राजस्थान जमीन का खसरा नंबर कैसे निकालें मिनटों में

Laxmi Dewangan

By Laxmi Dewangan

Published on:

जमीन का खसरा नक्शा, बी 1 खसरा नक्शा निकलवाने के लिए खसरा नंबर की आवश्यकता होती है। जो की हमेशा याद नहीं होता, जिसके वजह से जमीन का खसरा नक्शा या जमीन से जुड़ी कोई भी कागजात निकलवाने में कठिनाई होता है। जिसके लिए राजस्थान राजस्व विभाग ने नई सुविधा उपलब्ध कराया है। जिससे अपने जमीन का भूले हुए खसरा नंबर को आसानी से निकाल पाएंगे।

यदि आप राजस्थान राज्य के ग्रामीण या शहरी क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी जिला के निवासी है और आपको अपने जमीन का खसरा नंबर ऑनलाइन प्रक्रिया से निकालना है। लेकिन इसकी ऑनलाइन प्रोसेस की जानकारी नहीं होने से जमीन का खसरा नंबर निकालने से वंचित है, तो आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि आज हम यहां राजस्थान जमीन का खसरा नंबर निकालने की प्रक्रिया को ही बताने वाले है। तो चलिए बिना की देरी किये शुरू करते है।

इसे भी पढ़िए –  Rajasthan Jamabandi Nakal : राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे निकालें मिनटों में

राजस्थान जमीन का खसरा नंबर कैसे निकालें ऑनलाइन

1. apnakhata.rajasthan.gov.in को ओपन करें

राजस्थान जमीन का खसरा नंबर निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल पर गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में राजस्थान के भू नक्शा वेबसाइट को ऐसे टाइप करके apnakhata.rajasthan.gov.in सर्च करना है। या दिए हुए लिंक से भी भू नक्शा वेबसाइट ओपन कर सकते है।

2. जिला का नाम सेलेक्ट करें

राजस्थान राज्य के भू नक्शा वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज़ में आपको दिए गए मैप में से जिला को सेलेक्ट करना है। जिसके लिए राजस्थान राज्य के सभी जिला की सूची में से अपने जमीन के अंतर्गत जिला का नाम सेलेक्ट करना है।

distrct rajsthan select 1

3. तहसील का नाम चुनें

जैसे ही आप जिला के नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको तहसील का नाम मैप में दिखाई देगा, जिसमें से आपको अपना जमीन के अंतर्गत तहसील सेलेक्ट करना होगा।

tahsil rajsthan select 2

4. गांव का नाम सेलेक्ट करें

इसके बाद तहसील के अंतर्गत जिस गांव में आपका जमीन है, उस गांव के नाम को सेलेक्ट करदेना है। जैसे की यहाँ स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।

village name rajsthan 3

5. जमीन के मालिक का नाम एंटर करें

जमीन का खसरा नंबर ढूंढने के लिए नाम ऑप्शन को चयन करना है। उसके बाद आपको अपना नाम टाइप करना होगा और ढूंढे के बटन को सेलेक्ट करना होगा। फिर उस नाम के अंतर्गत जितने भी उस नाम के होंगे। उन सभी का नाम की सूची आएगा, जिसमें से अपना नाम और सरनेम को चयन करें।

khsra no ke liye naam type 4

6. अपने जमीन का खसरा नंबर देखें

जैसे ही आप जमीन के मालिक का नाम सेलेक्ट करते है, उसके बाद जमीन की पूरी जानकारी खुल जाएगी। जिसमें आप अपने जमीन का खाता नंबर, खसरा नंबर, जमीन का रकबा सभी देख सकते है और उस जमीन का नकल देखने के लिए नीचे दिए गए नकल देखें बटन को सेलेक्ट करके अपने जमीन का नक्शा / नकल प्राप्त कर सकते है।

khasra no rajsthan 5

इसे भी पढ़िए – Bhu Naksha Rajasthan : राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखें

सारांश (summary):

राजस्थान जमीन का खसरा नंबर निकालने के लिए apnakhata.rajasthan.gov.in की भूलेख वेबसाइट ओपन करना है। इसके बाद होम पेज में जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील और गांव का नाम को बारी बारी सेलेक्ट करना है। उसके बाद जमीन का स्वामी या जमीन के मालिक का नाम एंटर करना है। उसके अंतर्गत आपको जमीन का खसरा नंबर, जमीन का रकबा और जमीन का खाता नंबर पूरे विस्तार रूप से देख सकते है।

राजस्थान जमीन का खसरा नंबर निकालने से संबंधित प्रश्न (FAQs)

नाम से खसरा नंबर कैसे पता करें ?

नाम से खसरा नंबर पता करने के लिए अपने राज्य के भूलेख आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। जिसके बाद जमीन के अंतर्गत जिला, तहसील, और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर उस जमीन के भू स्वामी या रैयत का नाम टाइप करके सर्च करना है। फिर आपके नाम का जमीन से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जायेगा, जिसमें आप खसरा नंबर देख सकते है।

मोबाइल से खेत का खसरा नंबर कैसे निकाले ?

मोबाइल से खेत का खसरा नंबर निकालने के लिए राज्यों के अनुसार उपलब्ध भूलेख के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। उसके बाद अपने खेत के अंतर्गत जिला, तहसील और गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर खेत का मालिक का नाम एंटर कर देना है। उसके बाद आप उस खेत से जुडी पूरी जानकारी देख सकते है।

खसरा नंबर से जमीन का रकबा कैसे देखें ?

खसरा नंबर से जमीन का रकबा देखने के लिए राजस्व विभाग की भूलेख वेबसाइट को ओपन करें। फिर अपने जमीन के अंतर्गत जिला, अंचल तथा मौजा का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद जमीन का खसरा नंबर एंटर करदेना है। फिर आपको उस खसरा नंबर के अंतर्गत जमीन का रकबा, जमीन का मालिक का नाम सभी जानकारी देख सकते है।

राजस्थान जमीन का खसरा नंबर कैसे निकाले, इसके पूरी जानकारी हमने यहां स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी राजस्थान के नागरिक अपनी जमीन का खसरा नंबर आसानी से ऑनलाइन अपने मोबाइल द्वारा ही निकाल सकेंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही नई नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बारे में सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !

Laxmi Dewangan

Laxmi Dewangan

हेलो दोस्तों, मेरा नाम Laxmi Dewangan है और मैं सरकारी योजना से सम्बंधित टॉपिक पर आर्टिकल लिखती हूँ। मुझे आम नागरिकों तक सरकार की नई - नई सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुँचाना अच्छा लगता है।

Related Post

राजस्थान नरेगा नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 2025

राजस्थान राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें मोबाइल से

राजस्थान खाद्य सुरक्षा लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें मोबाइल से 2025

मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 2025

Leave a Comment