राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें मोबाइल से 2025

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Updated on:

राजस्थान खाद्य सुरक्षा विभाग ने नई लिस्ट जारी कर दिया गया है। जिस लिस्ट में नए आवेदक के साथ – साथ पुरानी राशन कार्ड होल्डर का नाम को भी शामिल किया हुआ है और इनके साथ में जिन राशन कार्ड के अंतर्गत मौजूद किसी सदस्य का केवाईसी नहीं हुआ था। उसके वजह से नाम काट दिए गए थे, उनका नाम दुबारा जुड़वाने के बाद शामिल कर दिया गया है। जिसको राजस्थान खाद्य सुरक्षा की नई लिस्ट में देख सकते है।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा की नई लिस्ट देखने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है। जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल द्वारा ही घर बैठे बहुत ही आसानी से नई लिस्ट चेक कर सकते है। लेकिन इसकी जानकारी कई लोगो को नहीं होती। इसलिए हमने यहां राजस्थान खाद्य सुरक्षा में अपना नाम कैसे चेक करें ? इसकी प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए – राशन कार्ड में नाम कट जाने पर क्या करें ?

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें ऑनलाइन

1. food.rajasthan.gov.in वेबसाइट ओपन करें

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना है। जिसके लिए गूगल ब्राउसर के सर्च बार में टाइप करके food.rajasthan.gov.in सर्च कीजिये या दिए गए लिंक को चुनें।

2. खाद्य सुरक्षा योजना के विकल्प चुनें

राजस्थान खाद्य सुरक्षा एवं नागरिक आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में नीचे की ओर स्क्रॉल डाउन करना है। फिर दिए गए खाद्य सुरक्षा योजना के विकल्प के अंतर्गत दिए गए beneficiary category wise के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

rajasthan khady surksha benificiary list check 1

3. अपने जिला (District) का नाम को सेलेक्ट करें

जैसे ही beneficiary category wise के ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने जिला वार सूची ओपन हो जायेगा। जिसमें से आपको अपने निवास करने वाले जिला का नाम को सेलेक्ट करना है।

rajasthan khady surksha list district select 2

4. Area name (ब्लॉक का नाम) सेलेक्ट करें

जैसे ही जिला का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपके सामने सिलेक्ट किए गए जिला के अंतर्गत एरिया का नाम की सूची ओपन हो जायेगा। जिसमें से आप अपने निवास करने वाले एरिया (ब्लॉक) के नाम को सेलेक्ट करना है।

rajasthan khady surksha list area name select 3

5. अपने राशन दुकान (FPS) का नाम चुनें

जैसे ही आप अपने निवास करने वाले एरिया (ब्लॉक) के नाम को सेलेक्ट करेंगे, इसके बाद आपके सामने उसे ब्लॉक के अंतर्गत राशन दुकान की सूची ओपन हो जाएगा जिसमें से आपके वार्ड या मोहल्ला की राशन दुकान (FPS) के नाम को सेलेक्ट करना है।

rajasthan khady surksha list fps name select 4

6. राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में नाम चेक करें

जैसे ही आप अपने वार्ड या मोहल्ला के अंतर्गत राशन दुकान (FPS) के नाम को सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत सभी राशन कार्ड होल्डर के नाम की सूची ओपन हो जायेगा। जिसमें आप अपना नाम देख सकते है। फिर राशन कार्ड नंबर सेलेक्ट करके अपने पूरे परिवार का नाम जुडा है या नहीं चेक कर सकते है।

rajasthan khady surksha list check ration card holder name select 5

सारांश (Summary) :-

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान की खाद्य विभाग की वेबसाइट ओपन कीजिये। होम पेज में दिए गए राशन कार्ड विवरण के विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने जिला, ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत के नाम, गांव का नाम एवं राशन दुकान का नाम को बारी बारी सेलेक्ट करना है। उसके बाद खाद्य सुरक्षा की नई लिस्ट ओपन हो जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़िए – राजस्थान राशन कार्ड में आधार लिंक कैसे करें

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट संबंधित प्रश्न (FAQs)

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम कैसे जोड़े ऑनलाइन ?

खाद्य सुरक्षा लिस्ट राजस्थान में नाम जोड़ने के लिए सबसे पहले की food.rajasthan.gov.in वेबसाइट ओपन करना है। फिर होम पेज में खाद्य सुरक्षा योजना / राशन कार्ड आवेदन फॉर्म के ऑप्शन को सेलेक्ट करके आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। फिर उसमें पूछी गई जानकारी दर्ज करके विभाग में जमा करना है।

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ा है या नहीं कैसे पता करें ?

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़ा है या नहीं पता करने के लिए आपको अपने राज्य के खाद्य सुरक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। फिर राशन कार्ड स्टेटस चेक करना होगा।

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए क्या करें ?

खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए अपने राज्य के खाद्य विभाग के आधिकारिक वेबसाइट या विभाग के कार्यालय या फिर अपने राशन दुकान में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त होगा है। फिर उस आवेदन फार्म पूछी गई जानकारी दर्ज करके विभाग में जमा कर देना है।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें, इसकी पूरा जानकारी हमने विस्तार से बहुत ही सरल शब्दों में बताया हुआ है जिसके माध्यम से अब कोई भी राजस्थान के राशन कार्ड लाभार्थी खाद्य सुरक्षा की नई लिस्ट ने अपना नाम चेक कर सकते है। यदि आपको इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आये तो नीचे दिए गए तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र की सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिये – mysarkariyojana.in धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

उत्तरप्रदेश में नया राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें 2025

बिहार राशन कार्ड का पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें 2 मिनट में

राशन कार्ड में बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए क्या करें

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2025

Leave a Comment