Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 : छत्तीसग़ढ सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए कई योजनाएं शुरू किया गया है। जिनमे श्री रामलला दर्शन योजना भी शामिल है। इस योजना के माध्यम से राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब वर्ग के नागरिकों को मुफ्त में श्री रामलला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त कराइ जाएगी। इस योजना के अंर्तगत राज्य में सभी जिला के 18 वर्ष से 75 वर्ष तक, सभी वर्ग के नागरिकों को यात्रा कराया जायेगा। लेकिन 55 वर्ष या उसे अधिक वर्ष के व्यक्ति को पहली प्राथमिकता दिया जायेगा।
अगर आप छत्तीसग़ढ के निवासी है और आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो आपको योजना के अंर्तगत आवेदन करना होगा। ताकि आप योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। लेकिन बहुत से लोगो को इस योजना में आवेदन करने की जानकारी नहीं होने के कारण योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है। इसलिए श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे है।
विषय-सूची
श्री रामलला दर्शन योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसग़ढ श्री रामलला दर्शन योजना का शुरुआत 22 जनवरी 2024 से किया है। इस योजना के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को धार्मिक स्थान आयोध्या में विराजमान श्री रामलला का दर्शन और बनारस का मुफ्त यात्रा कराई जाएगी। श्री रामलला दर्शन के लिए यात्रा के दौरान यात्रियों को अच्छे भोजन, रहने का स्थान, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा, स्थानीय वहान, स्थलों के दर्शन, एस्कॉट जैसे – व्यवस्था प्रदान किया जायेगा। श्री रामलला दर्शन योजना के अंर्तगत राज्य के सभी जिलों के नागरिकों को ट्रेन के माध्यम से हर साल श्री रामलला दर्शन हेतु ले जायेंगे। श्री रामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसग़ढ से यात्रा की दुरी 900 किलोमीटर है।
श्री रामलला दर्शन योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
- श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कलेक्टर कार्यालय जाना होगा।
- उसके बाद कलेक्टर कार्यालय जाकर आपको संबधित ऑफिसर द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना के अंर्तगत आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
- फिर आपको प्राप्त आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
- आप जब आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज कर लेंगे, उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज को आवेदन फॉर्म में अटैच कर देना होगा।
- फिर आपको प्राप्त आवेदन फॉर्म को कलेक्टर ऑफिस में जमा कर देना होगा।
- उसके बाद आपके द्वारा जमा किये गए आवेदन फॉर्म का जिला समिति द्वारा जाँच की जाएगी।
- जिला समिति द्वारा आवेदन फॉर्म की जाँच के दौरान सही पाए जाने पर आपको श्री रामलला दर्शन के लिए सेलेक्ट किया जायेगा।
- जिला समिति द्वारा अगर आपका नाम सेलेक्ट किया जाता है, तो आपको कार्यालय द्वारा सूचना भेज दिया जायेगा।
इस प्रकार आप श्री रामलला दर्शन योजना 2024 के लिए आवेदन ऑफलाइन तरीके से करके अयोध्या और बनारस की यात्रा पूरी कर पाएंगे। इस योजना के लिए फ़िलहाल कोई ऑनलाइन वेबसाइट लांच नहीं किया गया है। लेकिन बहुत जल्द ही श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट लांच किया जायेगा।
श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन के लिए क्या -क्या आवश्यक दस्तावेज होगी, इसकी सूची यहाँ दिया गया है –
- आवेदक व्यक्ति का आधार कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आयु प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- जातिप्रमाण पत्र यदि उपलब्ध हो।
- चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- मोबाइल नंबर।
श्री रामलला दर्शन योजना के लिए पात्रता
श्री रामलला दर्शन योजना के लिए क्या -क्या पात्रता होगी, इसकी सूची यहाँ दिया गया है –
- श्री रामलला दर्शन योजना के लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का उम्र 18 वर्ष से 75 वर्ष के अंर्तगत होना चाहिए।
- आवेदक यदि दिव्यांग है तो उन्हें परिवार में से कोई एक सदस्य साथ ले जाने की सुविधा प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक व्यक्ति को जिला मेडिकल बोर्ड की ओर से स्वास्थ्य परीक्षा में सक्षम पाएं जाने पर यात्रा के लिए पात्र माना जाएगा।
सारांश (summary) :
श्री रामलला दर्शन योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी कलेक्टर कार्यालय जाना होगा। उसके बाद आपको कार्यालय द्वारा आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। फिर आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को दर्ज करना होगा। उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करना होगा। फिर आपको कार्यलय में आवेदन फॉर्म जमा कर देना होगा।
इसे भी पढ़िए – महतारी वंदन योजना की किस्त चेक करें घर बैठे ऑनलाइन
श्री रामलला दर्शन योजना से संबधित प्रश्न (FAQs)
श्री रामलला दर्शन योजना के अंर्तगत कितने नागरिकों को यात्रा कराई जाएगी ?
श्री रामलला दर्शन योजना के अंर्तगत 20,000 नागरिकों को मुफ्त तीर्थ यात्रा कराई जाएगी। यात्रा के दौरान यात्रियों के सभी प्रकार की सुविधाओं ध्यान रखा जायेगा। इस योजना का लाभ राज्य के सभी के जिला के स्थाई निवासियों को प्राप्त कराई जाएगी।
श्री रामलला दर्शन योजना के अंर्तगत यात्रा कब से शुरू किया जायेगा 2024 ?
श्री रामलला दर्शन योजना के अंर्तगत यात्रा 22 जनवरी 2024 से शुरू कर दिया गया है। जो अब हर साल राज्य के नागरिकों को श्री रामलला अयोध्या और वाराणसी बनारस की यात्रा मुफ्त कराई जाएगी। यात्रा के दौरान गंगा आरती में भी शामिल हो पाएंगे।
श्री रामलला दर्शन योजना के अंर्तगत पहली प्राथमिकता किसको मिलेगी ?
श्री रामलला दर्शन योजना के अंर्तगत श्री रामलला दर्शन के लिए पहली प्राथमिकता 55 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों को दिया जायेगा। इस योजना के माध्यम से सरकार ने 20 हजार लोगो को देव स्थान की यात्रा कराने का लक्ष्य रखा है।
श्री रामलला दर्शन योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने यहाँ बताया है। जिससे अब छत्तीसग़ढ के निवासी श्री रामलला दर्शन योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे। अगर किसी व्यक्ति को योजना से संबधित किसी प्रकार से कोई भी परेशानी आये तो, अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए कॉमेट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही योजनाओं से संबधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – mysarkariyojana धन्यवाद !