राप्त हो जायेगा, जिसमें LPG Service ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद लेफ्ट साइड में Register For LPG Connection ऑप्शन दिखाई देगा, जिसको सेलेक्ट करना है।
ujjwala yojna lpg connection option
  • फिर अगले स्टेप में आपको लेफ्ट साइड में check status ऑप्शन दिखाई देगा जिसको सेलेक्ट करना है।
check status
  • इसके बाद आपको Regular और Ujjwala Connection ऑप्शन में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। यदि आपका उज्ज्वला गैस कनेक्शन है तो Ujjwala Connection ऑप्शन सेलेक्ट करें। यदि उज्ज्वला गैस कनेक्शन नहीं है तो regular ऑप्शन का चयन करदेना है। इससे आपका गैस कनेक्शन केवाईसी है या नहीं स्टेटस पता चल जायेगा।
  • इसके बाद आवेदन करने के समय प्राप्त होने वाला Reference number एंटर करना है। फिर नीचे दिए जन्मतिथि एंटर करना होगा। उसके बाद कॅप्टचा दर्ज करना है। फिर check status बटन को सेलेक्ट करदेना है।
lpg connection status
  • इस प्रकार आपके reference नंबर के अंतर्गत आपका स्टेटस देख सकते है। जिसमें केवाईसी yes / no में देख सकते है।

यूपी दीवाली उपहार लेने के लिए उज्ज्वला गैस कनेक्शन केवाईसी कैसे करें

  • उज्ज्वला गैस कनेक्शन केवाईसी करने के लिए सबसे पहले kyc फॉर्म प्राप्त करना होगा। जिसके लिए आप उज्ज्वला आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in से डाऊनलोड कर सकते है। गैस सिलेंडर केवाईसी फॉर्म
  • या अपने गैस कम्पनी में जाकर kyc फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जाने के बाद उसमें अपना आधार नंबर तथा अन्य पूछी गयी जानकारी एंटर करना है।
  • फिर kyc फॉर्म के साथ अपना आधार कार्ड की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज़ फोटो, राशन कार्ड तथा अन्य निर्धारित दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करदेना है।
  • फिर गैस कम्पनी में जमा कर देना है।

इसे भी पढ़िए – उत्तर प्रदेश कौशल सतरंग योजना द्वारा बेरोज़गार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोज़गार के अवसर होंगे प्राप्त, कैसे करें आवेदन

यूपी सरकार द्वारा दिए जाने वाले दीवाली उपहार फ्री गैस सिलेंडर लेने के लिए आप पात्र है या नहीं स्टेटस चेक करें, यहां हमने स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया बताई हुई है। यदि आपका गैस कनेक्शन केवाईसी नहीं हुआ है तो हमने केवाईसी करने की प्रक्रिया भी बताया है। यदि इससे जुड़ी अन्य परेशानी हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – mysarkariyojana.in

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

मतदाता सूची में अपना नाम कैसे देखें मोबाइल से

Leave a Comment