राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

गरीब एवं आम नागरिकों की आर्थिक स्थिति सुधार करने के लिए राजस्थान ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नरेगा योजना की शुरुआत किया गया है। जिसके अंतर्गत समय समय पर पात्र आवेदकों की नई लिस्ट जारी किया जाता है। उस लिस्ट में नाम देखने के लिए आवेदक ग्रामीण को csc सेंटर में लम्बी लाइन लगाकर परेशान होना पड़ता था। जिसके लिए अब ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कर दिये गये है, ताकि राजस्थान के पात्र लाभार्थी नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम घर बैठे ही देख सके और किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

यदि आप भी राजस्थान नरेगा योजना के आवेदक है तो आपको भी नई लिस्ट में अपना नाम जल्द ही चेक करना चाहिए। क्योंकि कई बार आवेदन करते समय कोई दस्तावेज में कमी या फॉर्म भरने में कोई गलती हो जाने पर लिस्ट में नाम आता तो है। लेकिन पात्र लिस्ट में न आकर अपात्र लिस्ट में दिखा देता है। जिसके लिए यह जानना बहुत जरूरी है की पात्र लिस्ट में नाम है या नहीं। जिसके लिए हम आपको राजस्थान नरेगा लिस्ट में नाम देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया स्टेप by स्टेप में बताना शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए – नरेगा का पैसा किस खाते में गया है कैसे चेक करें

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे ऑनलाइन

1. nrega.in वेबसाइट ओपन कीजिये

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है। आपके सुविधा में लिए हमने यहाँ लिंक दे दिया है – नरेगा पोर्टल

2. राज्य के नाम को सेलेक्ट करें

नरेगा योजना की वेबसाइट खुलने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर राजस्थान के अंतर्गत सभी राज्यों की लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से आपको राजस्थान का नाम सेलेक्ट करना है।

narega rajasthan list 1

3. जिला, ब्लॉक पंचायत के नाम तथा वित्तीय वर्ष सेलेक्ट करें

जैसे ही आप राजस्थान के राज्यों के लिस्ट में राजस्थान राज्य को सेलेक्ट करते है, फिर अगले पेज पर आपको राजस्थान के जिला, ब्लॉक, पंचायत के नाम और वित्तीय वर्ष 2024 – 25 को सेलेक्ट करना होगा। फिर नीचे दिए गए proceed के बटन पर क्लिक करदेना है।

rajasthan narega ne list 2

4. R1.job card Registration स्टेप को चुनें

जैसे ही आप राजस्थान के जिला, ब्लॉक, पंचायत के नाम और वित्तीय वर्ष 2024 – 25 को सेलेक्ट करते हुए अगले स्टेप में आते है तो आपको R1.job card Registration वाला स्टेप दिखाई देगा। जिसमें दिए हुए 4. नंबर में job card / employment Register के ऑप्शन को चयन करना है।

nrega list chek employment option 3

5. राजस्थान नरेगा लिस्ट में अपना नाम देखें

जैसे ही आप 4. नंबर में job card / employment Register को चयन करते है, फिर आपके सामने उस जिला, ब्लॉक तथा पंचायत के अंतर्गत job card की लिस्ट खुल जाएगी। जिस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है।

rajsthan narega list check name 4

District wise Rajasthan nrega new list check By Name

राजस्थान की इन सभी जिलों के अंतर्गत नरेगा लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन देख पाएंगे –

(Ajmer)अजमेर(Jalor) जालौर
(Alwar)अलवर(Jhalawar) झालावाड़
(Banswara)बांसवाड़ा(Jhunjhunu) झुंझुनू
(Baran) बारां (Jodhpur) जोधपुर
(Barmer) बाड़मेर(Karauli) करौली
( Bharatpur) भरतपुर (Kota) कोटा
(Bhilwara) भीलवाड़ा(Nagaur) नागौर
(Bikaner) बीकानेर(Pali) पाली
(Bundi) बूँदी(Pratapgarh) प्रतापगढ़
(Chittorgarh) चित्तौड़गढ़(Rajsamand) राजसमंद
(Churu) चूरू(Sawai Madhopur) सवाई माधोपुर
(Dousa) दोसा(Sikar) सीकर
(Dhaulpur) धौलपुर(Sirohi) सिरोही
(Dungarpur) डूंगरपुर(Sri Ganganagar) श्री गंगानगर
(Hanumangarh) हनुमानगढ़(Tonk) टोंक
(Jaipur) जयपुर(Udaipur) उदयपुर
(Jaisalmer) जैसलमेर

सारांश (Summary) :-

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान नरेगा के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। जिसके बाद राज्य के नाम सेलेक्ट करना है। फिर जिला, ब्लॉक, पंचायत के नाम को चयन करना है। फिर proceed के बटन को सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद उस जिला के अंतर्गत सेलेक्ट किए हुए ब्लॉक तथा पंचायत के अंतर्गत नरेगा लिस्ट खुलकर ओपन हो जाएगी। फिर आप अपना नाम उस नरेगा लिस्ट में आसानी से देख सकते है।

इसे भी पढ़िए – नरेगा की हाजिरी कैसे देखते हैं ऑनलाइन

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट संबंधित प्रश्न (FAQs)

राजस्थान नरेगा की नई लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखना है?

राजस्थान नरेगा की नई लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ओपन करके अपने जिला, ब्लॉक, पंचायत के नाम को सेलेक्ट करना है। जिसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी। जिसमें अपना नाम देख सकते हैं।

राजस्थान ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट कैसे देखें ?

राजस्थान ग्राम पंचायत नरेगा लिस्ट देखने के लिए राजस्थान की नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nregastrep.nic.in ओपन करना हैं। फिर आपको राजस्थान के अंतर्गत जिला को सेलेक्ट करके अपना ब्लॉक और ग्राम पंचायत के नाम चयन करना है। फिर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन रजिस्टर वाले विकल्प चयन करके उस पंचायत के लिस्ट देख सकते है।

राजस्थान नरेगा की नई लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर क्या करें ?

राजस्थान नरेगा की नई लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार द्वारा एक लिस्ट ही नहीं बल्कि कई लिस्ट जारी किया जाता है, हो सके आपका नाम नरेगा की दूसरे लिस्ट में आ सकता है।

हमने यहां इस आर्टिकल में राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें, इसकी पूरा विस्तार से जानकारी बताया हुआ है। जिसके माध्यम से राजस्थान नरेगा लाभार्थी घर बैठे ऑनलाइन सुविधा से अपना नाम देख सकेंगे। यह जानकारी राजस्थान नरेगा पात्र आवेदक के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस आर्टिकल को अपने वाट्सएप्प तथा फेसबुक ग्रुप में शेयर जरूर कीजिए।

यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। ऐसे नई – नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में सर्च कीजिए – www.mysarkariyojana.in धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें मोबाइल से 2025

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2025

राजस्थान राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े 2025

Leave a Comment