राजस्थान खाद्य विभाग द्वारा राजस्थान के ऐसे परिवार को मुफ्त में राशन प्राप्त होता है। जिन परिवार के राशन कार्ड बना हुआ है। लेकिन अभी भी कई ऐसे परिवार है जो राशन कार्ड के तहत मिलने वाले लाभ लेने से वंचित है। उन लोगो के लिए राजस्थान खाद्य विभाग ने आवेदन करने की प्रक्रिया को डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन कर दी है। जिससे अब बहुत ही कम समय में घर बैठे ही आवेदन कर सकते है। जिसके लिए कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। जैसे पहले खाद्य विभाग में आवेदन करने के लिए कई महीनों से चक्कर लगाना होता था।
क्या आप भी राजस्थान निवासी नागरिक है और आपके परिवार के राशन कार्ड नहीं बना है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि हम यहाँ राजस्थान राशन कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया को ही बताने वाले है। लेकिन आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी, उसकी जानकारी भी यहां दी हुई है। तो चलिए बिना किसी देरी किये आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू करते है।
इसे भी पढ़िए – राजस्थान देवनारायण फ्री स्कूटी योजना का आवेदन की अंतिम तिथि हुई जारी, जल्द करें आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया
विषय-सूची
राजस्थान न्यू राशन कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन
- राजस्थान न्यू राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। जिसके लिए राजस्थान की खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। food.rajasthan.gov.in या दिए गए लिंक से भी ओपन कर सकते है।
- आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करना है, जिसमें आपको खाद्य सुरक्षा योजना / राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

- जैसे ही राशन कार्ड आवेदन फॉर्म ऑप्शन सेलेक्ट करते है, उसके बाद आपको नया राशन कार्ड बनवाने के लिए दिए गए ई मित्र / सी एस सी के माध्यम से राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

- इसके बाद आपके मोबाइल में राशन कार्ड एपीएल और बीपीएल राशन कार्ड आवेदन फॉर्म का पीडीएफ प्राप्त हो जायेगा, जिसको प्रिंट आउट निकलवा लेना है। आवेदन फॉर्म पीडीएफ
- फिर उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी दर्ज करना है, जैसे जिला, पंचायत, ग्राम, वार्ड संख्या, आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, मुखिया व पूरे परिवार का विवरण आदि सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक दर्ज करना है।
- इसके बाद राजस्थान राशन कार्ड आवेदन हेतु निर्धारित दस्तावेज को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना है।
- उसके बाद उस आवेदन फॉर्म और संलग्न किये सभी दस्तावेज को स्वप्रमाणित करने के लिए ध्यान पूर्वक स्वयं हस्ताक्षर करना है।
- फिर सभी दस्तावेज और आवेदन फॉर्म को अपने वार्ड के पार्षद या सरपंच के पास जमा कर देना है।
इस प्रकार आपका राजस्थान राशन कार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगा, जिसको खाद्य विभाग द्वारा पात्रता की जाँच करके स्वीकृति प्रदान किया जायेगा।
राजस्थान न्यू राशन कार्ड अप्लाई हेतु आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान न्यू राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी सूची यहां देख सकते हैं –
- आवेदक तथा परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड।
- भामाशाह कार्ड।
- मोबाइल नंबर।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- बिजली बिल।
- गैस कनेक्शन।
- मुखिया का पासपोर्ट साइज़ फोटो।
सारांश (Summary) :
राजस्थान न्यू राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए राजस्थान खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है। जिसके बाद उस आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट निकलवाकर उसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करना है। उसके बाद निर्धारित दस्तावेज को अटैच करना है। फिर अपने पार्षद या सरपंच या तहसीलदार के पास जमा करदेना है।
इसे भी पढ़िए – राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें
राजस्थान न्यू राजस्थान न्यू राशन कार्ड संबंधित प्रश्न (FAQs)
राशन कार्ड बनाने के कितने दिन बाद राशन मिलता है?
नया राशन कार्ड आवेदन करने के बाद लगभग एक महिना बाद आपका राशन कार्ड प्राप्त हो जायेगा। जिसके आधार पर ही हर माह राशन प्राप्त होने लगेगा।
राजस्थान राशन कार्ड में क्या-क्या मिलता है?
राजस्थान राशन कार्ड में एपीएल तथा बीपीएल कार्ड धारकों को हर माह प्रति यूनिट में 5 किलो गेंहू उपलब्ध किया जाता है। इसके साथ चाँवल, शक़्कर, तेल, नमक जैसे आर्थिक सहायता उपलब्ध किया जाता है।
राजस्थान में नया राशन कार्ड बन रहा है क्या?
राजस्थान राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया 15 अगस्त 2024 से शुरू हो चुकी है। जो की निरंतर रूप से चालू है। यदि आपका भी राशन नहीं बना है तो जल्द ही आवेदन कर राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ प्राप्त करें।
राजस्थान राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े?
राजस्थान राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए राजस्थान खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। फिर आवेदन फॉर्म को प्रिंट आउट निकलवा कर उसमें नये सदस्य के बारे में पूछी गई जानकारी दर्ज करना है। फिर नए सदस्य का आधार कार्ड उस दस्तावेज से संलग्न करना है। उसके बाद खाद्य विभाग या अपने पार्षद या सरपंच के पास जमा करदेना है।।
राजस्थान राशन कार्ड कैसे बनाएँ, इसकी पूरी जानकारी विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से कोई भी राजस्थान निवासी नया राशन कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकेंगे। यदि राजस्थान राशन कार्ड आवेदन करने में कोई भी अन्य सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !