राजस्थान राजस्व विभाग ने जमाबंदी देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल का शुरूआत किया गया है। जिस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के निवासी अपने जमीन का जमाबंदी नकल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। पहले राजस्थान राजस्व कार्यालय में जमीन की जमाबंदी नकल या नामांतरण नकल या नक्शा निकलवाने के लिए कई महीनों से आवेदन करने पर प्राप्त होता था, और शुल्क का भुगतान करना होता था। यह ऑनलाइन सुविधा बिना किसी शुल्क भुगतान किये किसी भी समय में अपने जमीन से संबंधित दस्तावेज प्राप्त कर सकेंगे।
राजस्थान जमाबंदी निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया मालूम नहीं होने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हमने इस आर्टिकल में राजस्थान जमाबंदी नकल निकालने की ऑनलाइन प्रक्रिया ही बताने वाले है। जिससे आप अपने जमीन का जमाबंदी नकल और नामांतरण नकल डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए शुरू करते है।
इसे भी पढ़िए – Bhu Naksha Rajasthan : राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन देखें
विषय-सूची
राजस्थान जमाबंदी नकल क्या है ?
राजस्थान जमाबंदी नकल का मतलब राजस्थान जमीन की रिकॉर्ड। जमाबंदी नकल को इसलिए जमीन का रिकॉर्ड कह रहे है। क्योंकि, उस जमाबंदी नकल में जमीन की सभी विवरण समाहित होती है। जैसे जमीन मालिक का नाम, जमीन का रकबा, जमीन का प्रकार, जमीन का खसरा नंबर, खाता नंबर, प्लाट संख्या, नामांतरण संख्या इस प्रकार सभी जानकारी दर्ज होता है।
राजस्थान जमीन की जमाबंदी नकल कैसे निकालें ऑनलाइन
1. Apnakhata.rajasthan.gov.in की वेबसाइट ओपन करें
राजस्थान जमाबंदी नकल देखने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान की राजस्व विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना है। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र की सर्च बार में टाइप करके apnakhata.rajasthan.gov.in सर्च करना होगा या दिए गए लिंक को चयन करना होगा।
2. जिला का नाम सेलेक्ट करें
आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको राजस्थान के जिला के नक्शा दिखाई देगा। जिस मैप में से आपको अपने जमीन के अनुसार जिला का सेलेक्ट करना है।

3. तहसील का नाम चुनें
जैसे ही आप जिला का नाम सेलेक्ट करते है फिर अगले पेज में आपको सेलेक्ट किये गए जिला के अंतर्गत तहसील का नाम दिखाई देगा। जिसमें से अपने जमीन के अंतर्गत तहसील का नाम सेलेक्ट करना है।

4. गांव का नाम चुनें
इसके बाद अगले स्टेप में सेलेक्ट किये गए तहसील के अंतर्गत गांव का नाम दिखाई देगा जिस गांव का नाम सेलेक्ट करना है फिर आपको पूछा जायेगा की जमाबंदी नकल दिनांक से देखना या वर्तमान से जिसके लिए दोनों में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करके ok बटन पर क्लिक करदेना है।

5. नाम विकल्प चुनकर नाम एंटर करें
इसके बाद आपको जमाबंदी प्रतिलिपि और नामांतरण प्रतिलिपि का ऑप्शन दिखाई देगा। उस दो ऑप्शन में से आपको जमाबंदी प्रतिलिपि ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपको विकल्प दिए गए ऑप्शन (खाता से, खसरा से, नाम से) में से आपको कोई एक ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है। जैसे कि आप नाम से विकल्प सेलेक्ट करेंगे तब जमीन मालिक का नाम को एंटर करना होगा। फिर ढूंढे बटन को सेलेक्ट करना है।

6. लिस्ट में से नाम सेलेक्ट करें
फिर अगले स्टेप में उस नाम के अंतर्गत पूरा लिस्ट दिखाई देगा। जिसमें से अपना नाम सेलेक्ट करके नीचे दिए गए नकल (सूचनार्थ) बटन पर क्लिक कर देना है। फिर आपको उस नाम के जमीन का पूरा विवरण दिखाई देगा। जिसको देखने के बाद जमाबंदी नकल बटन को क्लिक करदेना है।

7. राजस्थान जमाबंदी नकल देखें
उसके बाद जमाबंदी नकल को प्राप्त करने के लिए दिए गए प्रिंट बटन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद जमाबंदी नकल प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते है। जिसको स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकलवाकर आवश्यक कार्यों में उपयोग कर सकते है।

इसे भी पढ़िए – जमीन का नामांतरण पंजी कैसे निकालें घर बैठे 2 मिनट में
सारांश (Summary) :
राजस्थान जमाबंदी नकल निकालने के लिए सबसे पहले अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिस वेबसाइट में जमीन से जुड़ी जिला, तहसील, गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर जमाबंदी प्रतिलिपि ऑप्शन सेलेक्ट करके जमीन का खसरा नंबर या खाता नंबर या जमीन का मालिक का नाम एंटर करके खोजें बटन को सेलेक्ट करना है। उसके बाद एंटर किए गए नाम के अनुसार जमाबंदी नकल देख सकते है।
राजस्थान जमाबंदी नकल से संबंधित प्रश्न (FAQs)
राजस्थान जमाबंदी नकल डाउनलोड कैसे करें?
राजस्थान जमाबंदी नकल डाउनलोड करने के लिए राजस्थान अपना खाता वेबसाइट ओपन करना है फिर जमीन के एड्रेस के अनुसार जिला, तहसील, गांव का नाम सेलेक्ट करना है। फिर जमीन का भू स्वामी का नाम दर्ज करके जमाबंदी नकल देख सकते है जिसको प्रिंट बटन से डाउनलोड कर सकते है फिर csc सेंटर से प्रिंट आउट निकलवा सकते है।
फोन पर जमीन का जमाबंदी कैसे निकाले?
फोन पर जमीन का जमाबंदी निकालने के लिए अपने फोन पर गूगल ब्राउजर के सहायता से राज्य का भूलेख वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसके बाद अपना खाता ऑप्शन सेलेक्ट करके जमीन का जिला, तहसील, गांव का नाम सेलेक्ट करना है। उसके बाद जमीन मालिक का नाम या खसरा संख्या एंटर करना होगा। जिसके माध्यम से जमीन का जमाबंदी देख सकते है।
यदि नाम से जमाबंदी नकल नहीं मिले तो क्या करें?
यदि नाम से जमाबंदी नकल न मिले तो सेलेक्ट किये गए जिला, तहसील, तथा गांव का नाम को चेक करें, कहीं जमीन का एड्रेस गलत सेलेक्ट थोड़ी किये है। गलत जानकारी दर्ज करने पर भी नाम मैच नहीं आएगा। जिसमें आपको record not found दिखाई देगा। या अपने जमीन के खसरा नंबर या खाता नंबर के माध्यम से भी जमाबंदी नकल प्राप्त कर सकते है।
राजस्थान जमाबंदी नकल कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी हमने विस्तार से स्टेप में बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी राजस्थान निवासी अपने जमीन का जमाबंदी नकल घर बैठे मोबाइल द्वारा आसानी से निकाल सकेंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करके सर्च कीजिए – my Sarkari Yojana धन्यवाद !