राजस्थान राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

राजस्थान खाद्य विभाग ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। ऐसे में अब कोई भी राजस्थानी निवासी राशन कार्ड का लाभ लेने के लिए बहुत ही आसानी से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। जिसके लिए पहले राशन दुकान का या खाद्य विभाग का चक्कर लगाना पड़ता था। अब वह कार्य आसानी से हो जायेगा।

यदि आप भी राजस्थान राशन कार्ड के अंतर्गत हर महीने मिलने वाले गेहूँ प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करते हुए खाद्य सुरक्षा योजना में अपने एवं अपने पूरे परिवार का नाम जोड़ सकते है। लेकिन इसकी जानकारी कई लोगो को नहीं होती। जिसके वजह से ऑनलाइन सुविधा का लाभ लेने से वंचित होते है। इसलिए हमने यहाँ राजस्थान राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ? इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा स्टेप by स्टेप बता रहे है।

इसे भी पढ़िए – गोपाल क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें मोबाइल से

rajasthan ration card me name kaise jode online 1

राजस्थान राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए आपको क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते है –

  • आवेदक एवं परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • मोबाइल नंबर।
  • महिला का पासपोर्ट साइज़ फोटो।

राजस्थान राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन

  • राजस्थान राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट food.rajasthan.gov.in से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फॉर्म की पीडीएफ फाइल का लिंक हमने यहाँ दिया हुआ है, जिस लिंक से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते है – आवेदन फॉर्म पीडीएफ
  • आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने के बाद किसी नजदीकी csc सेन्टर या ई मित्र केंद्र से प्रिंट आउट निकलवाकर लेना है।
  • फिर उस आवेदन फॉर्म में पूछी गईं जानकारी दर्ज करना है।
  • उसके बाद राशन कार्ड नाम जोड़ने हेतु निर्धारित दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करदेना है।
  • फिर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास जमा करदेना है।
  • आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद विभाग द्वारा जाँच किया जायेगा, जिसमें पात्र होने के बाद उस नए सदस्य का नाम उस राशन कार्ड से जुड़ जायेगा

सारांश (Summary) :-

राजस्थान राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। उसके बाद आवेदन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा लेना है। फिर उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना है और डॉक्यूमेंट संलग्न करके खाद्य विभाग या संबंधित कार्यालय में जमा करदेना है।

इसे भी पढ़िए – राजस्थान में आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कैसे करें

राजस्थान राशन कार्ड में नाम जोड़ने संबंधित प्रश्न (FAQs)

मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?

मोबाइल से राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए प्ले स्टोर से मेरा राशन 2.0 एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आधार नंबर एंटर करके कैप्चा दर्ज करना है। फिर आधार नंबर से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी एंटर करके वेरीफाई करना है। जिसके बाद add member ऑप्शन सेलेक्ट करके नाम जोड़ सकते है।

राशन कार्ड में नाम कितने दिन में जुड़ता है?

राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद जाँच प्रक्रिया द्वारा वेरिफिकेशन पूरा किया जायेगा। जिसके बाद लगभग 15 से 30 दिन के भीतर जुड़ जाता है।

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे जोड़े?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट में जाकर आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करना होगा। फिर उस आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट निकलवाने के बाद उसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करना है। फिर निर्धारित दस्तावेज सलंग्न करके विभाग के अधिकारी के पास जमा करना है।

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए कितना पैसा लगता है?

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए कोई भी शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है, इसके लिए आपको केवल आवेदन फॉर्म प्रिंट करवाने पर 5 से10 रूपये पैसा लगेगा।

राजस्थान राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े, इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप बाई स्टेप बताया हुआ है। जिस जानकारी के माध्यम से अब कोई भी राजस्थान निवासी राशन कार्ड का लाभ लेने के घर बैठे ही आवेदन फार्म प्राप्त करके खाद्य सुरक्षा योजना मे अपना नाम जोड़ सकते हैं। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए- my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें 2 मिनट में

राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए क्या करें

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2025

Leave a Comment