Sambal Card Apply : मध्यप्रदेश सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए कई योजनाओं का शुरूआत किया जाता है। जिस सभी योजनाओं का अलग-अलग दस्तावेज एवं पात्रता निर्धारित होती है। लेकिन संबल कार्ड एक ऐसे दस्तावेज है, जिसका उपयोग मध्य प्रदेश के सभी योजनाओं के लिए अनिवार्य होता है। जिसका आवेदन करने के लिए एमपी सरकार ने ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराया गया है। उस सुविधा के माध्यम से घर बैठे आसानी संबल कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। जिसके लिए पहले की तरह अब कार्यालय में जाकर भटकना नहीं पड़ेगा।
यदि आप भी एमपी के निवासी है और सम्बल कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो उसके लिए आपको इसके अंतर्गत दस्तावेज एवं पात्रता को पूरा करना चाहिए। फिर आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। लेकिन ऐसे कई लोग है, जिनको सम्बल कार्ड के बारे में पता तो है लेकिन आवेदन करने का ऑनलाइन प्रक्रिया सही ढंग से मालूम नहीं है। जिसके वजह से ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते। इसलिए यहां सम्बल कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को स्टेप में बताने वाले है तो चलिए शुरू करते है।
इसे भी पढ़िए – Labour Card : मोबाइल से लेबर कार्ड कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में
विषय-सूची
संबल कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
- संबल कार्ड के आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के श्रम विभाग के पोर्टल को ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके sambal.mp.gov.in सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।
- श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको पंजीयन हेतु आवेदन करें ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको समग्र आईडी और परिवार आईडी एंटर करना है फिर नीचे दिए गए खोजे ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। जैसे कि स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
- उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें आवेदक को पर्सनल जानकारी दर्ज करना होगा।
- फिर संबल कार्ड आवेदन हेतु निर्धारित दस्तावेज को अपलोड करना होगा, इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट के बटन को क्लिक कर देना है।
- इस प्रकार आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, इसके बाद आपको आवेदन क्रमांक प्राप्त होगा। जिस क्रमांक No. को सुरक्षित रखना होगा या आप स्क्रीनशॉट करके रख सकते है।
संबल कार्ड के लिए आवेदन हेतु दस्तावेज
संबल कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहाँ देख सकते है –
- आधार कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- राशन कार्ड।
- पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- मोबाइल नंबर।
- बैंक खाता पासबुक।
संबल कार्ड के लिए आवेदन हेतु पात्रता मापदंड
संबल कार्ड आवेदन करने के लिए क्या-क्या पात्रता की आवश्यकता होगी, उसकी सूची यहां देख सकते हैं
- संबल कार्ड आवेदन करने के लिए आवेदक को मध्य प्रदेश के मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक के आयु 18 वर्ष से अधिक और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- आवेदन का स्वयं बैंक खाता उपलब्ध होना चाहिए।
सारांश (Summary):
संबल कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश के श्रम विभाग पोर्टल को ओपन करना होगा। उसके बाद दिए गए पंजीयन हेतु आवेदन के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। फिर आवेदक का समग्र आईडी, परिवार आईडी दर्ज करना होगा। उसके बाद नीचे दिये गए समग्र खोजे ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जायेगा। जिसमें पूछी गई सभी जानकारी को सही सही दर्ज करके दस्तावेज अपलोड करना होगा। फिर नीचे दिए गए सबमिट के ऑप्शन को सेलेक्ट करके सबमिट करना होगा।
इसे भी पढ़िए – BPL Ration Card Download : घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें
संबल कार्ड आवेदन से संबंधित प्रश्न (FAQs)
संबल कार्ड क्या है
संबल कार्ड मध्य प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक जन के लिए आर्थिक मदद के लिए दस्तावेज के रूप में उपयोग करने वाला कार्ड है।
संबल कार्ड बनाने के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
संबल कार्ड बनाने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होने चाहिए। 18 वर्ष से कम आयु वाले और 60 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिक संबल कार्ड के लिए अपात्र होंगे।
संबल कार्ड से क्या-क्या लाभ मिलता है
संपर्क कार्ड से मध्य प्रदेश के अंतर्गत कोई भी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं जैसे – शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि, दुर्घटना होने पर सहायता राशि, बिजली बिल कम कराने में, क़ृषि उपकरण खरीदने में, गर्भवती महिलाओं को, दिव्यांग नागरिकों को तथा किसान आवेदक को इस संबल कार्ड के जरिये विशेष लाभ प्रदान किये जाते है।
संबल कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया हमने स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी मध्य प्रदेश के निवासी संबल कार्ड के लिए घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकेंगे। यदि आपको संबल कार्ड बनाने में कोई भी परेशानी आए या इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !