PM Vishwakarma Yojana Status Check : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत निम्न 18 प्रकार के ट्रेंड शामिल है। जिसमें आवेदक अलग-अलग ट्रेंड में आवेदन किए हुए हैं। लेकिन किस ट्रेंड में आवेदन हुआ है ? जिसकी आवेदन प्रक्रिया कहाँ तक पहुंचा है इन सभी की जानकारी के लिए स्टेटस चेक करना जरूरी हो जाता है, जिसे चेक करवाने के लिए csc सेंटर में जाना होता था। जो की अब csc सेंटर जाकर लाइन लगाना नहीं पड़ेगा और न ही पैसा खर्चे करने पड़ेंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना की स्टेटस चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट और एप्लीकेशन उपलब्ध कराया है। जिस वेबसाइट का नाम pmvishwakarma.gov.in है और एप्लीकेशन का नाम PM Vishwakarma App है। यदि आपको वेबसाइट से स्टेटस चेक करना है तो गूगल में सर्च करना होगा, और एप्लीकेशन से स्टेटस चेक करना है तो प्ले स्टोर में जाकर ऐप्प्स install करना होगा। आप अपने सुविधा के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन स्टेटस चेक करके आवेदक की पूरी जानकारी देख सकते है।
पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना स्टेटस कैसे चेक करें ऑनलाइन
1. pmvishwakarma.gov.in वेबसाइट ओपन करें
पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। जिसके लिए आपको गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में pmvishwakarma.gov.in टाइप करके सर्च करना है। यदि एप्लीकेशन install करना है तो प्ले स्टोर में जाकर pm Vishwakarma app इंस्टॉल करना होगा।
2. Login मेनू को सेलेक्ट करें
पीएम विश्वकर्मा योजना अधिकारिक वेबसाइट / एप्लीकेशन ओपन होने के बाद मेनू बार में दिए गए Login के ऑप्शन को चयन करना होगा। इसके बाद applicant/ beneficiary login ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
3. मोबाइल नंबर एंटर करें
जैसे ही आप एप्लीकेंट / बेनिफिशियरी लॉगिन ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं, फिर उसके बाद आपके सामने Login वाले विंडो ओपन हो जाएगा। जिसमें आवेदन के समय दिए गए मोबाइल नंबर एंटर करना है। फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरकर Login बटन पर क्लिक कर देना है।
4. ओटीपी (otp) एंटर करें
जैसे ही आप मोबाइल नंबर एंटर करेंगे, उसके बाद आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी प्राप्त होगा। जिस ओटीपी (otp) नंबर को प्राप्त हुई विंडो में एंटर करना है। फिर Login बटन को सेलेक्ट करना है।
5. पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन की स्थिति / स्टेटस देखे
जैसे ही आप मोबाइल नंबर में प्राप्त हुई otp एंटर करते है, फिर आपके सामने पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत किये गए Applicant Name (आवेदक का नाम), Application Status (आवेदन की स्थिति), Application submitted date (आवेदन करने की तिथि), और Application No. (आवेदन क्रमांक) सभी जानकारी आसानी से देख सकते है। जैसे की हमने नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया हुआ है।
सारांश (Summary):
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन के स्थिति या स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसमें login मेनू सेलेक्ट करके एप्लीकेंट / बेनिफिशियरी लॉगिन का विकल्प चयन करना है। इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करना होगा, फिर उस मोबाइल नंबर में otp प्राप्त होगा। जिस ओटीपी को एंटर कर देना है। फिर आप इस योजना के अंतर्गत आवेदक का स्टेटस पूरी विस्तार से देख पाएंगे।
इसे पढ़े – पीएम विश्वकर्मा योजना से 15000 रुपये की टूलकिट ई वाउचर कैसे प्राप्त करें
पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस से संबंधित प्रश्न (FAQ)
पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना नाम कैसे देखें?
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अपना नाम देखने के लिए अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। जिसमें अपने मोबाइल नंबर लॉगिन करके प्राप्त हुई ओटीपी को भरना है। इसके बाद आप अपने नाम आसानी से देख सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन कहां तक पहुंचा है, कैसे चेक करें?
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के बाद कहां तक पहुंचे हैं, इसकी जानकारी के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना की वेब पोर्टल में जाना है। फिर मोबाइल नंबर लॉगिन करने के बाद otp दर्ज करना है। उसके बाद आप आवेदन कहां तक पहुंचा यह आसानी से देख सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन स्टेटस नहीं मिलने पर क्या करें?
पीएम विश्वकर्मा योजना के स्टेटस नहीं मिलने पर योजना के आधिकारिक वेबसाइट में एंटर किए हुए मोबाइल नंबर के जांच करना होगा। या इंटरनेट की समस्या से भी लोडिंग ले सकता है। इसलिए कुछ समय बाद फिर से चेक करना होगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना में अपना स्टेटस कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी हमने यहां विस्तार से स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना लाभार्थी घर बैठे ही आवेदन करने के बाद स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। यदि आपको इस योजना से जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बार में सर्च करें – my Sarkari Yojana धन्यवाद !