PM Svanidhi Yojana : केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत कोई भी गरीब लोगो की छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए किया गया है। जिस पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करके 50,000 रुपये की लोन प्राप्त कर सकते है और अपने खुद के रोजगार कार्य शुरू कर सकते है। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत तीन प्रकार के लोन दिए जाते है, जिसका ब्याज बहुत ही कम है। जिससे गरीब एवं कमजोर वर्ग के परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध होगा।
यदि आपको कोई रोजगार शुरू करनी है या अपना बिजनेस को आगे बढ़ाना है तो उसके लिए आपको इस PM Svanidhi Yojana के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा। लेकिन इसके लिए आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करना है और आवेदन हेतु क्या क्या दस्तावेज की जरुरत होगी। इन सभी की जानकारी होना जरुरी है। क्योंकि बिना जानकारी के आप आवेदन करने से वंचित हो सकते है। इसकी जानकारी कई लोगो को नहीं होने के वजह से लाभ नहीं ले पाते। इसलिए यह जानकारी उनके लिए दी है।
विषय-सूची
PM Svanidhi Yojana आवेदन फॉर्म कैसे भरे ऑनलाइन
- पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है जिसके लिए गूगल के सर्च बार में टाइप करके pmsvanidhi.mohua.gov.in सर्च करें या दिए गए लिंक को चयन करें।
- पीएम स्वनिधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में Login ऑप्शन सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप login ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, उसके बाद आपको applicant वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको एक विंडो बॉक्स प्राप्त होगा, उसमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है उसके बाद नीचे दिए कैप्चा कोड दर्ज करना है। फिर Send otp बटन को सेलेक्ट करदेना है।
- जैसे ही आप send otp बटन को सेलेक्ट करते है उसके बाद एंटर किये गए मोबाइल नंबर पर otp की संख्या प्राप्त होगा उस otp संख्या को एंटर करना है।
- इसके बाद आधार कार्ड है या नहीं पूछने पर yes ऑप्शन को सेलेक्ट करें, फिर योजना के अंतर्गत पात्रता के अंतर्गत श्रेणी का चयन करें और सर्वेक्षण संदर्भ संख्या (एसआरएन) दर्ज करें, SRN संख्या आपके पास नहीं होने पर अपने राज्य और जिला का नाम सेलेक्ट करके प्राप्त कर सकते है।
- जैसे ही आप SRN नंबर एंटर करते है, फिर आपको आधार कार्ड के अंतर्गत पर्सनल जानकारी मौजूद हो जायेगा। बाकी पूछे हुए जानकारी जैसे बैंक से जुड़ी जानकारी, व्यवसाय से जुड़ी जानकारी को एंटर करना है।
- पीएम स्वनिधि योजना आवेदन फॉर्म भरने के बाद योजना के अंतर्गत निर्धारित दस्तावेज फाइल को अपलोड करना है।
- पीएम स्वनिधि योजना आवेदन फॉर्म के भरने के बाद दस्तावेज फाइल अपलोड करने के बाद सबमिट ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
PM Svanidhi Yojana आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी, इसकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं
- आवेदक का आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- बैंक खाता पास बुक की फोटो कॉपी।
- स्थानीय नगरी निकाय द्वारा जारी किए गए SRN नंबर।
- आय प्रमाण पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
- आवेदक का रंगीन पासपोर्ट फोटो।
सारांश (Summary):
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। उसके बाद मोबाइल नंबर एंटर करके login करना है। फिर आधार कार्ड सत्यापन को पूरा करना है, फिर आवेदन फार्म में पूछी हुई सभी जानकारी दर्ज करना है। उसके बाद दस्तावेज फाइल अपलोड कर सबमिट करदेना है।
इसे पढ़े – BPL Ration Card : अब इन लोगो का नाम बीपीएल राशन कार्ड से हटाया जायेगा
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन से संबंधित प्रश्न (FAQs)
पीएम स्वनिधि स्कीम क्या है?
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का मतलब सड़क किनारे या रेल की पटरी में छोटे व्यवसाय करने वाले को कम ब्याज में बिना गारंटी के लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
पीएम स्वनिधि योजना में लोन अप्लाई कैसे करें?
पीएम स्वनिधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है। फिर मोबाइल नंबर एंटर कर लॉगिन करना है। उसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर दस्तावेज सबमिट करना है। उसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
पीएम स्वनिधि योजना का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
पीएम स्वनिधि योजना का आधिकारिक वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in है। जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर लोन के लिए घर बैठे ही अप्लाई कर सकते हैं।
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन फॉर्म कैसे भरें इसकी पूरी प्रक्रिया बताया हुआ है। इसके माध्यम से अब कोई भी रेहड़ी पटरी वाले अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए इस योजना के अंतर्गत लोन प्राप्त कर सकते है या खुद के व्यवसाय शुरू कर सकते है। इस योजना से जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बता सकते है। ऐसे ही जानकारी पाने के लिए गूगल ब्राउसर के सर्च बार में टाइप कर सर्च कीजिये – my Sarkari Yojana धन्यवाद !