खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड धारकों को kyc करवाने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि में फिर से बदलाव कर दी है। लेकिन इसके बाद भी केवाईसी नहीं होने पर राशन कार्ड सरकार द्वारा रद्द किया जायेगा। क्योंकि राशन कार्ड केवाईसी प्रक्रिया काफ़ी लम्बी समय से चल रही है। जिसका अंतिम तिथि पहले 30 जून रखा गया था, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर किये। उसके बाद 30 नवंबर रखा है। लेकिन अब इसमें भी बढ़ोतरी कर दिया गया है, जिसके बारे में बताने वाले है।
राशन कार्ड से लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा केवाईसी कराने के लिए अनिवार्य कर दिये गए है। जिसमें अभी तक 61.14 प्रतिशत राशन कार्ड केवाईसी हो गया है। लेकिन अभी भी 38. 86 प्रतिशत कार्ड धारक केवाईसी कराने के लिए शेष है। इसलिए खाद्य विभाग द्वारा ऐसे कार्ड धारकों के लिए 31 दिसम्बर तक की समय सीमा बढ़ाई गई है। जिससे कोई परिवार का राशन कार्ड रद्द न हो।
यदि कोई राशन कार्ड धारक या राशन कार्ड में मौजूद किसी सदस्य का नाम 31 दिसम्बर 2024 तक केवाईसी नहीं हो तो, उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा।
इसे भी पढ़िए – गरीबों को 2028 तक मिलता रहेगा प्रोटीन युक्त अनाज, जाने योजना की पूरी जानकारी
विषय-सूची
इसके वजह से हुई केवाइसी तिथि में बढ़ोतरी
राशन कार्ड में बच्चे, बूढ़े सभी प्रकार के उम्र के सदस्य शामिल होते है। जिनका अंगूठा का निशान जल्दी से मैच नहीं हो पाता, इसके वजह से केवाईसी के लिए परेशान होना पड़ता है। इसके साथ ही राशन कार्ड में मौजूद नाम आधार कार्ड से मिलान नहीं होने पर भी दिक्क़तें आ रही है।
इसी प्रकार राशन कार्ड ई केवाईसी कराने में ग्रामीण इलाके में नेटवर्क एवं सर्वर डाउन जैसे समस्याओं के वजह से राशन कार्ड केवाईसी की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी करना पड़ता है।
लेकिन अब इसके बाद केवाईसी तिथि में कोई प्रकार का अपडेट नहीं होगा। 2025 से अब केवल केवाईसी हुई राशन कार्ड से ही राशन प्राप्त कर पायेंगे। इसलिए अपने राशन में मौजूद सभी सदस्यों का आधार लिंक है या नहीं चेक करें और केवाईसी प्रक्रिया निर्धारित तिथि के अंतराल में पूरा कराएं। यदि केवाईसी स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया मालूम नहीं है तो चलिए हम चेक करने के ऑनलाइन को स्टेप में विस्तार से बताते है।
इसे भी पढ़िए – राशन कार्ड में नाम संशोधन / सुधार कैसे करें
राशन कार्ड ई केवाईसी स्टेटस चेक कैसे करें ऑनलाइन
- राशन कार्ड ई केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर में मेरा राशन एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा। जिसके लिए प्ले स्टोर में जाकर सर्च बार में मेरा राशन टाइप करके सर्च करें या दिए गए लिंक को चुने।
- मेरा राशन एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद एप्लीकेशन ओपन करना होगा।
- उसके बाद आपको हिंदी / English भाषा सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आधार सिडिंग ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आधार ऑप्शन या राशन कार्ड ऑप्शन में से कोई एक ऑप्शन को चयन करना होगा।
- यदि आप आधार ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, तब आधार नंबर एंटर करना होगा। यदि राशन कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे,तब राशन कार्ड का संख्या एंटर करना होगा।
- सेलेक्ट किये गए ऑप्शन के अनुसार नंबर एंटर करने के बाद आपको उस राशन कार्ड में मौजूद सभी सदस्यों का नाम दिखाई देगा। जिसमें से आप सभी सदस्यों का आधार लिंक है या नहीं देख सकते है।
राशन कार्ड केवाईसी कैसे कराएं ऑनलाइन
यदि आपका राशन कार्ड में किसी एक भी सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि हमने यहां राशन कार्ड केवाईसी करवाने की प्रक्रिया को स्टेप में बता रहे हैं। जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने राशन कार्ड में केवाईसी करा सकते हैं।
- राशन कार्ड ऑनलाइन केवाईसी कराने के लिए आपको अपने नजदीकी राशन दुकान में जाना होगा।
- जिसके बाद राशन कार्ड में मौजूद सभी सदस्यों का एवं जिस सदस्य का केवाइसी नहीं हुआ है, उस सदस्य का आधार कार्ड नंबर और राशन कार्ड नंबर राशन डीलर को देना है।
- उसके बाद सदस्य का अंगूठा का निशान बायोमेट्रिक मशीन द्वारा फिंगर प्रिंट स्कैन करवाना होगा।
- इसी प्रकार सभी सदस्यों का केवाईसी करवाने की प्रक्रिया पूरा कराना होगा।
- इसके बाद आपका राशन कार्ड का केवाईसी पूरा हो जायेगा।
इसे भी पढ़िए – राशन कार्ड में घर बैठे नए सदस्य का नाम कैसे जोड़े
राशन कार्ड केवाईसी तिथि में हुई अपडेट के बारे में बताया हुआ है। आपका राशन कार्ड में मौजूद सभी सदस्यों का केवाईसी हुआ है या नहीं स्टेटस चेक करें। हमने यहाँ केवाईसी स्टेटस चेक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप में बताया है। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। ऐसे ही नई लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – my sarkari yojana धन्यवाद !