सिलाई मशीन योजना में नाम कैसे चेक करें 2024

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

सिलाई मशीन योजना में नाम कैसे चेक करें

प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किये गए विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन योजना में जिन महिला ने आवेदन किये हुए थे, उनका आवेदन पात्र है या नहीं यह चेक करने के लिए सूक्ष्म, लघु, और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से महिलाएं सिलाई मशीन योजना में नाम आया है या नहीं आसानी से चेक कर सकेंगे। जिससे महिलाओं को इस योजना का लाभ लेने में कोई भी परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।

यदि आप या आपके कोई रिश्तेदार इस सिलाई मशीन योजना के लिए आवेदन किये हुए है, तो उनके नाम में एप्लीकेशन सक्सेसफुल दिखाई देने पर ही योजना का लाभ प्राप्त होगा। यह देखने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है। यहाँ हम सिलाई मशीन योजना में नाम चेक कैसे करें, इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया बता रहे है।

इसे पढ़ें – फ्री सिलाई मशीन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरें (आवेदन)

सिलाई मशीन योजना में नाम कैसे चेक करें ऑनलाइन

1. pmvishwakarma.gov.in में जाइये

सिलाई मशीन योजना में नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में pmvishwakarma.gov.in टाइप करके सर्च करना है। आप यहाँ दिए गए इस लिंक के द्वारा भी ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है।

2. Login मेनू का चयन करें

सिलाई मशीन योजना के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको मेनू बार में दिखाई दे रहे लॉगिन मेनू को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें से आपको applicant / beneficiary login ऑप्शन का चयन करना होगा।

silai machine yojana login vindo

3. मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें

जैसे ही आप applicant / beneficiary login का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं, उसके बाद आपको एक विंडो बॉक्स प्राप्त होगा। उसमें आप अपना कोई भी मोबाइल नंबर एंटर करके नीचे दिए गए ओटीपी भेजे बटन को सेलेक्ट कर देना है।

silai machine yojna login mobile number

4. प्राप्त हुई ओटीपी एंटर करें

जैसे ही आप ओटीपी भेजे बटन को क्लिक करेंगे, उसके बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी कोड प्राप्त होगा। उस ओटीपी संख्या को आपको वहां दर्ज करना है।

silai machine yojana password windo

5. सिलाई मशीन योजना में नाम चेक करें

जैसे ही आप ओटीपी इंटर करेंगे, उसके बाद आपको सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत आवेदक का नाम, एप्लीकेशन स्टेटस, एप्लीकेशन डेट, एप्लीकेशन नंबर पूरे डिटेल दिखाई देगा। जिसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते हैं।

silai machine yojana applicant name

इसे पढ़ें – आधार नंबर से नई राशन कार्ड में नाम चेक करें

सारांश (Summary) :

सिलाई मशीन योजना में नाम चेक करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in में जाना होगा। उसके बाद लॉगिन ऑप्शन को सेलेक्ट करके applicant / beneficiary login को चयन करना है। उसके बाद अपने मोबाइल नंबर एंटर करके प्राप्त हुई otp दर्ज करना होगा। इसके बाद आप सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत अपना नाम आसानी से देख सकते है।

सिलाई मशीन योजना में नाम चेक करने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

सिलाई मशीन योजना में स्टेटस कैसे चेक करें?

सिलाई मशीन योजना में स्टेटस चेक करने के लिए योजना के अधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.inमें जाना है। जिसके बाद अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है। फिर आप उस मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी कोड को वेरीफाई करने के बाद आपका नाम आसानी से देख सकते हैं।

सिलाई मशीन योजना में नाम नहीं मिलने पर क्या करें?

सिलाई मशीन योजना में आवेदन करने के बाद नाम नहीं मिलने और आपको मोबाइल नम्बर सही है या नहीं चेक करना होगा या किसी csc सेंटर में जाकर चेक करवाना होगा। इसके अलावा सर्वर प्रॉब्लम के वजह से भी कभी – कभी डाटा शो नहीं करता है। इसलिए थोड़ा इंतजार करके फिर से चेक कर सकते है।

सिलाई मशीन योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

सिलाई मशीन योजना का हेल्पलाइन नंबर 011-23061574 है। जिसके माध्यम से योजना में यदि आपका नाम नहीं आया है या आवेदन करने के बाद कोई भी समस्या हो रही है तो, इस हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करके अपना समस्या का हल निकाल सकते है।

सिलाई मशीन योजना में नाम कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी हमने इस आर्टिकल में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से इस योजना में आवेदन करने वाली महिलाएं अपना नाम आसानी से घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। यदि आपको इस योजना से जुड़ी अन्य कोई सवाल पूछना हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

Kisan credit card Apply 2024 : किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

PM Fasal Bima Yojana Apply 2024 : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में

Mukhymantri Udhyam Kranti Yojana : एमपी सरकार शिक्षित युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत दे रही 50 लाख तक की मदद, जाने कैसे करें आवेदन

Mukhyamantri Kalyani Pension Sahayata Yojana : मुख्यमंत्री कल्याणी सहायता पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें

5 thoughts on “सिलाई मशीन योजना में नाम कैसे चेक करें 2024”

  1. mam maine pmvishwakarma ka form 1 mahine se upar huva hai abhitak mera naam nahi aaya mera stetuse pending bata raha hai mam muze cilai mashin kab milegi

    Reply
    • यदि आप आवेदन के समय दिए गए मोबाइल नंबर में पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन सफलता पूर्वक होने का msg प्राप्त होगया है तो योजना का लाभ जरूर मिलेगा। यदि msg नहीं आया है तो csc सेंटर में जाकर चेक कराये। योजना के तहत आवेदन के समय जमा किये गए दस्तावेज में कोई त्रुटि थोड़ी है।

      Reply
  2. Sir mera name anju hai maine march me form bhara tha abhi tak koii msj nhi aaya haiaur na hi koii call ayi hai sir mera name kb tak ayega aur mu trening va shilai macin kb milegi thanks

    Reply
    • अंजू मेम,यदि आपका आवेदन सफलतापूर्वक होने का msg आगया हो तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। आपका ट्रेनिंग के लिए कॉल भी जरूर आयेगा। लेकिन ट्रेनिंग के लिए कॉल सर्टिफिकेट और लाभार्थी पहचान पत्र प्राप्त होने पर ही आएगा। जो की पोस्टमेन द्वारा दिए गए एड्रेस में डिलवरी किया जायेगा।

      Reply

Leave a Comment