राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड के अंतर्गत दी जाने वाली लाभ लेने के लिए एक नई लिस्ट जारी किया है। जिस लिस्ट में नए आवेदक को शामिल किया है, साथ में पुराने राशन कार्ड केवाईसी पूरा होने वाले राशन कार्ड धारकों का नाम शामिल किया है। जो केवाईसी नहीं कराया है, उनका नाम लिस्ट से हटाया गया है। यदि आप भी राशन कार्ड लाभार्थी है तो आपको अपना नाम को नई लिस्ट में है या नहीं जरूर चेक करना चाहिए।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध है जिस वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे मोबाइल से नई लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। लेकिन इसकी जानकारी कई राशन कार्ड धारकों को ऑनलाइन प्रोसेस मालूम नहीं होता, जिसके वजह से ऑनलाइन सुविधा का लाभ नहीं ले पाते। इसलिए हमने यहाँ इस आर्टिकल में राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ? इसके बारे में बताने वाले है।

इसे भी पढ़िए – राजस्थान में आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक कैसे करें

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ऑनलाइन

1. राजस्थान खाद्य पोर्टल ओपन करें

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके food.rajasthan.gov.in सर्च कीजिए या दिए गए लिंक को चुने।

2. राशन कार्ड जिले वार विवरण ऑप्शन चुनें

आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज के राइट साइड में राशन कार्ड ऑप्शन सेलेक्ट करना है उसके बाद जिले वार राशन कार्ड विवरण के विकल्प को चयन करना है।

rajasthan ration card jilevar suchi 1

3. अपने जिला को सेलेक्ट करें

उसके बाद आपके सामने एक नया पेज में दिए गए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के ऑप्शन को चयन करना है। फिर सेलेक्ट किये गए क्षेत्र के अंतर्गत जिला की सूची मिलेगा, जिसमें से अपने निवास करने वाले जिला का नाम सेलेक्ट करना है।

rajsthan ration card list district select 2

4. अपने नगरपालिका / ब्लॉक को सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपने जिला का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आपको ब्लॉक या नगर पालिका का नाम की सूची दिखाई देगा। जिसमें से आप अपने निवास करने वाले ब्लॉक या नगरपालिका के नाम का चयन करना है।

rajsthan ration card list nagarpalika select 3

5. अपने गांव / वार्ड का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपने ब्लॉक / नगरपालिका के नाम को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद सेलेक्ट किए गए ब्लॉक के अंतर्गत वार्ड का/ गांव के नाम को सेलेक्ट करना है।

rajasthan ration card ward no select 4

6. अपने FPS (राशन दुकान) का नाम सेलेक्ट करें

इसके बाद सेलेक्ट किए गए वार्ड और गांव के अंतर्गत राशन दुकान का नाम की सूची प्राप्त होगा, जिसमें से आपको अपने वार्ड / गांव के अंतर्गत राशन दुकान का चयन करना है।

rajasthan ration card fps name select 5

7. राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें

जैसे ही आप राशन दुकान का नाम को सेलेक्ट करेंगे, उस राशन दुकान के अंतर्गत आपको जितने भी राशन कार्ड लाभार्थी होंगे, उन सभी का नाम की सूची दिखाई देगा। उसमें से आप अपने नाम देख सकते है।

rajasthan ration card holder name select 6

जिला वार राजस्थान राशन कार्ड सूची

आप यहां नीचे दिए गए सभी जिला के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के राशन कार्ड धारक का नाम देख सकते है –

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

सारांश (Summary):-

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। उसके बाद राशन कार्ड विवरण का ऑप्शन सेलेक्ट करना है फिर जिला, ब्लॉक, गांव का नाम और राशन दुकान का नाम को सेलेक्ट करना है। फिर उस गांव तथा वार्ड के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों का नाम की लिस्ट ओपन हो जायेगा, जिसमें आप अपना नाम देख सकते है।

इसे भी पढ़िए – राजस्थान न्यू राशन कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से 2024

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट संबंधित प्रश्न (FAQs)

राजस्थान राशन कार्ड का डिजिटल पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें ?

राजस्थान राशन कार्ड का डिजिटल पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए Mera Ration 2.0 app इंस्टॉल करना है। उसके बाद उसमें आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करके वेरीफाई करना है। फिर उस आधार नंबर से जुड़ी राशन कार्ड का विवरण और उसमें मौजूद सभी सदस्यों का नाम दिखाई देगा। जिस डाउनलोड कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड की लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर क्या करें?

राजस्थान राशन कार्ड की लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर आपको राजस्थान की खाद्य आपूर्ति विभाग की कार्यालय या आधिकारिक वेबसाइट से फिर से आवेदन करना होगा। जिसके बाद आपका नाम नई लिस्ट में शामिल हो जायेगा।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे जुड़वाये?

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए राशन कार्ड में नये सदस्य जोड़ने या नये आवेदन करने का फॉर्म भरकर राशन दुकान या खाद्य विभाग कार्यालय में जमा करना है। जिसके बाद आपका नाम लिस्ट में जुड़ जायेगा।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट देखने की आधिकारिक वेबसाइट का नाम food.rajasthan.gov.in है। जिस वेबसाइट से राजस्थान के कोई भी निवासी आवेदन करने, नया सदस्य जोड़ने या स्टेटस चेक करने या राशन लिस्ट में नाम देखने संबंधित सभी कार्य कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी राजस्थान राशन कार्ड लाभार्थी अपना नाम चेक कर पाएंगे। यदि आपको राजस्थान राशन कार्ड से जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my sarkari yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें 2 मिनट में

राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए क्या करें

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2025

Leave a Comment