Pradhan Mantri Matru Vandan Yojana : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंर्तगत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भारत सरकार द्वारा धन राशि प्रदान किया जाता है। जिससे महिलाओं को उचित पौष्टिक आहार प्राप्त हो सकें, ताकि गर्भवती महिलाओं को स्वास्थय में सुधार आ सके एवं कुपोषण के प्रभाव से बचाया जा सकें। इस योजना के द्वारा लाभार्थी को किस्तों में राशि का भुगतान किया जायेगा।
यदि आप भारतीय है और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है। तो आपको प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंर्तगत आवेदन करना होगा। लेकिन बहुत से लोगो प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन कैसे किया जाता है इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इस योजना के लाभ से वंचित रह जाते है इसलिए प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करें इसकी जानकारी स्टेप में बाटने जा रहे है।
इसे भी पढ़िए – Mukhyamantri Kaushal Samvardhana Yojna 2024 : युवाओं को दिया जायेगा रोजगार, तुरंत जाने इसका लाभ, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
विषय-सूची
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना क्या है
भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का शुरुआत किया गया है। जिसके अंर्तगत देश के गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को DBT के माध्यम से 5000 रुपये की सहायता राशि का प्रदान की जाएगी। जिससे महिलाओं में कुपोषण से होने वाले समस्या से बचाया जा सकें।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को सहायता राशि 3 किस्तों में प्रदान करती है। पहला क़िस्त 1000 रूपये गर्भावस्था के समय पंजीकरण कराने पर, दूसरा क़िस्त 2000 रुपये 6 महीने के गर्भवस्था के बाद कम से कम 1 प्रसव पूर्व जांच कराने पर, तीसरी क़िस्त 2000 बच्चे का जन्म पंजीकृत हो जाता है और बच्चे को BCG, DPT, हेपॅटाइपीस B सहित पहले चक्र का टिका शुरू होने पर।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmmvy.wcd.gov.in में जाना होगा।
- उसके बाद होमपेज में Ctizan Login ऑप्शन दिखाई देगा, जिस ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा।
- उसके बाद अपना राज्य और जिला का नाम चयन करना होगा। उसके बाद Area सेलेक्ट करना होगा। उसके बाद ब्लॉक् गांव Relationship With Beneficiary चयन करना होगा। उसके बाद Create Accaunt पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आ जायेगा। फिर OTP वेरिफाई करना होगा। फिर कैप्चा टाइप करके VALIDATE पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपका मोबाइल नंबर सत्यापन हो जायेगा।
- उसके बाद Data Entry पर क्लिक करना है। उसके बाद Beneficiary Ragitretion ऑप्शन का चयन करना होगा।
- उसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा, जिसमे आपको पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करना होगा। जैसे – आधार के अनुसार नाम, पता, उम्र , वर्तमान पता, खाता विवरण टाइप करना होगा । उसके बाद फॉर्म को सबमिट करना है।
इस प्रकार आपका इस प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। जिसमें आपका आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद संबंधित विभाग द्वारा जाँच करने के बाद अप्रूव किया जायेगा। जिसके बाद किस्तों में लाभ प्राप्त कर सकते है।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन के लिए क्या – क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी इसकी जानकारी नीचे बताया गया है –
- गर्भवती महिला का आधार कार्ड।
- आवेदिका के पति का आधार कार्ड।
- मातृ शिशु आधार कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- जातिप्रमाण पत्र।
- आवेदिका का स्वयं का बैंक पासबुक खाता।
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
- टीकाकरण कार्ड।
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लिए पात्रता
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के लिए पात्रता क्या -क्या होंगे इसकी सूची यहाँ देख सकते है –
- आवेदिका महिला भारतीय होना चाहिए।
- मंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ ऐसे परिवार को प्राप्त होगा जिनका वार्षिक आय 8 लाख से कम होगा।
- यदि आवेदिका के पास मनरेगा जॉब कार्ड होंगे तभी पात्र माना जायेगा।
- यदि किसान सम्मान निधि में /किसानी कार्ड है तो पात्र होंगे
- E -Shram Card तो आप इस योजना के लिए पात्र होंगे।
- BPL राशन कार्ड है तो आप पात्र होंगे।
सारांश (summary)
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा उसके बाद मोबाइल नंबर वेरिफाई करना होगा। उसके बाद Relationship With Beneficiary का चयन करना होगा और Create Accaunt पर क्लिक करना होगा। उसके बाद ओटीपी वेरिफाई करने के बाद Beneficiary Ragitretion का चयन करना है. आवेदन फॉर्म प्राप्त हो जायेगा जिसमे पूछे गए जानकारी को दर्ज करना होगा फिर फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इसे भी पढ़िए – Vidhwa Pension Yojana : केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली विधवा पेंशन के लिए आवेदन कैसे करें
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना से संबधित प्रश्न (FAQ)
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का उम्र कितना होना चाहिए ?
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का उम्र कम से कम 19 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए और महिला गर्भवती या स्तनपान कराने वाली होना चाहिए।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन कहाँ से करना होगा ?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आगनबाड़ी केंद्र या महिला बाल विकास विभाग जाकर आवेदन कर सकते है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ कैसे लें सकते है ?
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ गर्भवती महिलाओ और स्तनपान कराने वाली महिलाओ को इसका लाभ दिया जाता है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में आवेदन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी हमने यहां बताया है जिससे अब प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन कर पाएंगे। अगर किसी को भी प्रधान मंत्री मातृ वंदन योजना से संबंधित किसी प्रकार से कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। एसे ही योजनाओं से संबंधित नई -नई जानकारी पाने के लिए सबसे पहले गुगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिए। mysarkariyojana धन्यवाद !