Ration Card Mobile Number Link: घर बैठे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

Ration Card Mobile Number Link: डिजिटल इंडिया के तहत सभी कार्य ऑनलाइन हो रहा है। जिसके अंतर्गत खाद्य विभाग ने भी राशन कार्ड में मोबाइल लिंक और आधार लिंक (केवाईसी) करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। जो की पहले csc केंद्र या उचित मूल्य की दुकान में चक्कर लगाना पड़ता था। जिसके लिए एक नया एप्लीकेशन की सुविधा उपलब्ध कराया हुआ है। जिसके माध्यम से अब राशन कार्ड केवाईसी करने तथा मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया एप्लीकेशन से घर बैठे बिना कोई पैसा खर्च किये कर सकेंगे।

राशन कार्ड में आधार लिंक या मोबाइल नंबर लिंक (केवाईसी) की प्रक्रिया अभी हाल ही में अनिवार्य कर देने से सभी राशन कार्ड हितग्राही बहुत ही परेशान होकर नियमित तिथि के अंतर्गत पूरा किये है। लेकिन यदि अभी भी कई ऐसे लोग है जिनका आधार लिंक या मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो उनको खाद्य विभाग द्वारा उपलब्ध किये गए Mera Ration 2.0 एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। Mera Ration 2.0 एप्लीकेशन से मोबाइल नंबर लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं है तो चलिए पूरा स्टेप में बताते है।

इसे भी पढ़िए – Mera Ration 2.0 App New Member Add : राशन कार्ड में घर बैठे नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें ऑनलाइन

1. Mera Ration 2.0 एप्लीकेशन इंस्टॉल करें

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले Mera ration 2.0 एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा। इंस्टॉल करने के लिए प्ले स्टोर के सर्च बार में Mera ration 2.0 टाइप करके सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।

2. आधार नंबर एंटर करें

मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद आपको एप्लीकेशन में login करना होगा। लॉगिन करने के लिए राशन कार्ड के किसी भी सदस्य का आधार नंबर एंटर करना होगा। फिर उसके बाद नीचे दिए गए कैप्चा कोड एंटर करना है। और login with otp बटन को सेलेक्ट करना है।

ration card aadhar number enter login

3. OTP वेरीफाई करें

जैसे ही आप राशन कार्ड लाभार्थी के आधार नंबर एंटर करेंगे, उसके बाद एंटर किए गए आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर otp संख्या प्राप्त होगा। जिस otp संख्या को एंटर करके Verify करना है।

raiton card otp verify 2 1

4. Pending mobile Number Link ऑप्शन सेलेक्ट करें

जैसे ही आप otp संख्या वेरीफाई करेंगे, उसके बाद एप्लीकेशन का होम पेज ओपन हो जायेगा। जिसमें दिए गए मोबाइल नंबर अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। जैसे की स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

mobile no. link 3

5. view ऑप्शन सेलेक्ट करें

जैसे ही आप मोबाइल नंबर अपडेट ऑप्शन को सेलेक्ट करते है, फिर आपको राशन कार्ड में उपस्थित सभी सदस्यों का नाम दिखाई देगा। जिसमें आपको View के ऑप्शन प्राप्त होगा। जिस view ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

ration card app view 4

6. राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करें

राशन कार्ड में जिस सदस्य के नाम का मोबाइल नंबर अपडेट करना है या मोबाइल नंबर लिंक करना है तो सदस्य का नाम सेलेक्ट करना होगा। फिर मोबाइल नंबर एंटर कर सबमिट करदेना है। जिसके बाद आपका राशन कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ जायेगा या नया मोबाइल नंबर चेंज हो जायेगा।

mobile no. update 5

सारांश (Summary):

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन install करना होगा। फिर राशन कार्ड से संबंधित सदस्य के आधार कार्ड एंटर करना होगा। फिर Pending mobile Number Link ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद जिस सदस्य का मोबाइल नंबर अपडेट करना है उसका नाम सेलेक्ट कर मोबाइल नंबर एंटर करना होगा।

इसे भी पढ़िए – BPL Ration Card Download : घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक से संबंधित प्रश्न (FAQs)

Mera ration 2.0 एप्लीकेशन से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें ?

मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए प्ले स्टोर में जाकर एप्लीकेशन install करना है। उसके बाद आधार नंबर एंटर करना है। फिर सदस्य का नाम चयन करना है। और मोबाइल नंबर अपडेट करना है या लिंक करना है।

राशन कार्ड में पुरानी मोबाइल नंबर को अपडेट कैसे करें ?

राशन कार्ड में पुरानी मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन इंस्टॉल होगा जिसके लिए प्ले स्टोर में जाकर इंस्टॉल कर सकते हैं। एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद तुरंत ही एप्लीकेशन ओपन करना है। अपना पुरानी मोबाइल नंबर हटाकर नया मोबाइल नंबर एंटर करना है।

राशन कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

राशन कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन ओपन करना होगा। एप्लीकेशन ओपन करने के बाद होम पेज में दिए गए मोबाइल नंबर अपडेट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद सदस्य का नाम को सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर एंटर करदेना है।

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें, इसकी जानकारी पूरा स्टेप बाय स्टेप विस्तार से से बताया हुआ है। जिसमें माध्यम से अब कोई भी राशन कार्ड हितग्राही अपने राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट या राशन कार्ड नंबर में मोबाइल नंबर जोड़ सकते हैं। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च के बार में टाइप करके सर्च कीजिये – My Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें 2 मिनट में

मोबाइल नंबर से आयुष्मान कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें

वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

3 thoughts on “Ration Card Mobile Number Link: घर बैठे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें”

  1. Hello, I have downloaded Mera Ration 2.0 and after logging in, it opened, but there is an option missing to update my mobile number. Please let us know how we can update the mobile number, so that we can link it. I kindly request your assistance with this matter.

    Reply

Leave a Comment