Rajasthan Tirth Yatra Yojana 2024 : राजस्थान सरकार राज्य के निवासी बुजुर्गो के लिए तीर्थ यात्रा योजना का शुरुआत किया है। जिससे अब बुजुर्ग व्यक्ति मुफ्त में धार्मिक स्थान जा पाएंगे। इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंर्तगत आवेदन कर पाएंगे। राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्ग लोगो को रेल और हवाई जहाज द्वारा यात्रा कराइ जा रही है जिससे बुजुर्ग व्यक्ति धर्मिक स्थान का दर्शन कर पाएंगे।
अगर आप राजस्थान के निवासी है और आप राजस्थान मुख्यमंत्री वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का लाभ लेना चाहते है, तो आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा। जिससे आप योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। लेकिन बहुत से लोगो को योजना की जानकारी और आवेदन करने की जानकारी नहीं होने के कारण योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते है। इसलिए राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करे इसकी पूरी जानकारी बताने जा रहे है।
विषय-सूची
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना क्या है
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना का शुरुआत राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गो के लिए किया गया है। बुजुर्गों को इस योजना का लाभ लेने के लिए 23 सितम्बर 2024 तक आवेदन करना होगा। इस योजना के द्वारा बुजुर्गों को मुफ्त यात्रा के साथ – साथ अच्छी भोजन, आवास आदि व्यवस्थाओं की सुविधा भी प्रदान किया जायेगा। तथा राज्य के वरिष्ठ नागरिक को सरकार द्वारा हरिद्वार, अयोध्या, सोमनाथ, रामेश्वरम और देश विभिन्न पवित्र स्थलों की यात्रा कराइ जाएगी।
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन कैसे करें
- राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसके लिए गुगल ब्राउजर में टाइप करके devasthan.rajasthan.gov.in सर्च करना होगा । या दिए गए लिंक से भी वेबसाइट ओपन कर सकते है।
- उसके बाद होमपेज में पंजीकरण फार्म ऑप्शन दिखाई देगा, जिसमे आपको जन आधार आईडी दर्ज करना होगा।
- उसके बाद अगला पेज में तीर्थ स्थल का नाम दिखाई देगा, आप जहां यात्रा के लिए जाना चाहते हैं। उस तीर्थ स्थान का नाम को सेलेक्ट करना होगा।
- फिर आपको आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को दर्ज करना होगा।
- उसके बाद योजना के अंतर्गत निर्धारित आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
- फिर आपको आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
- उसके बाद आए हुए पंजीकरण संख्या का प्रिंट निकलवा लेना है या स्क्रीनशॉट लेना होगा।
इस प्रकार आप राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या -क्या है इसकी सूची यहाँ दिया है –
- आधार कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाणपत्र।
- चिकित्सा प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना के लिए पात्रता
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना के लिए क्या – क्या पात्रता होनी चाहियें, इसकी सूची यहाँ दिया गया है –
- राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना के लिए पात्र केवल राजस्थान निवासी होंगे ।
- इस योजना का लाभ 60 वर्ष या उससे अधिक वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति ही पात्र होंगे ।
- इस योजना का लाभ आयकर दाता नही प्राप्त कर पाएंगे।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए शरारिक और मानसिक रूप से सक्षम होना अवश्याखाई ।
- आवेदक बुजुर्ग को कोविड -19 का दोनो डोस लगी होने चाहिए तभी योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
सारांश (summary)
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद पंजीकरण आईडी ऑप्शन सेलेक्ट करने पर जन आधार आईडी दिखाई देगा जिसमे आपको जन आधार आईडी संख्या दर्ज करना होगा। फिर आपको तीर्थ स्थान का नाम सेलेक्ट करना होगा उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को दर्ज करना होगा और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करके सबमिट के बटन को क्लिक कर देना होगा।
इसे पढ़िये – राजस्थान नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना से संबंधित प्रश्न (FAQs)
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत कौन कौन से जगह का यात्रा करवाया जायेगा ?
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत कामाख्या, अयोध्या, बिहार, वैष्णव देवी अमृतसर मथुरा वृंदावन गंगासागर द्वारिकापुरी सोमनाथ आदि पवित्र स्थलों का यात्रा करवाया जायेगा ।
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत कितने लोग यात्रा कर सकते है ?
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के 30 हज़ार यात्री ट्रेन से और 600 यात्री हवाई जहाज द्वारा देश के पवित्र स्थानों के यात्रा को पूरा कर पाएंगे ।
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में कब तक आवेदन कर सकते है ?
राजस्थान वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का आवेदन 4 सितंबर से शुरू किया था. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 है ।
राजस्थान तीर्थ यात्रा योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी प्रक्रिया हमने यहाँ बताया है। जिससे अब राजस्थान में यात्रा के इच्छुक सभी बुजुर्ग इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे और इस योजना का लाभ प्राप्त कर कर पाएंगे। अगर किसी को भी इस योजना के अंर्तगत किसी प्रकार से कोई भी परेशानी आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे ही योजनाओं से संबधित नई -नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – mysakariyojana धन्यवाद !