राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश ने भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। जिससे अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे नाम या खसरा नंबर द्वारा अपने जमीन का भूलेख खतौनी देख सकते है। पहले जमीन का भूलेख विवरण देखना होता था तो ऑफिस या पटवारी के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन अब हम upbhulekh.gov.in पर घर बैठे अपने जमीन से सम्बंधित रिकॉर्ड चेक कर सकते है।
उत्तर प्रदेश की राजस्व विभाग ने खसरा खतौनी ऑनलाइन देखने के लिए यूपी भूलेख वेब पोर्टल की सुविधा प्रदान किया है। इस वेब पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे ही अपना खाता खसरा नकल प्राप्त कर सकते हो। तो चलिए यहाँ भूलेख यूपी ऑनलाइन चेक करने की पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया सरल तरीके से बताते है।
इसे पढ़ें – Bhu Naksha UP : उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन देखें
यूपी भूलेख (UP Bhulekh) खतौनी ऑनलाइन देखने की प्रक्रिया
1. upbhulekh.gov.in को ओपन करें
यूपी भूलेख (UP Bhulekh) खतौनी ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्व विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। आपकी सुविधा के लिए यहाँ हमने इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक दिया है। जहाँ से आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर सकेंगे – upbhulekh.gov.in
2. रियल टाइम खतौनी विकल्प को चुनें
जैसे ही यूपी भूलेख की वेबसाइट ओपन होगा, स्क्रीन पर आपको जमीन से सम्बंधित अलग – अलग जानकारी चेक करने का विकल्प दिखाई देगा। भूलेख खतौनी देखने के लिए यहाँ रियल टाइम खतौनी की नकल नकल देखें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
3. Captcha Code वेरीफाई कीजिये
इसके बाद स्क्रीन पर आपको कॅप्टचा कोड वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ स्क्रीन में दिए गए कोड को निर्धारित खाली बॉक्स में भरें और Submit कर दें।
4. जनपद, तहसील एवं ग्राम चुनें
अब अगले स्टेप में आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना है। इसके बाद तहसील और ग्राम सेलेक्ट कीजिये। जैसे यहाँ स्क्रीनशॉट में बताया गया है –
5. खातेदार के नाम के द्वारा खोजें
ध्यान दें कि उप्र भूलेख अलग अलग माध्यमों से देख सकते है। जैसे –
- खसरा / गाटा संख्या द्वारा।
- खाता संख्या द्वारा।
- खातेदार का नाम के द्वारा खोजें।
- नामांतरण दिनांक से खोजें।
आपको जो भी ऑप्शन सुविधाजनक लगे उसे सेलेक्ट करके यूपी भूलेख खतौनी निकाल सकते है। चलिए आपको खातेदार के नाम के द्वारा खोजे ऑप्शन से भूलेख देखने की जानकारी बताते है।
इसके लिए पहले खातेदार के नाम के द्वारा खोजे ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर सर्च बॉक्स में अपने नाम का पहला अक्षर टाइप कीजिये। इसके लिए स्क्रीन पर ही कीबोर्ड दिया गया है। इससे सर्च में आपका नाम आ जायेगा। नाम आ जाने लिस्ट में से अपने नाम को सेलेक्ट कीजिये और उद्धरण देखें ऑप्शन को सेलेक्ट करें। नीचे स्क्रीनशॉट की तरह –
6. Captcha कोड एंटर करें
भूलेख खतौनी नकल देखने के लिए अगले स्टेप में फिर से कॅप्टचा वेरिफिकेशन आएगा। यहाँ स्क्रीन पर दिए गए कॅप्टचा कोड को निर्धारित बॉक्स में भरें और Continue ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
7. UP Bhulekh खतौनी देखें
जैसे ही कॅप्टचा कोड एंटर करके सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर भूलेख खतौनी नकल दिखाई देने लगेगा। यहाँ खातेदार का नाम, खसरा संख्या, क्षेत्रफल के साथ भूमि सम्बन्धी अन्य विवरण देख सकते है।
सारांश (Summary) –
यूपी भूलेख (up bhulekh) ऑनलाइन देखने के लिए उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in को ओपन करना है। वेबसाइट ओपन हो जाने के बाद अपना जनपद, तहसील एवं ग्राम सेलेक्ट करें। अगले स्टेप में भूलेख रिकॉर्ड चेक करने के लिए दिए गए विकल्प को सेलेक्ट करना है और प्रोसेस को फॉलो करते जाना है। इस तरह आप बहुत आसानी से यू पी भूलेख खतौनी नकल प्राप्त कर सकते है।
उत्तर प्रदेश भूलेख खतौनी से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)
यूपी भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन निकालने की वेबसाइट क्या है ?
यूपी भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन निकालने के लिए राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना है। यहाँ अपना जिला, तहसील एवं गांव सेलेक्ट करके खतौनी की नकल निकाल सकेंगे।
यूपी भूलेख खतौनी नाम द्वारा चेक कैसे करते है ?
अगर आपको अपने जमीन का खसरा नंबर नहीं मालूम तब आप अपने नाम के द्वारा भी इसे सर्च कर सकते ही। इसके लिए राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये। वहां वेब पोर्टल में खातेदार का नाम के द्वारा खतौनी चेक करने की सुविधा उपलब्ध है।
क्या चकबन्दी / सर्वे ग्राम की नकल खतौनी प्राप्त की जा सकती है ?
ग्राम की पुरानी से नयी खतौनी बनी होगी या फिर चकबन्दी प्रकिया से वापिस आने पर ग्राम की खतौनी नयी बनी होगी। बनने के बाद डिजीटल हस्ताक्षर न होने के कारण नकल नहीं बन रही है। इसके लिए इन्तजार कर लें या फिर तहसील कार्यालय में सम्पर्क करें ।
भूलेख खतौनी नकल से सम्बंधित समस्या के लिए संपर्क कहाँ करें ?
अगर आपके जमीन की विवरण में किसी प्रकार की कोई त्रुटि है या खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है तब आप अपने तहसील कार्यालय में संपर्क करें। या दिए संपर्क नंबर भी कांटेक्ट कर सकते है –
मोबाइल नंबर – 0522 2217155
ईमेल आई डी – borlko@nic.in
यूपी भूलेख (up bhulekh) ऑनलाइन देखने की पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब बहुत आसानी से हमारे उत्तर प्रदेश के आम नागरिक भूलेख खतौनी नकल ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। अगर आपको ऑनलाइन up bhulekh देखने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट सेक्शन में हमें बताइये। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !