पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत छोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए दिए जाने वाले ऋण राशि में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण ने बजट की घोषणा में दुगुनी किया गया है। जो कि पहले इस पीएम मुद्रा लोन योजना से 10 लाख रुपये की लोन प्राप्त होता था, जिसे बढ़ाकर अब 20 लाख कर गया है। जिस 20 लाख रुपये की लोन कम ब्याज पर उपलब्ध होगा और समय पर चुकाने से ब्याज दर में छूट मिलेगा।
यदि आप अपने बिजनेस या कारोबार को आगे बढ़ाना चाहते है तो पीएम मुद्रा लोन योजना में अप्लाई करके 20 लाख रुपये की लोन प्राप्त कर सकते है। जिसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक पोर्टल में जाना होगा। लेकिन इस पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन कैसे लेना है, और क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी। जिसकी जानकारी कई लोगो को नहीं होती, जिसके वजह से लाभ लेने से वंचित हो जाते है। इसलिए इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दिया हुआ है।
इसे पढ़े – पीएम विश्वकर्मा से लोन कैसे प्राप्त करें
विषय-सूची
पीएम मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य क्या है?
पीएम मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य कोई भी बेरोजगार व्यक्ति को अपने खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए ऋण राशि प्रदान करना है या कोई छोटे बिजनेस को आगे बढ़ाने के इसलिए कम ब्याज पर लोन देना है।
पीएम मुद्रा लोन योजना से 20 लाख रुपये का लोन कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन
- पीएम मुद्रा लोन योजना से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना होगा। जिसके लिए गूगल ब्राउज़र के सर्च बार में पीएम मुद्रा लोन योजना टाइप करें या दिए गए लिंक का चयन करें। www.mudra.org.in
- पीएम मुद्रा लोन योजना की अधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में आपको नीचे की ओर दिए गए लोन के तीन प्रकार (शिशु, किशोर ओर तरुण) में से कोई एक प्रकार को सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का ऑप्शन प्राप्त होगा। जिसमें से आप डाउनलोड बटन सेलेक्ट करके एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फिर उस एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।
- जैसे ही आप लोन प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेंगे, उसके बाद उस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे हुए व्यवसाय से जुड़ी जानकारी, बैंक से जुड़ी जानकारी, व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना है।
- इसके बाद उस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ इस पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत निर्धारित दस्तावेज फ़ाइल अटैच कर देना है।
- पीएम मुद्रा लोन योजना से संबंधित बैंक में जाकर आवेदन फार्म के साथ जुड़ी दस्तावेज को जमा कर देना है।
- इस प्रकार पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आपका आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद बैंक द्वारा जमा किए गए आपके दस्तावेज की जांच करने के बाद आपका 20 लाख रूपये तक की लोन प्राप्त हो जाएगा।
पीएम मुद्रा लोन योजना प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत 20 लाख रूपये तक की लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी। इसकी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं
- आवेदक का आधार कार्ड।
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- निवास प्रमाण पत्र।
- आय प्रमाण पत्र।
- बैंक का पासबुक की फोटोकॉपी।
- मोबाइल नंबर।
- व्यवसाय का लाइसेंस
सारांश (Summary)
पीएम मुद्रा लोन योजना से 20 लाख रुपए की लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। उसके बाद उस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी हुई सभी जानकारी इंटर करना है उसके बाद योजना में निर्धारित दस्तावेज अटैच करके अपने पासबुक से संबंधित बैंक में जाकर जमा कर देना है।
पीएम मुद्रा लोन योजना आवेदन से संबंधित प्रश्न (FAQs)
2024 में पीएम न्यू लोन स्कीम क्या है?
2024 में पीएम न्यू लोन स्कीम पीएम मुद्रा लोन है। जिस योजना के अंतर्गत होने वाले लोगों को तीन भागों में विभाजित किया गया है। 50,000 से 20 लाख रूपये तक की लोन प्राप्त कर सकते है।
मुद्रा लोन कौन ले सकता है?
पीएम मुद्रा लोन योजना का लाभ कोई भी छोटे व्यवसाय करने वाले ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोग अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए ले सकते है।
मोबाइल से मुद्रा लोन कैसे लें?
मोबाइल से मुद्रा लोन लेने के लिए पीएम मुद्र लोन योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है।आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है, उसके बाद उस फॉर्म को प्रिंट आउट कर निकलवा कर आवेदन फॉर्म में पूछे हुए सभी जानकारी दर्ज करना है और दस्तावेज अटैच कर बैंक में जमा कर देना है।
पीएम मुद्रा लोन योजना से 20 लाख रूपये तक की लोन कैसे प्राप्त करें, इसकी पूरी जानकारी हमने स्टेप बाय स्टेप बताया हुआ है। जिसके माध्यम से अब कोई भी मुद्रा लोन योजना से अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकेंगे। यदि इससे जुड़ी अन्य कोई सवाल आपके मन में आए तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। ऐसे ही जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल सर्च बार में टाइप कर सर्च कीजिए my Sarkari Yojana धन्यवाद !